OSINTवा Profile picture
Open Source Intelligence Analysis.

May 13, 2022, 7 tweets

CJ Werleman नाम का ये गोरा लगातार भारत में फेक न्यूज फैलाता आ रहा है।

अभी हाल ही में हमने इसके 2 उदाहरण देखे कि कैसे हिन्दू व्यक्ति की हत्या को हिन्दुओं द्वारा हत्या बताया और कैसे एक नाबालिग लड़की से छेड़छाड़ के आरोपी की वीडियो म्यूट कर मजहब के नाम पर प्रताड़ित दिखाया।

रिसर्च:

ऐसा पहली बार नहीं है कि ये आदमी भारत के खिलाफ फेक न्यूज फैला रहा हो या भारत में साम्प्रदायिकता को भड़का रहा हो। ये आदमी कितनी फेक न्यूज फैला चुका है, ये कोलाज उसकी एक बानगी मात्र है।

(2/7)

आम सोशल मीडिया यूजर्स के इसके झूठ को पकड़ने पर ट्विटर को, सरकार को कई बार रिपोर्ट की गयीं हैं लेकिन न ट्विटर ने, न सरकार ने अब तक इस व्यक्ति पर कोई एक्शन लिया है।

(3/7)

ये आदमी कोई सामान्य फेक न्यूज पैडलर होता तो इस बात को परे रखा भी जा सकता था, लेकिन ये आदमी यूँ ही अचानक से भारत के सोशल मीडिया स्पेस में नहीं आया है।

भारत पर इस आदमी का पहला ट्वीट 2016 में बुरहान वानी के एनकाउंटर के बाद आया था।

(4/7)

थोड़े ही दिनों में ये Werleman एक ही एजेंडा के साथ लगातार फेक न्यूज़ फ़ैलाने लगा। और वो एजेंडा था, हिन्दुओं के खिलाफ माहौल बनाना और भारत में #Islamophobia साबित करना।

इसके लिए यह जल्द ही पाकिस्तानी फ्रंट Justice For All और उसके साथी IAMC के साथ बतौर एक्सपर्ट नजर आने लगा।

(5/7)

Werleman सिर्फ फेक न्यूज फैला रहा होता तो भी कोई बात नहीं थी, लेकिन यह पिछले साल से भारत के आर्थिक, सामाजिक बहिष्कार का अजेंडा फैलाने में भी सक्रिय हो गया है।

(6/7)

कमाल की बात ये भी है कि भारत में फैक्ट चेकिंग का तथाकथित दम भरने वाले जो रिवर्स इमेज सर्च करके रशिया तक की फेक न्यूज ढूंढते हैं, उन्होंने भी इसके सिर्फ एक ही फेक न्यूज पर रिपोर्ट की लेकिन बाकी बीसियों फेक न्यूज पर कभी कोई रिपोर्ट नहीं की।

(7/7)

Share this Scrolly Tale with your friends.

A Scrolly Tale is a new way to read Twitter threads with a more visually immersive experience.
Discover more beautiful Scrolly Tales like this.

Keep scrolling