Abhishek Gupta Profile picture
Consultant & Senior IT Expert @ KkITes, Knowledge & IT Enabled Services. Views are personal.

Feb 26, 2022, 8 tweets

"कलम तलवार से अधिक शक्तिशाली होती है"
लेकिन "कार्य शब्दों से ज्यादा जोर से बोलते हैं"।

क्रियान्वन बिना कलम से लिखे शब्द किसी मसालेदार व्यंजन में शब्दों का तड़का लगे वो "सब्जबाग पकवान" हैं, जिन्हे पकाया तो गया पर खाने को परोसे बिना सड़ने के लिए छोड़ दिया गया।
Video Part 1/3
#IT

सुप्रीम कोर्ट के 30-Dec-1996 के फैसले के कारण आगरा के कई उद्योगों को TTZ (ताज ट्रेपेज़ियम ज़ोन) मानदंडों के अनुसार स्थानांतरित या बंद कर दिया गया था।
नई दूरसंचार एवं आईटी (सूचना प्रोद्योगिकी) नीति 1999 के अनुसार #AgraITCity के लिए पहला नाम प्रस्तावित करा गया था।
Video Part 2/3

1998 में रखी गई #AgraITPark की नींव व 2001 में MoU (समझौता ज्ञापन) हुआ था पर निर्माणकार्य 2015 में MoU के बाद शुरू करा गया जो MoU के अनुसार 2017 तक पूरा जो जाना चाहिए था पर 24 साल बाद Feb-2022 तक भी आईटी पार्क नहीं बना।
21 वर्षों में तो आगरा का ताजमहल भी बन गया था।
Video Part 3/3

वर्ष 2009 में आगरा को आईटी क्षेत्र में जागरूक बनाने के उद्देश्य से मैंने #AgraUserGroup की स्थापना करी।
आगरा से बाहर 10 साल पढ़ने और Senior IT Expert के तौर पर कार्यरत रहने के बाद 2011 में #AgraITHub बनाने के उद्देश्य से मैं आगरा लौट कर आया और आप सबके सहयोग से प्रयासरत हूँ।
@GWR

14 साल से प्रयासरत रहते हुए अब मुझे लगता है आगरा को "24 साल से विलंबित (stalled)" #AgraITPark project को Guinness Book of World Records में इस record के लिए दर्ज करवा ही लेना चाहिए।

मैंने @GWR के एक ट्वीट का reply कर यह प्रस्ताव रखा है।

आगे आगरा की नियति।

@threadreaderapp please unroll.

Share this Scrolly Tale with your friends.

A Scrolly Tale is a new way to read Twitter threads with a more visually immersive experience.
Discover more beautiful Scrolly Tales like this.

Keep scrolling