नमस्कार...मैं.. रवीशकुमार....🙏
टीवी पर यह आवाज गूँजती है.. फिर मैं पूछता हूँ .. नो बज गए क्या...अपनी ताल के साथ समय की चाल बताने वाली आवाज मामूली नही थी यह समय के साथ समाज का हाल भी बताती थी. शायद अब यह आवाज टीवी पर नही आएगी लेकिन क्या सबकुछ खत्म हो गया है?? #RavishKumar
नही..कुछ भी खत्म नही हुआ है अब तो नई शुरुआत हुई है आपको रवीश के इस्तीफे के बहाने मरी हुई पत्रकारिता को फिर से जिंदा करने का मौका मिल गया है आपके पास मौका है कि एक रवीश की जगह हजारों रविशकुमार खड़े करने का ताकि पत्रकारिता एक आंदोलन में बदल जाए पर क्या यह संभव है?? #RavishKumar
बिलकुल संभव है .इसके लिए आपको पत्रकारिता के 5W +H पर लौटना ही होगा और वो मीडिया से ही शुरू होता है जब पूरा मीडिया ही "झपट पैसा" के सिद्धान्त पर चल रहा हो तो आप सामान्य पत्रकार से क्यों कर नैतिकता और ईमानदारी की अपेक्षा रखते है #RavishResigns
मिडिया आज एक उधोग ही बन गया है और मीडियाकर्मी एक उधोगकर्मी...जिसका उसके मालिक के प्रति जवाबदेह होना लाजमी है जब तक मिडिया जैसी सेवाओं को उधोग बनाकर लाभ हानि के गणित से चलाया जायेगा तब तक किसी बड़े सामाजिक बदलाव या राजनीतिक क्रांति की आशा करना कोरी कल्पना होगी #GodiMedia
अब सवाल है क्या ऐसा कोई निष्पक्ष प्लेटफॉर्म तैयार किया जा सकता है जो रवीश जैसे हजारों पत्रकारों,लेखको और रचनाकारों को निष्पक्षता और निर्भीकता का वातावरण देने के साथ साथ सम्मानजनक जीवन व्यापन करने के संसाधन भी उपलब्ध भी करा सके, जी हाँ यह संभव है...👍
#Newmedia #grafidon
मैं कई वर्षों से इसी कार्य मे जुटा हूँ यकीन मानिए परिवर्तन संभव है क्योकि दुनिया तेजी से बदल रही है आप सोच भी नही सकते है ऐसा कुछ बन सकता है आप इस स्पेस से जुड़े रहिये क्या पता आपको वो "लप्रेक" मिल जाये जीसकी इस देश की मिडिया को आज सबसे ज्यादा जरूरत है #Newmedia #डाटावाणी
मेरा यकीन मानिए ऐसा बहुत जल्दी होगा और एक दिन आपको अचानक हजारों रवीश कुमार जैसे पत्रकार आपकी मोबाइल स्क्रीन पर फिर बोलते हुए मिले ...नमस्कार... मैं.. रवीशकुमार....🙏
#घोरकलजुग #डाटावाणी #RavishKumar
Share this Scrolly Tale with your friends.
A Scrolly Tale is a new way to read Twitter threads with a more visually immersive experience.
Discover more beautiful Scrolly Tales like this.