Chief Minister, MP Profile picture
Official Administrative Handle of Chief Minister Office, Government of Madhya Pradesh.

Jan 14, 2022, 8 tweets

मुख्यमंत्री श्री @ChouhanShivraj द्वारा कुशाभाऊ ठाकरे हॉल, भोपाल में "मध्यप्रदेश सुशासन एवं डेवलपमेंट रिपोर्ट" और "सुशासन डायजेस्ट" पत्रिका का विमोचन

@UNinIndia @ShombiSharp @AIGGPA @Vinay1011 twitter.com/i/broadcasts/1…

मुख्यमंत्री श्री @ChouhanShivraj ने दीप प्रज्ज्वलन कर "मध्यप्रदेश सुशासन एवं विकास" प्रतिवेदन तथा "सुशासन डायजेस्ट" पत्रिका के विमोचन कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

मुख्यमंत्री श्री @ChouhanShivraj ने "मध्यप्रदेश सुशासन एवं विकास" प्रतिवेदन तथा "सुशासन डायजेस्ट" पत्रिका का विमोचन किया।

मध्यप्रदेश इस कोशिश में है कि विकास और जनकल्याण की योजनाओं को हम जनता को कैसे जोड़कर रखें? मध्यप्रदेश में हमने पंचायत का कॉन्सेप्ट प्रारंभ किया। इन्हीं पंचायतों में हमने जनता से पूछा कि क्या करें: CM

महिला पंचायत के बीच से यह आवाज आई कि जब तक बेटी को बोझ से वरदान नहीं बनाएंगे, तब तक बेटी को लोग आने नहीं देंगे ।उसी सोच में से 'लाड़ली लक्ष्मी योजना' निकली। मुझे कहते हुए गर्व है कि सेक्स रेशियो अब परिवर्तित हो रहा है। बेटियां जन्म ले रही हैं और बेटों की बराबरी से चल रही हैं: CM

गोस्वामी तुलसीदास जी ने रामायण में एक चौपाई कही है 'दैहिक दैविक भौतिक तापा। राम राज नहिं काहुहि ब्यापा'। रामराज्य मतलब गुड गवर्नेंस। शरीर का कोई कष्ट न हो, टेक्नोलॉजी का विकास और न्यूनतम आवश्यकताएं जो हम सब पूरी कर सकें: CM

मेरा मानना है कि गुड गवर्नेंस वह है, जिससे दूसरों का भला हो और किसी को तकलीफ न हो: CM

सुशासन का एक आयाम है कि योजनाओं का लाभ ठीक समय पर देना, बिना परेशानी देना, बिना लिए-दिए देना, टेक्नोलॉजी के उचित इस्तेमाल के साथ देना। मुझे कहते हुए गर्व है कि हमारे प्रधानमंत्री श्री @narendramodi विजनरी लीडर हैं। उनके इनीशिएटिव्स से देश हर दिशा में आगे बढ़ रहा है: CM

Share this Scrolly Tale with your friends.

A Scrolly Tale is a new way to read Twitter threads with a more visually immersive experience.
Discover more beautiful Scrolly Tales like this.

Keep scrolling