The Pamphlet Profile picture
A New Age Digital Media | Youtube: https://t.co/Op0mcxQLNV | Facebook: https://t.co/A4QrGvgGim Email: contact@thepamphlet.in

Mar 11, 2023, 8 tweets

THREAD

#RahulGandhi की भारत जोड़ो यात्रा में शामिल हुआ एक और ‘अपराधी’… इस थ्रेड से जानिए कौन हैं #नैना_कँवल, जिन्हें दिल्ली पुलिस ने माफियाओं का साथ देने एवं आर्म्स एक्ट के एक मामले में गिरफ्तार किया है।(1/n)

पिछले दिनों दिल्ली पुलिस ने सुमित नांगला की तलाश में हरियाणा में छापा मारा। बताया जा रहा है कि इस दौरान नांगला तो घर पर नहीं मिला लेकिन उसके घर से राजस्थान पुलिस में सब इंस्पेक्टर नैना कंवल मिली। ठिकाने पर नैना के पास एक अवैध पिस्टल भी बरामद हुई।

इसके बाद नैना के रोहतक स्थिति फ्लैट में बिना लाइसेंस के दो पिस्टल मिलीं। पुलिस का दावा है कि नैना ने फ्लैट की खिड़की से दोनों पिस्टल फेंक दी थी। दोनों पिस्टल दिल्ली पुलिस ने बरामद कर ली हैं। नैना कंवल पर अवैध हथियार रखने के आरोप में उसे कोर्ट में पेशी के बाद जेल भेज दिया गया।

राहुल गांधी की यात्रा में उनका साथ देने वाली नैना कँवल एक अंतरराष्ट्रीय पहलवान भी हैं। साल 2022 में वह राजस्थान पुलिस में सब-इंस्पेक्टर बनीं, उन्हें नौकरी स्पोर्ट्स कोटे से मिली थी। नैना कंवल एक इंस्टाग्राम पर भी सक्रिय हैं, इंस्टाग्राम पर उनके 2.5 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स हैं।

नैना कँवल राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा में शामिल होने वाली अकेली विवादित हस्ती नहीं हैं। इस यात्रा की शुरुआत ही हिंदू-विरोधी पादरी जॉर्ज पोनैया से हुई, जो हिंदू देवता देवी-देवताओं के अपमान के लिए कुख्यात है।

इसके बाद इस यात्रा में शामिल हुआ सरेआम बछड़ा काटने वाले रिजिल मुक्कुट्टी

ऐसे ही योगेन्द्र यादव, प्रशांत भूषण और मेधा पाटकर जैसे ‘आंदोलनजीवी’ भी राहुल गांधी के सहयोगी बने थे, जिनके ऊपर समय-समय पर भारत विरोधी गतिविधियों में शामिल होने का आरोप लगता रहा है।

नैना कंवल की गिरफ्तारी के बाद अब सवाल उठ रहे हैं कि क्या भारत जोड़ो यात्रा में आरोपित स्वयं को किसी कार्रवाई से बचने के लिए शामिल हो रहे थे? भारत जोड़ो यात्रा में ऐसी विवादित हस्तियों को जोड़ने का फ़ैसला ले कर राहुल गांधी क्या साबित करना चाह रहे थे? (N/n)

Share this Scrolly Tale with your friends.

A Scrolly Tale is a new way to read Twitter threads with a more visually immersive experience.
Discover more beautiful Scrolly Tales like this.

Keep scrolling