Arvind Mohan Singh Profile picture
Political Analyst | Bal Swayamsevak | Entrepreneur | Hindu Nationalist | Loves Literature | Foodie

Sep 16, 2022, 7 tweets

भविष्य में भारत का कोई PM न तिलक लगाने से हिचकेगा, न गङ्गा स्नान करने से और न ही कोई मंदिर में स्वयं मुख्य यजमान बन पूजा करने से डरेगा! भारतीय राजनीति में 'वोट कटने का भय' बहुत प्रभावी था,

प्रधानमंत्रीश्री @narendramodi जी ने उस भय को मार दिया #HappyBdayModiji
क्रमश 1/7

जैसे पहले से तय हो, कि देश का प्रधानमंत्री और कुछ भी हो सकता है, बस स्वाभिमानी हिन्दू नहीं हो सकता। अब भविष्य में यह गुलामी नहीं दिखेगी।

प्रधानमंत्री @narendramodi जी ने इस गुलाम मानसिकता को मार दिया है।
#HappyBdayModiJi
क्रमशः 2/7

कुछ वर्ष पूर्व सेक्युलरिज्म की फर्जी धारणा 'वसुधैव कुटुम्बकम' का ध्येय ले कर चलने वाली सनातन धर्मबोध का गला दबा रही थी! स्वयं को हिन्दू कहना पिछड़ेपन का प्रमाण था। सेक्युलरिज्म के आतंक ने बहुत चोट दी भारत को

प्रधानमंत्री @narendramodi जी ने उस आतंक को मार दिया
क्रमशः 3/7

कुछ वर्ष पूर्व तक एक निराशा पसरी थी चहुओर, टूटती परम्पराएं, टूटता विश्वास, क्षीण होती आस्था, टूटते सनातन संस्कार
गौरवशाली इतिहास को अंधविश्वास बता कर आम जन में हीनता का भाव भरने का षड्यंत्र हो रहा था।

प्रधानमंत्री @narendramodi जी ने उस षड्यंत्र को मार दिया है।
क्रमशः 4/7

जाने किस मूर्ख ने बना दिया था यह रिवाज, कि सत्ता में रहने के लिए हर हिन्दू को समय समय पर अधार्मिक और विदेशी आवरण धारण करना ही होगा!
टोपी पहननी ही होगी!
तिलक मिटाना ही होगा!

प्रधानमंत्री @narendramodi जी ने इस रिवाज को मार दिया है!
क्रमशः 5/7
#HappyBdayModiji

नई हवा चल रही है, पसरी है हर ओर एक पवित्र गन्ध, एक अद्भुत उल्लास है राष्ट्र के हृदय में, प्रकृति मुस्कुरा रही है जैसे!

मां गंगा ने मोदी जी को सचमुच बुलाया था!
गङ्गा जी इस देश की माँ हैं, उन्हें पता है कि कब अपने किस योग्य सन्तान को महादेव की सेवा का अवसर देना है।
क्रमशः 6/7

देखिये चमकते भारत को, देखिये मुस्कुराती काशी को, दैदिव्यमान अयोध्या जी को!

थोड़ा सब्र रखिये! यह पुनरुत्थान का कालखण्ड है।ठीक कहा काशी विश्वनाथ जीर्णोद्धार कार्यक्रम में मोदी जी ने! सब महादेव कर रहे हैं। महादेव सब ठीक करेंगे!

जन्मदिवस की बधाई राष्ट्रपिता ❤️
7/7
#HappyBdayModiji

Share this Scrolly Tale with your friends.

A Scrolly Tale is a new way to read Twitter threads with a more visually immersive experience.
Discover more beautiful Scrolly Tales like this.

Keep scrolling