THESingh Profile picture
@IIM_I हिमालयं समारभ्य यावत् इंदु सरेावरम् | तं देवनिर्मितं देशं हिंदुस्थानं प्रचक्षते || 🇮🇳 🇮🇳

May 28, 2023, 5 tweets

भारत की शान हो तुम
वीरता की पहचान हो तुम
मातृभूमि पर खुद को न्योछावर कर
प्रेरणा की श्रोत बन गए हो तुम
एक बार नहीं हर बार नमन
ऐ वीर तुम्हें हर बार नमन
देश की निःस्वार्थ सेवा की जो राह दिखाई
चलेंगे सदैव उस राह पे हम

#VeerSavarkar #सावरकर

गर्वित हूँ ..
उत्साहित हूँ....
तुम्हारे आदर्शों पे ऐ वीर ...
सदैव समर्पित हूँ ...

स्वतंत्रा संग्राम के महावीर और भारत के वीर सपूत "वीर सावरकर" को उनकी जयंती पर सत सत नामन !!

आपका बलिदान, आपका अथक संघर्ष देश के लिए एक आदर्श है।

#VeerSavarkar #सावरकर

याद रखें वीर सावरकर ने हमेशा यही कहा था हम हिंदू तब तक है, जब तक आप मुसलमान हो, अन्यथा हम तो विश्व-मानव हैं। हमको हमारे शास्त्रों ने सिखाया है-वसुधैव कुटुम्बकम, पर हां वो तब तक लागू है अगर आप भी वैसा सोचे।

वीर सावरकर की जयंती पर उनको सत सत नमन🙏🙏

इनको कहते हैं प्रखर राष्ट्रवादी
ऐसे लोगों को कहते हैं बलिदानी
राष्ट्र के नाम जो खुद को कर दे न्योछावर
ऐसे ही को कहते हैं "वीर सावरकर"

#सावरकर #veersavarkarjayanti #VeerSavarkar

#VeerSavarkar
ना हुआ है, ना होगा कभी
इस जहाँ मे ऐसा सुरवीर
देश की सेवा मे किया खुद को न्योछावर
ऐसा था ये क्रांतिवीर
ना झुका कभी, था अडिग अपने धेय पर
ऐसे थे हमारे सावरकर वीर

#वीर_सावरकर
#veersavarkarjayanti
#सावरकर
#VeerSavarkar

Share this Scrolly Tale with your friends.

A Scrolly Tale is a new way to read Twitter threads with a more visually immersive experience.
Discover more beautiful Scrolly Tales like this.

Keep scrolling