अपूर्व اپوروا Apurva Bhardwaj Profile picture
Entrepreneur, Blogger, Digital & Data journalist and an experienced Data Analyst aspiring to be Author

Nov 15, 2022, 5 tweets

27 साल के गुजरात मॉडल का सच लिख रहा हूँ जिसे गोदी मीडिया कभी नही दिखायेगा...
1.शिक्षा पर ज्ञान देने वाले विश्वगुरू के राज्य में 10 वी कक्षा तक हर 30 छात्र पर 1 शिक्षक होना चाहिए पर गुजरात इसमें देश के 3 सबसे पिछड़े राज्यों में आता है दो अन्य राज्य बिहार और झारखंड हैं #डाटावाणी

2.स्वच्छता का नारा देने वाले साहब के गुजरात में आज भी 32 % ग्रामीण खुले में शौच करते है और 51 % ग्रामीण महिलाए सेनेटरी नैपकिन की जगह सादे कपड़े का उपयोग करती है स्वच्छता के इन मापदंडों में गुजरात देश के अंतिम 5 राज्यों में आता है #डाटावाणी #घोरकलजुग
#GujaratElections2022

3.सबको स्वास्थ्य देने का दावा करने वाला साहब के गुजरात मे आज भी 1 लाख लोगों पर 95 हॉस्पिटल बेड है जबकि पूरे देश मे इसका औसत संख्या 139 है

4.खराब शिक्षा व्यवस्था,घटिया स्वास्थ्य सुविधाओं और ग्रामीण महिलाओं की पिछड़ेपन के कारण गुजरात मॉडल में गरीबी का प्रतिशत 18.6 है जो दक्षिण और पश्चिमी राज्यों की तुलना में बहुत अधिक है, यहां तक ​​कि जम्मू-कश्मीर,उत्तराखंड, हिमाचल जैसे राज्यो में भी गरीबी गुजरात से कम है #डाटावाणी

यह सब आंकड़े गुजरात मॉडल की पोल खोलते है की कैसे गुजरात अपने तथाकतीथ विकास के बावजूद समग्र समाजिक संतुलन में पूरी तरह चूक गया है विकास के इस मृग मरीचिका मॉडल में गरीबी बनी रहती है और सारी संपदा गिने चुने लोगो के पास ही होती है। #GujaratElections2022 #डाटावाणी #घोरकलजुग

Share this Scrolly Tale with your friends.

A Scrolly Tale is a new way to read Twitter threads with a more visually immersive experience.
Discover more beautiful Scrolly Tales like this.

Keep scrolling