Entrepreneur, Blogger, Digital & Data journalist and an experienced Data Analyst aspiring to be Author
May 9, 2023 • 5 tweets • 4 min read
तस्वीर में शराब पी रहे व्यक्ति को देखिए इनका नाम सुदीप्तो सेन है #KeralaStory के डायरेक्टर है विवेक अग्निहोत्री की तरह उनको भी बॉलीवुड ने शुरू में बतौर रायटर और डायरेक्टर के रूप में खारिज कर दिया था तो उन्होंने वो रास्ता पकड़ा जो कभी "लेनी राइफेनस्टाहली" और विवेक ने पकड़ा था
अब दूसरी तस्वीर में दिख रही महिला लेनी राइफेनस्टाहली को देखिए, तेज तर्रार तैराक, सुंदर एक्टर व प्रजेंटर थी,हर जगह असफल रही पर 1930 मे नाजी प्रोपेगेंडा बढ़ाने वाली फिल्में बनाना शुरू किया और अचानक पूरे विश्व की अटेंशन मिलने लगी उनकी फिल्मों ने सफलता के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए थे
Dec 1, 2022 • 7 tweets • 5 min read
नमस्कार...मैं.. रवीशकुमार....🙏
टीवी पर यह आवाज गूँजती है.. फिर मैं पूछता हूँ .. नो बज गए क्या...अपनी ताल के साथ समय की चाल बताने वाली आवाज मामूली नही थी यह समय के साथ समाज का हाल भी बताती थी. शायद अब यह आवाज टीवी पर नही आएगी लेकिन क्या सबकुछ खत्म हो गया है?? #RavishKumar
नही..कुछ भी खत्म नही हुआ है अब तो नई शुरुआत हुई है आपको रवीश के इस्तीफे के बहाने मरी हुई पत्रकारिता को फिर से जिंदा करने का मौका मिल गया है आपके पास मौका है कि एक रवीश की जगह हजारों रविशकुमार खड़े करने का ताकि पत्रकारिता एक आंदोलन में बदल जाए पर क्या यह संभव है?? #RavishKumar
Nov 23, 2022 • 5 tweets • 4 min read
सबके पर "कतर" जाएंगे
जापान ने जर्मनी को हरा दिया है कल सऊदी अरब ने अर्जेंटीना को हरा दिया था दो दिन में दो "विश्वगुरु" हार चुके है सऊदी अरब ने विश्व विजेता अर्जेंटीना का विजय रथ रोक दिया है अर्जेंटीना पिछले 36 मैच में नही हारा था #Japan#ArgentinaVsSaudiArabia#FIFAWorldCup
अर्जेंटीना में मेसी जैसा सुपरस्टार था लेकिन फिर भी हार गया जापान औऱ सऊदी अरब जैसे छोटे देशों की बड़ी जीत में भारत के विपक्ष के लिए कुछ महत्वपूर्ण सबक है
1.आप अपनी ताकत पर भरोसा रखिये तो आप सबसे ताकतवर को भी पटखनी दे सकते है #FIFAWorldCup#ArgentinaVsSaudiArabia
Nov 15, 2022 • 5 tweets • 4 min read
27 साल के गुजरात मॉडल का सच लिख रहा हूँ जिसे गोदी मीडिया कभी नही दिखायेगा...
1.शिक्षा पर ज्ञान देने वाले विश्वगुरू के राज्य में 10 वी कक्षा तक हर 30 छात्र पर 1 शिक्षक होना चाहिए पर गुजरात इसमें देश के 3 सबसे पिछड़े राज्यों में आता है दो अन्य राज्य बिहार और झारखंड हैं #डाटावाणी
2.स्वच्छता का नारा देने वाले साहब के गुजरात में आज भी 32 % ग्रामीण खुले में शौच करते है और 51 % ग्रामीण महिलाए सेनेटरी नैपकिन की जगह सादे कपड़े का उपयोग करती है स्वच्छता के इन मापदंडों में गुजरात देश के अंतिम 5 राज्यों में आता है #डाटावाणी#घोरकलजुग #GujaratElections2022
Nov 14, 2022 • 8 tweets • 5 min read
वो सुबह फिर तो आएगी
4 अप्रेल 1968 की घटना है मार्टिन लूथर किंग जूनियर की महज 39 वर्ष की उम्र में हत्या हो गई थी पूरे अमेरिका में शोक की लहर थी इस खबर से गोरे और काले लोगो के बीच बरसो से चली आ रही तनातनी और उग्र हो गई थी पूरा अमेरिका बारूद के ढेर पर बैठा था..दंगे शुरू हो गए थे
फिर अचानक से राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार रॉबर्ट केनेडी एक ट्रक की छत पर चढ़कर दंगों के बीच काले लोगो की बस्ती मैं जाकर घोषणा करते है “आज मैंने अपने दूसरे भाई को खोया है। उसी तरह खोया है। उसी लड़ाई में खोया है। मैं आपके साथ बैठ रोने आया हूँ। #RobertFkenneddy#JawaharlalNehruJi
Oct 1, 2022 • 10 tweets • 5 min read
दूसरे गाल के लिए कलेजा चाहिए !
अंधभक्तो को पता नहीं है, एक गाल पर थप्पड़ खाने के बाद दूसरा आगे करना, कितनी बहादुरी का काम है ! थप्पड़ का जवाब थप्पड़ से देना आसान है, लेकिन दूसरा गाल आगे करना सबके बस में नहीं है, जो करता है..'महात्मा' बन जाता है ! #Gandhi
अहिंसा सिर्फ़ गांधी की नहीं,इंसानी फ़ितरत है अहिंसा के जरिए गांधी कोई नया फार्मूला लेकर नहीं आए थे, बल्कि उन्होंने आज़माएं हुए फार्मूले को लपका और उसे ताक़त दी।उनमें दम था,इसलिए अहिंसा उनका नारा बन गया, ब्रांड बन गया।
Aug 20, 2022 • 10 tweets • 6 min read
सुनो भारत के युवाओ..आज आपके सबसे बड़े लीडर का जन्मदिन है आज राजीव जीवित होते तो इस देश की तस्वीर कुछ अलग ही होती लेकिन आज वो हमारे बीच में नही है आज हर तरफ झूठ है तो देश के युवाओँ को सच बताने की जिम्मेदारी हर उस व्यक्ति की है जिन्होने राजीव को पढ़ा,सुना और देखा है #RajivGandhi
राजीव ने इस देश को क्या दिया है उसका जवाब आपके हाथ में है जिससे आप यह पोस्ट पढ़ रहे है यह राजीव गांधी ही थे,जिन्होंने भारत में दूरसंचार क्रांति लाई.आज जिस डिजिटल इंडिया का जाप साहब करते रहते है उसका मूल विचार राजीव का ही था सी-डॉट से लेकर एमटीएनएल जैसी कंपनियां उनकी ही देन है
Jul 12, 2022 • 8 tweets • 7 min read
क्या आप अशोक स्तंभ के मूल स्वरूप से हो रही छेड़छाड़ से नाराज है ? क्या आप महान अशोक की याद में खड़े हुए एक बरसो पुराने स्मारक के सम्मान के ध्वस्त होने पर दुखी है अगर हाँ तो इस #thread को सेव कर लीजिए.. थोड़ा लंबा है पर भविष्य में काम आएगा #AshokStambh#डाटावाणी#घोरकलजुग 1/n
अपराध शास्त्र शोध में किसी घटना के घटित होने के पहले यह जान लेना चाहिए आखिर वो क्यो हो रही है इससे सबसे ज्यादा लाभ या नुकसान किसे हो रहा है मतलब इस घटना का मोटिव या मकसद क्या है जब आप अशोक स्तंभ को बदलने के फैसले को इस एंगल से सोचेंगे तो आपको सारी तस्वीर समझ आ जाएगी !!! 2/n
Jun 30, 2022 • 9 tweets • 5 min read
यह शाह की जीत और मोदी की हार है!!!
उद्धव ने इस्तीफा दे दिया है एकनाथ की घर वापसी हो गई है शिवसेना का घर भी सुधर गया है पूरा मीडिया फडणवीस को सबसे बड़ा चाणक्य साबित करने में लग गया है लेकिन सियासत के इस शतरंज के सबसे बड़े शातिर शाह ही साबित हुए है #AmitShah #DevendraFadnavis 1/n
जब 2019 विधानसभा चुनाव परिणाम घोषित हुए थे तो अमित शाह ने युद्ध स्तर पर हरियाणा की सियासी जमावट की थी 48 घँटे के अंदर दुष्यंत को उपमुख्यमंत्री बनाकर बीजेपी की सरकार बना दी थी लेकिन महाराष्ट्र में बीजेपी की सरकार के लिए बिलकुल भी प्रयास नही किये थे #AmitShah 2/n
Jun 21, 2022 • 7 tweets • 6 min read
#अग्निवीर के फायदों पर एक थ्रेड
1.जातिवाद खत्म होगा: क्योंकि अब युवा गाड़ियों के पीछे ग्रेट गुर्जर,मर्द मराठा, रईस राजपूत औऱ बहादुर ब्राह्मण जैसे जातिसूचक नारो की जगह केवल "मैं भी अग्निवीर" लिखेंगे 🤣 #घोरकलजुग @ranvijaylive@PMishra_Journo @TenguriyaDeepak#AgnipathScheme 1/n
2.जनसंख्या नियंत्रण: सरकार को अब जनसंख्या नियंत्रण कानून लाने की कोई आवश्यकता नही है क्योंकि सामान्यतः23 की उम्र में विवाह करने वाला ग्रामीण युवा 28 तक ट्रेनिंग और रोजगार तलाश में ही बिजी रहेगा,बाद में विवाहित होकर वो फेमिली प्लानिंग ही करेगा #घोरकलजुग#घोरकलजुग 2/n
Jun 18, 2022 • 6 tweets • 6 min read
#सुनो_राजीव_के_राहुल ...
मुझे तब भी गुस्सा नही आया था जब तुम्हे इस देश के भगवान के अंध भक्तों ने सरे आम पप्पू कहा था क्योकि तुम प्रेम के पुजारी हो तुम प्रेम सिखाते हो नफरत नही...#HappyBirthdayRahulGandhi#डाटावाणी 1/n
मुझे तब भी गुस्सा नही आया था जब तुम्हारे शहीद पिता को कोर्ट से क्लीन चिट मिलने पर भी स्वयं आकंठ भृष्टसागर में डूबे दुष्टों ने भृष्ट कहा था क्योकि तुम प्रेम के पुजारी हो तुम प्रेम सिखाते हो नफरत नही...#Rajeevgandhi#घोरकलजुग 2/n #HappyBirthdayRahul
सरकारें जब कोई पालिसी बनाती है तब उसके होने वाले प्रभाव और दुष्प्रभाव का व्यापक अध्ययन करती है उस पालिसी के सारे स्टेक होल्डर से बात करती है संसद में संवाद करती है उसे जरा भी संशय होता है तो केवल पायलट प्रोजेक्ट लांच करती है #AgnipathScheme 1/n
पर इस सरकार की सबसे बड़ी समस्या ही संवाद हीनता है यह वन वे कम्युनिकेशन पर चलने वाली सरकार है जिसका मुखिया खुद सीधे सवालों से बचता रहता है #नोटबन्दी,#GST, #CAA या किसान कानून ऐसे निर्णय थे जिसकी किसी ने भी मांग नही की थी यह भारत की जनता पर थोपे गए कानून थे #Agniveer 2/n
बहुत साल पहले अक्षय कुमार की एक फ़िल्म आई थी जिसमें उनका तकिया कलाम था "एवेर्थिंग वास प्लांड" मतलब सबकुछ पहले से ही तय था "जियो" की कहानी भी कुछ इसी तरह की है #घोरकलजुग 1/n
मैं टेलिकॉम सेक्टर काम कर चुका हूँ तो इस बात को अच्छी तरह से जानता था कि रिलायंस किस तरह काम करता है उसके बिजनेस मॉडल को नही जानने वाले आज जियो की मोनोपाली पर आश्चर्य कर रहे है वो टेल्कोज के काम करने के तरीके को जानते तो इतना हंगामा नही बरपाते #घोरकलजुग 2/n
Jun 8, 2022 • 5 tweets • 3 min read
यह थ्रेड हर भारतीय को पढ़ना चाहिए
12 रुपये में क्या मिलता है...!! शायद एक समय का भोजन भी नही..पर मैं इसमे एक शून्य बढ़ाऊ तो वो किसी शहरी गरीब की लगभग 4 दिन की कमाई (120) हो जाती है अब अगर इसमें दो शून्य और बढ़ाऊ तो वो एक भारतीय की महीने की औसत कमाई (12000) हो जाती है #डाटावाणी
अब इसमें चार शून्य और बढ़ाऊ तो यह कीमत (1,200,000,000) बन जाती है पूरे भारत के शर्मिंदा होने की वजह...आप पूछोगे कैसे !!
सन 2020 में अडानी समूह ने अपने पावर ट्रांसमिशन वेंचर ATL के लिए कतर के निवेशक समूह QIA से लगभग 1200 करोड़ रु लिए थे #डाटावाणी
Jun 6, 2022 • 9 tweets • 5 min read
गलती नूपुर की नही है !! ..थ्रेड जरूर पढिये
थ्रेड का शीर्षक देखकर चौकिये मत!! मैं नफरती नूपुर का बिलकुल भी बचाव करने नही आया हूँ मैं आपको को यह बताने आया हूँ आज भारत पूरे विश्व में जो शर्म झेल रहा है उसका असली अपराधी कौन है !! 1/n #NupurSharma#ShameOnBJP#घोरकलजुग#डाटावाणी
अगस्त 2013 के पहले की डिबेट या प्रेस कांफ्रेंस उठाकर देख लीजिए आपको बीजेपी की और से सुषमा स्वराज,रविशंकर प्रसाद, अरुण जेटली, शाहनवाज और निर्मला सीतारमण जैसे प्रखर प्रवक्ता प्राइम टाइम न्यूज शोज में डिबेट करते हुए मिलेंगे 2/n #डाटावाणी
May 19, 2022 • 9 tweets • 7 min read
एक चिट्ठी अंजना,चित्रा और रुबिका के बच्चों के लिए
प्यारे बच्चों कैसे हो..!! आप जब यह चिट्ठी पढ़ रहे होंगे तो आप बहुत अच्छे मुड़ में होंगे क्योकि मुझे पता है कि आप सब समर वेकेशन इंजॉय कर रहे होंगे ..आप मे से कुछ तो अपने नाना-नानी या मामा-मामी के यहाँ होंगे @anjanaomkashyap@chit
उनके साथ खूब मस्तिया भी कर रहे होंगे मैं आप लोगो का मूड खराब नही करना चाहता हूँ पर यह कहते हुए बड़ा दुःख हो रहा है कि आप जैसे बहुत से बच्चे यह सब नही कर पा रहे है उसका कारण तो आप जरूर जानना चाहोगे न...!!! #summervacation
May 18, 2022 • 5 tweets • 3 min read
हार गए हार्दिक 🙏🙏
अगस्त 2015 में एक युवा गुजराती को निरंकुश सत्ता को बड़े जोशीले अंदाज में चुनौती देखा था जोश इतना था कि उसने सत्ता के शीर्ष पर बैठे सबसे शक्तिशाली दो गुजरातीयो की रातों की नींद उड़ा दी थी महज एक महीने में 5 लाख लोगों की सभा करके उनकी कुर्सियां हिला दी थी 1/n
फिर वो हुआ जो अक्सर फासीवादी सत्ता करती है अमानत आंदोलन को दबाया गया बहुत से युवाओ की जान गई खुद हार्दिक को जेल भेजा गया उनपर राजद्रोह का मुकदमा तक लगाया गया पर वो डरे औ नही गुजरात चुनाव में उन्होंने यह बता दिया कि बीजेपी को गुजरात मे हराया जा सकता है #HardikPatelResigns
2/n
May 3, 2022 • 12 tweets • 4 min read
अब्दुल पंचरवाला
आज ईद है सुबह मुझे मेरे जूनियर साहिल का फोन आया तो मूझे आज से ठीक 10 साल पहले का किस्सा याद आ गया. मैं अपनी आईटी कंपनी के लिए पूणे के एक बहुत बड़े कालेज में कैम्पस प्लेसमेंट के लिए गया था 1/n #EidMubarak
मेरे साथ 5 लोग और थे और मैं उनमें सबसे ज्यादा सीनियर था इसलिए मेरे पास वीटो पावर था उस प्लेसमेंट में करीब 300 स्टूडेंट शामिल हुए थे और हमे कुल जमा 5 लोग ही लेने थे इसलिए तीन कठिन रिमूवल राउंड रखे गए थे ताकि फाइनल इंटरव्यू में केवल क्रीम ही आए 🎯 2/n
Apr 25, 2022 • 5 tweets • 2 min read
महाभारत मे जब दुर्योधन और भीम का प्रसिद्ध गदा यूद्ध होने वाला था अर्जुन ने श्रीकृष्ण से पूछा कौन जीतेगा तो वो बोले कि दुर्योधन ही जीतेगा इस पर अर्जुन बोले कि दुर्योधन एक अधर्मी, कम प्रतिभाशाली और कपटी सोच का व्यक्ति है फिर भी आपको लगता है की वो ही जीतेगा ??
माधव बोले कि देखो पार्थ दुर्योधन भले ही लाख बुरा व्यक्ति हो पर राजनीति हो या युद्ध जीतता वंही है जो लगातार प्रयास और पुरुषार्थ करता है दुर्योधन भले ही कम प्रतिभावान योद्धा हो पर योद्ध कौशल के अलावा पास जो भी उसके पास है जैसे नीचता,कपटता औऱ धृष्टता उसका वो रोज लगातार 18-20 घँटे