विध्वंसक शूल Profile picture
बस केवल देश से प्यार!! और बहुत-बहुत प्यार!

Jan 15, 2023, 5 tweets

प्यारे देशभक्तों
धंसता जोशीमठ,
उत्तराखंड के रास्तों पर अक्सर भूस्लखन होता ही रहता है,
जिससे रास्ते अक्सर जाम रहते है,
पहाड़ों पर हरियाली भी कम है
पहाड़ बड़ी चट्टानों की जगह छोटे छोटे हिस्सो मे है,
पिछले कुछ माह में दिल्ली और
#विध्वंस150123
2
👇

आसपास भूकंप के झटके लगातार आए है और उत्तराखंड सहित हिमालय क्षेत्र इससे प्रभावित होता है,
साथ ही बड़े बांधों के कारण एकत्रित जल भंडार का दबाव भी पहाड़ों को प्रभावित करता है साथ ही अंदरूनी भूगर्भीय जल बहाव,
नदियों की दिशा भी बदलती है इससे,
3
👇

भूगर्भ के जल भंडार खाली होने से भी जमीन,
पहाड़ धंसते है;
इन सबके अलावा एक दो वर्ष पहले जोशीमठ के नीचे नदी में तेज बाढ़ अचानक आई थी जो शायद अपना असर छोड़ गई हो;
तिसपर जोशीमठ की बसाहट एकदम ढलान पर है,
और जोशीमठ से होकर ही चीन सीमा, विष्णुप्रयाग संगम,
4
👇

बद्रीनाथ,
हेमकुंड साहिब,
गोविंदघाट गुरुद्वारा,फूलो की घाटी और जोशीमठ के एन ऊपर औली भी यही से जाना होता है,
साथ ही जोशीमठ में सेना का बड़ा बेस कैंप लंबे चौड़े क्षेत्र में है;
इन सब कारणों में से कितने कारण
5
👇 twitter.com/i/web/status/1…

जिम्मेदार है, जोशीमठ के धंसने के आप ही सोचिए !
जोशीमठ में भू-धसाव तेजी से दिन प्रतिदिन घंटा दर घंटा बढ़ रही है व जगह जगह से इस सूखे मौसम में इस तरह के मठमैले पानी के गधेरे निकल रहे हैं। जिससे कि जोशीमठ में बहुत ही दहशत का माहौल बना हुआ है

Share this Scrolly Tale with your friends.

A Scrolly Tale is a new way to read Twitter threads with a more visually immersive experience.
Discover more beautiful Scrolly Tales like this.

Keep scrolling