संदीप देव #SandeepDeo Profile picture
Bestseller Author| Awarded by Sahitya Akademi| Journalist from 2 decades| Editor @IndiaSpeaksISD | Chairman https://t.co/3MMnNz0mji | RP are not endorsements.

Jun 25, 2022, 5 tweets

१) सच की मार बड़ी बेआवाज होती है साहब!

एक पत्रकार के रूप में फिर मुझे कल और आज संतुष्टि मिली।

कल सुप्रीम कोर्ट द्वारा @narendramodi जी को क्लीन चिट देने के बाद आज गुजरात ATS ने आर. तीस्ता सीतलवाड़ और आर.बी.श्रीकुमार, दोनों को गिरफ्तार किया।

२) इन दोनों सहित पूरे गिरोह को मैंने 2013 में 'साजिश की कहानी-तथ्यों की जुबानी' में जिन सबूतों के साथ एक्सपोज किया था, उन सबूतों पर सुप्रीम कोर्ट ने जबरदस्त टिप्पणी की है।

मैं हमेशा एक पत्रकार के नाते सच की राह पर चलने का प्रयास करता रहा। कभी उनको बुरा लगा, कभी इनको बुरा लगा

३) , लेकिन मेरी सच के साथ खड़े रहने की जिद कभी नहीं बदली'! इस पुस्तक को लिखने के लिए नौकरी छोड़नी पड़ी, पुस्तक छपवाने के लिए धर्मपत्नी के आभूषण बेचने पड़े और बाद में बड़े संपादकों ने मुझे नौकरी देने से मना कर दिया कि तुमने मोदी पर पुस्तक लिखी, अब तुम्हारा करियर खत्म!

४) आज वो संपादक नरेंद्र मोदी जी की खुद चापलूसी कर रहे हैं, अखबार, टीवी और यूट्यूब पर। हंसी आती है इनको देखकर!

उन संपादकों से कहना चाहता हूं, सच की मार बेअवाज होती है साहब!

नोट:-

1) मेरी पुस्तक का कवर।

२) गिरफ्तार तीस्ता को एक्सपोज करता अध्याय।

५) ३) गिरफ्तार आर.बी.श्रीकुमार को एक्सपोज करता अध्याय।

४) मेरी पुस्तक में लगा वह सादा दस्तावेज जिस पर जाकिया का हस्ताक्षर तीस्ता ने फर्जी तरीके से करवाया, और जिस पर कल सुप्रीम कोर्ट ने कहा, 'अपने फायदे के लिए तीस्ता ने जाकिया का इस्तेमाल किया।'

#sandeepdeo

Share this Scrolly Tale with your friends.

A Scrolly Tale is a new way to read Twitter threads with a more visually immersive experience.
Discover more beautiful Scrolly Tales like this.

Keep scrolling