आज विदेश मंत्रालय द्वारा आयोजित 'सस्ते कचरा प्रबंधन के क्षमता निर्माण में प्रवासी भारतीयों की भूमिका' पर कार्यक्रम में भाग लिया।
प्रधानमंत्री @narendramodi जी ने अपने पहले भाषण में कहा था कि भारत का विकास तब ही होगा जब ये जन-आंदोलन बनेगा। स्वच्छता भी जन आंदोलन से ही संभव है।
जिस तरह से कृष्ण की दो माताएं थी, उस तरह से हर प्रवासी भारतीय की दो माता हैं। यशोदा माता वो हैं जो आपको मक्खन-मिश्री खिला रही हैं। यानी वो देश जहां आप अभी रह रहे हैं।
देवकी माता यानी भारत माता जिन्होंने आपको जन्म दिया है और अब आपकी देवकी मां आपको बुला रही हैं कि आप उनको गरीबी और बेरोजगारी से मुक्त करने में प्रधानमंत्री जी का सहयोग करें।
मेरी @dpradhanbjp जी से #wasteToWealth के क्षेत्र में स्टार्टअप को बढ़ावा देने पर भी चर्चा हुई है। इस काम में प्रवासी भारतीयों की भूमिका अहम है। इस क्षेत्र में रोजगार के बहुत अवसर हैं।
गंगा की स्वच्छता में भी प्रवासी भारतीयों का सहयोग ज़रूरी है। लगभग 1664 ग्राम पंचायतों के 4500 गंगा ग्रामों में स्वच्छता और कचरा प्रबंधन का काम चल रहा है। इन गांवों के कचरा प्रबंधन में भी प्रवासी भारतीय आगे आएं, हम विदेश मंत्रालय से इस विषय मे कोआर्डिनेट करेंगे।
हमने कुछ प्रसिद्ध पर्यटक स्थलों को Swachh Iconic places में चुना है। भारत के व्यवसाय वर्ग (जिसमें PSU भी शामिल है) ने Swachh Iconic Places में स्वच्छता बनाये रखने के लिए कई स्थानों पर कचरा प्रबंधन और स्वच्छता की ज़िम्मेदारी ली है।
मैं प्रवासी भारतीयों को भी आमंत्रित करती हूं कि वो Swachh Iconic Places में स्वच्छता और कचरा प्रबंधन की ज़िम्मेदारी लें।
• • •
Missing some Tweet in this thread? You can try to
force a refresh
1. मेरे कल के ट्वीट के बाद कुछ समाचार पत्रों एवं चैनलों ने मुझसे इस बारे में बात करने के लिए संपर्क किया।
2. उससे मुझे लगा कि उनमें से कईयों ने मेरे ट्वीट ठीक से पढ़े नहीं हैं, मैं अनुरोध करती हूं कि आप सभी लोग उन ट्वीट को एक बार पढ़ लीजिए।
3. मैं अमरकंटक में अब संन्यास नहीं लेने वाली और ना अब मेरा नाम बदलने वाला है, मैंने जो लिखा है उसको फिर से पढ़िए। मैं सारांश फिर से ट्वीट करती हूं-
4. मैं 17 नवंबर 1992 को अमरकंटक में संन्यास ले चुकी हूं मेरा नाम उसी समय उमा भारती से उमाश्री भारती हो चुका है आपने मेरे घर बी-6, शामलाहिल्स, भोपाल में घुसते ही नेम प्लेट पर उमाश्री भारती ही लिखा हुआ देखा है।
1. मेरी संन्यास दीक्षा के समय पर मेरे गुरु ने मुझसे एवं मैंने अपने गुरु से 3 प्रश्न किए उसके बाद ही मेरी संन्यास की दीक्षा हुई।
2.A) मेरे गुरु के 3 प्रश्न थे- (1) 1977 में आनंदमयी मां के द्वारा प्रयाग के कुंभ में ली गई ब्रह्मचर्य दीक्षा का क्या मैंने अनुशरण किया है? (2) क्या प्रत्येक गुरु पूर्णिमा को मैं उनके पास पहुंच सकूंगी?
(3) मठ की परंपराओं का आगे अनुशरण कर सकूंगी?
2.B) तीनों प्रश्न के उत्तर में मेरी स्वीकारोक्ति के बाद मैंने उनसे जो तीन प्रश्न किए- (1) क्या उन्होंने ईश्वर को देखा है? (2) मठ की परंपराओं के अनुशरण में मुझसे कभी कोई भूल हो गई तो क्या मुझे उनका क्षमादान मिलेगा? (3) क्या मुझे आज से राजनीति एवं त्याग देना चाहिए?
1. मुझे आज अमरकंटक पहुंचना था अपरिहार्य कारणों से अभी भोपाल में हूं।
2. पूर्णिमा के चंद्र ग्रहण (8 दिसम्बर) के बाद अमरकंटक पहुंच जाऊंगी। 17 नवम्बर 1992 को अमरकंटक में ही मैंने सन्यास दीक्षा ली थी।
3.A) मेरे गुरु कर्नाटक के कृष्ण भक्ति संप्रदाय के उड़पी कृष्ण मठ के पेजावर मठ के मठाधीश थे। मेरे गुरु श्री विश्वेश्वर तीर्थ महाराज देश के सभी राजनीतिक दलों के नेताओं, सभी धर्म गुरुओं के आदर एवं श्रद्धा के केंद्र रहे।
3.B) 96 वर्ष की आयु में उन्होंने 2 वर्ष पूर्व देह त्याग कर कृष्ण लोक गमन किया।
1. मध्यप्रदेश में लाडली लक्ष्मी योजना 2.0 के क्रियान्वयन शुरू होने का स्वागत्। @OfficeofSSC
2. मध्य प्रदेश सरकार के इस कार्यक्रम में भाषण देते हुए प्रदेश के वरिष्ठ अधिकारी का बेहद असंगत एवं हास्यास्पद कथन देखा। @OfficeofSSC
3. हमारे प्रदेश के मुख्यमंत्री जी महिलाओं के सम्मान के लिए बहुत सजग एवं संवेदनशील हैं, जब मैंने आज फोन पर बात करके उनको यह बात बताई तो वह इस कथन से असहमत एवं आश्चर्यचकित थे। @ChouhanShivraj@OfficeofSSC
4. मुख्यमंत्री जी की बात से लगा कि समारोह में बहुत शोर के कारण वह इस बात को सुन नहीं पाए। मुझे लगता है कि वह इस कथन को ठीक करने का रास्ता स्वयं निकाल लेंगे। @OfficeofSSC
1.NDA के द्वारा भारत के राष्ट्रपति पद के लिए चुनी गई उम्मीदवार श्रीमती द्रौपदी मुर्मू जी के बारे में मीडिया को एवं हमारे भाजपा के लोगों को भी यह ध्यान रखना होगा कि-भारत का राष्ट्रपति देश का संवैधानिक मुखिया होता है वह किसी जातीय दायरे में नहीं होता..
1.a)इसलिए इसका राजनीतिक लाभ लेने की लालसा से वक्तव्य नहीं देना चाहिए।
2.श्रीमती द्रौपदी मुर्मू जी को NDA के राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार बनाना उन पर कोई एहसान नहीं है, वह हर तरह से योग्य महिला हैं। शैक्षिक योग्यता, समाज सेवा का समदर्शी भाव एवं संयमित संस्कारित जीवन, मन, वचन एवं कर्म की संगति का जो सधा हुआ मेल है..
1. महाराष्ट्र की अघाड़ी की सरकार चल नहीं सकती थी पहले दिन से ही यह बात निश्चित थी कि यह सरकार नहीं टिकेगी क्योंकि कोई वैचारिक आधार नहीं था यह पूरी तरह से नकारात्मकता के अधिष्ठान पर गठित हुई थी।
2. आज तक मेरी और नवनीत राणा की मुलाकात नहीं हो पाई है किंतु मेरा नवनीत के बारे में आकलन है कि वह एक मजबूत शक्तिशाली आदर्श भारतीय महिला हैं उन्होंने हनुमान चालीसा के कारण हुई गिरफ्तारी के बाद बहुत सारी यातनाएं झेली हैं।
3. देवियों से कभी युद्ध नहीं करना चाहिए क्योंकि इसमें पराजय ही मिलती है। दैवीय शक्ति के सामने कोई नहीं टिक सकता।