The Pamphlet Profile picture
A New Age Digital Media | Youtube: https://t.co/Op0mcxQLNV | Facebook: https://t.co/A4QrGvgGim Email: contact@thepamphlet.in

Mar 24, 2023, 6 tweets

प्रधानमंत्री @narendramodi आज अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में हैं जहाँ वे करीब 17,80 करोड़ रुपए की विभिन्न परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे।

शुक्रवार (24 मार्च, 2023) सुबह प्रधानमंत्री @narendramodi जब हेलीकॉप्टर से वाराणसी पुलिस लाइन में उतरे तो लोगों ने 'हर-हर महादेव' के नारों से उनका स्वागत किया गया। इसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर पहुँचे जहां वे #WorldTBDay पर सभा को संबोधित करेंगे।

@narendramodi 'वन वर्ल्ड टीबी समिट' में PM @Narend ने बटन दबाकर राष्ट्रीय रोग नियंत्रण केंद्र और उच्च रोकथाम प्रयोगशाला, वाराणसी शाखा का शिलान्यास किया।

इस अवसर पर प्रधानमंत्री ने कहा कि एक देश के तौर पर भारत की विचारधारा का प्रतिबिंब वसुधैव कुटुंबकम् यानी 'पूरी दुनिया एक परिवार है' की भावना… twitter.com/i/web/status/1…

@narendramodi @narend प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "साल 2014 के बाद से भारत ने जिस नई सोच और अप्रोच के साथ टीबी के खिलाफ काम करना शुरू किया, वो वाकई अभूतपूर्व है। भारत के ये प्रयास पूरे विश्व को इसलिए भी जानने चाहिए क्योंकि ये टीबी के खिलाफ वैश्विक लड़ाई का एक नया मॉडल है। बीते 9 वर्षों में भारत… twitter.com/i/web/status/1…

@narendramodi @narend पीएम @narendramodi ने कहा, "काशी नगरी, वो शाश्वत धारा है, जो हजारों वर्षों से मानवता के प्रयासों और परिश्रम की साक्षी रही है। कुछ समय पहले ही भारत ने ‘One Earth, One Health’ के विजन को भी आगे बढ़ाने की पहल की है और अब, ‘One World TB Summit’ के जरिए भारत एक और संकल्प को पूरा कर… twitter.com/i/web/status/1…

@narendramodi @narend प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि करीब 10 लाख TB मरीजों को देश के सामान्य नागरिकों ने अडॉप्ट किया है, गोद लिया है। भारत अब साल 2025 तक TB खत्म करने के लक्ष्य पर काम कर रहा है। TB खत्म करने का ग्लोबल टार्गेट वर्ष 2030 है लेकिन भारत 2025 तक TB खत्म करने के लक्ष्य पर काम कर रहा… twitter.com/i/web/status/1…

Share this Scrolly Tale with your friends.

A Scrolly Tale is a new way to read Twitter threads with a more visually immersive experience.
Discover more beautiful Scrolly Tales like this.

Keep scrolling