हरिद्वार
हरि काद्वार यानी मोक्षकाद्वार
यंहा केवल हरि के पास जाने का द्वार ही नही है यंहा भारतीय हिन्दुओ के हजारो हजार पीढ़ियों का बहीखाताभी सुरक्षितहै
कहे तो हिन्दुओ का नागरिकता रजिस्टर NRC है
इमरान प्रतापगढ़ी #जादूगर_जादूकर #MarriageEquality Rahul Gandhi सूरत कोर्ट #ModiSurname
#Heritage – Genealogical Records in #Haridwar
यहाँ जाते ही विशेष कर अस्थि विषर्जन के लिए, पण्डे आपके पास पहुँच कर आपसे सवाल करेंगे...
आप किस जगह से आये है
मूल निवास, जाति गौत्र आदि क्या है ...
और धीरे-धीरे पूछते-पूछते आपके दादा, परदादा ही नहीं बल्कि परदादा के परदादा से भी
2&
आगे की पीढ़ियों के नाम बताते चले जाएँगे, जिन्हें आपने कभी सुना भी नही होगा और ये सब उनकी सैंकड़ो सालों से चली आ रही बहियो में सुरक्षित है । ये अदभुत विज्ञान और कला का संगम है आप रोमांचित हो जाते है जब वो आपके पूर्वजों तक का बहीखाता सामने रख देते हैं आपके पूर्वज कभी वहाँ आए थे 3&
और उन्होंने क्या क्या दान आदि किया...
लेकिन आजकल के ज्यादा समझदार इन सब बातों को फ़िज़ूल समझते हैं उन्हें लगता है कि ये पण्डे सिर्फ लू टने बैठे हैं जबकि ऐसा नही है ।
कम्प्यूटर युगीन को इन सब पर विश्वास न होगा उन को तो ये भी जानकारी न होगी की उन के कम्प्यूटर की बाइनरी
4&
भाषा भी ऋषि पिंगला की दी हुई है ।
यंहा के तीर्थ पुरोहितों की बहीखातों का इतिहास सदियों पुराना है । इसके साथ ही इसकी प्रमाणिकता भी है इन बही खातों में दर्ज रिकॉर्ड को अदालतें भी सबूत के तौर पर सही मानती हैं ।
ये तीर्थो पुरोहित/ पण्डे हमारी सभ्यता,संस्कृति के अटूट अंग है
5&
इनका अस्तित्व हमारे पर ही है अपनी संस्कृति बचाइए और इन्हें सम्मान दीजिये । वैसे हिन्दुओ के नागरिकता रजिस्टर हैं ये लोग, पीढ़ियों के डेटा इन्होंने मेहनत से बनाया और संजोया है इन्हें सम्मान दीजिये ।
हर कोई अपनी पीढ़ियों को धन सम्पति देना चाहता है जो कि गलत बात भी नही है 6&
लेकिन शायद ही ऐसी कोई तीसरी पीढ़ी हो जो याद करे कि हमारे ने हमारे लिए ये किया है...
लेकिन
शायद ये बच्चों को दिया गया सबसे बड़ा उपहार हो...
और अंत मे
पाकिस्तान के हिन्दूओ की अस्थियां पिछले 70,80 वर्षो से हरिद्वार की राह देख रही है लेकिन उनकी ये अंतिम इंचाह भी ....
7&
Share this Scrolly Tale with your friends.
A Scrolly Tale is a new way to read Twitter threads with a more visually immersive experience.
Discover more beautiful Scrolly Tales like this.