मुख्यमंत्री श्री @ChouhanShivraj द्वारा तहसील लटेरी, जिला विदिशा में ओला वृष्टि प्रभावित क्षेत्रों का अवलोकन एवं किसानों से चर्चा twitter.com/i/broadcasts/1…
आज दुख की घड़ी में आप सभी के बीच आया हूं। अभी मैंने धनिया, चना, गेहूं के खेत देखे। ऐसा लग रहा है कि धनिया हार्वेस्टर से काटकर कोई ले गया हो। धनिया साफ हो गई, चना नहीं बचा, सरसों का भारी नुकसान हुआ है और गेहूं भी पूरी तरह से समाप्त हो गया है।
मेरे किसान भाई अपने खेत में अटूट मेहनत करते हैं। दिन को दिन नहीं देखते, रात को रात नहीं देखते। रात-रात भर खेतों में खड़े रहते हैं। पानी से नहीं पसीने से अपने खेतों को किसान सींचते हैं। फसल नहीं टूटी किसानों की जिंदगी टूट गई : CM
मेरे किसान भाइयों चिंता मत करना तुम्हारा मुख्यमंत्री तुम्हारे साथ है।मैं ऐसे संकट में किसानों को नहीं छोड़ सकता।नुकसान हुआ है तकलीफ स्वाभाविक है। लेकिन साल हारा है जिंदगी नहीं हारना है। संकट की इस घड़ी से मैं पार निकालकर ले जाऊंगा: CM
#मामा_जी_साथ_तो_चिंता_की_क्या_बात
जिनका 50% से अधिक नुकसान हुआ है उनको 30 हजार रुपये प्रति हेक्टेयर की दर से राहत राशि प्रदान दी जाएगी। फसल बीमा के तहत हमने तय किया है कि जो नुकसान हुआ उसका 25% पहले एडवांस देना पड़ेगा। बाद में पूरा क्लेम बनने के बाद 75 प्रतिशत राशि दी जाएगी: CM
अगर किसी किसान ने लोन लिया होगा तो ऋण वसूली को स्थगित कर अल्पकालीन ऋण को मध्यमकालीन ऋण में बदल दिया जायेगा और कर्ज का एक साल का ब्याज भी हम भरवायेंगे : CM
मेरे सभी किसान भाइयों-बहनों से मेरा कहना है कि कष्ट और परेशानी से निकालकर ले जाने मैं यहां आया हूं। मैं पूरे मध्यप्रदेश के किसान भाइयों से कह रहा हूं कि चिंतित परेशान होने की आवश्यक नहीं है। राहत सबको प्रदान की जाएगी : CM
मेरी आपसे अपील है कि कोरोना से बचाव के लिए मास्क जरूर लगाएं। टीकाकरण से छूटे व्यक्ति टीकाकरण अवश्य कराएं। 60 वर्ष से ऊपर आयु के बुजुर्ग के लिए बूस्टर डोज भी लग रहे हैं। 15 से 18 वर्ष आयु वर्ग के बच्चों का भी टीकाकरण जारी है : CM
सर्वे की पूरी लिस्ट प्रभावित गांव के पंचायत भवन में चिपकाई जाएगी। अगर किसी को कोई आपत्ति है तो वह तुरंत बता दे। मैं दोबारा सर्वे करवा दूंगा। जिसका नुकसान हुआ है ऐसा कोई किसान नहीं छूटेगा। मेरी माताओं-बहनों, आंखों में आसू लाने की जरूरत नहीं है : CM
गेहूं, सरसों, चना और मसूर की फसल जहां 50% से अधिक खराब हुई है वहां ₹30 हजार प्रति हेक्टेयर के हिसाब से राशि दी जाएगी : CM
ग्राम काली पीठ में राशन से संबंधित शिकायत प्राप्त हुई है। मैं फिर कह रहा हूं कि गरीब का राशन अगर किसी ने खाया है उसे किसी भी कीमत पर नहीं छोड़ूंगा, सबको जेल भिजवाऊंगा।
मैं जिला आपूर्ति अधिकारी और फूड इंस्पेक्टर को तुरंत प्रभाव से सस्पेंड करता हूं : CM
Share this Scrolly Tale with your friends.
A Scrolly Tale is a new way to read Twitter threads with a more visually immersive experience.
Discover more beautiful Scrolly Tales like this.