▪️फिर राजधानी देहरादून में समुदाय विशेष के युवक के प्यार में पड़कर एक नाबालिग लड़की को आत्महत्या की खबर सामने आई
▪️परिवार का कहना है की बेटी ने आत्महत्या नहीं की बल्कि उसको आरोपी द्वारा मारा गया है
◼️ लक्ष्मण चौक की 17 वर्षीय लड़की ने फांसी लगाकर आत्महत्या(1)
#Uttarakhand
उसने अपने खून से दीवार पर लिखा है कि “मैं तुम्हारी जिंदगी से जा रही हूं तुम दोनों खुश रहना”
फ़िलहाल पुलिस मामले की जाँच कर रही तो मामला क्या है पूरा अभी बता नहीं सकते लेकिन लव जिहाद के मामले जिसतरह लगातार तेज़ी से आ रहे लोगों को उसी का अंदेशा लग रहा
लड़की का परिवार मूल रूप से UP शामली का रहने वाला है, परिवार देहरादून के नगर कोतवाली क्षेत्र में किराए के मकान में रहता था। बताया जा रहा है कि सोमवार रात को पूरा परिवार मकान की पहली मंजिल पर सो रहा था, लेकिन लड़की नीचे कमरे में सोने चली गई थी।
रात करीब दो बजे जब लड़की के पिता नीचे आये तो उन्होंने अपनी बेटी को मृत अवस्था में देखा।
पुलिस ने बताया कि आस-पड़ोस से जानकारी करने पर पता चला कि नाबालिग किसी मुस्लिम युवक के साथ घूमती थी। साथ ही लड़की के परिजन कुछ बता नहीं रहे थे, लेकिन अब परिजन किसी मुस्लिम समुदाय
के युवक से प्यार होने की बात कह रहे हैं। परिजनों के अनुसार लड़की का मित्र अपने पूरे परिवार के साथ मासूम हिंदू लड़कियों को प्रेम प्रसंग में फंसाने का काम करता है। पहले मृतका की सहेली को भी बहला-फुसलाकर फंसाने की कोशिश की गई थी।
खबर बड़े बड़े मीडिया संस्थानों में छपी
मृत नाबालिक लड़की
आख़िर पुलिस लड़की के घर वालों के हत्या के आरोपों के बाद भी आरोपी की गिरफ़्तारी क्यों नहीं कर रही ???
स्थानीय लोगो ने कहा की लड़की का कमरा अंदर से बंद था और बॉलकनी वाला दरवाज़ा खुला था लोग संदेह जाता रहे की लड़की को मारा गया है और ये दीवार पर आरोपियों ने लिखाया है
Share this Scrolly Tale with your friends.
A Scrolly Tale is a new way to read Twitter threads with a more visually immersive experience.
Discover more beautiful Scrolly Tales like this.