Uma Bharti Profile picture
Nov 5, 2022 12 tweets 2 min read
1. मेरे कल के ट्वीट के बाद कुछ समाचार पत्रों एवं चैनलों ने मुझसे इस बारे में बात करने के लिए संपर्क किया।

2. उससे मुझे लगा कि उनमें से कईयों ने मेरे ट्वीट ठीक से पढ़े नहीं हैं, मैं अनुरोध करती हूं कि आप सभी लोग उन ट्वीट को एक बार पढ़ लीजिए। 3. मैं अमरकंटक में अब संन्यास नहीं लेने वाली और ना अब मेरा नाम बदलने वाला है, मैंने जो लिखा है उसको फिर से पढ़िए। मैं सारांश फिर से ट्वीट करती हूं-
Nov 4, 2022 15 tweets 3 min read
1. मेरी संन्यास दीक्षा के समय पर मेरे गुरु ने मुझसे एवं मैंने अपने गुरु से 3 प्रश्न किए उसके बाद ही मेरी संन्यास की दीक्षा हुई। 2.A) मेरे गुरु के 3 प्रश्न थे-
(1) 1977 में आनंदमयी मां के द्वारा प्रयाग के कुंभ में ली गई ब्रह्मचर्य दीक्षा का क्या मैंने अनुशरण किया है?
(2) क्या प्रत्येक गुरु पूर्णिमा को मैं उनके पास पहुंच सकूंगी?
(3) मठ की परंपराओं का आगे अनुशरण कर सकूंगी?
Nov 4, 2022 9 tweets 2 min read
1. मुझे आज अमरकंटक पहुंचना था अपरिहार्य कारणों से अभी भोपाल में हूं।

2. पूर्णिमा के चंद्र ग्रहण (8 दिसम्बर) के बाद अमरकंटक पहुंच जाऊंगी। 17 नवम्बर 1992 को अमरकंटक में ही मैंने सन्यास दीक्षा ली थी। 3.A) मेरे गुरु कर्नाटक के कृष्ण भक्ति संप्रदाय के उड़पी कृष्ण मठ के पेजावर मठ के मठाधीश थे। मेरे गुरु श्री विश्वेश्वर तीर्थ महाराज देश के सभी राजनीतिक दलों के नेताओं, सभी धर्म गुरुओं के आदर एवं श्रद्धा के केंद्र रहे।
Nov 3, 2022 6 tweets 3 min read
1. मध्यप्रदेश में लाडली लक्ष्मी योजना 2.0 के क्रियान्वयन शुरू होने का स्वागत्। @OfficeofSSC

2. मध्य प्रदेश सरकार के इस कार्यक्रम में भाषण देते हुए प्रदेश के वरिष्ठ अधिकारी का बेहद असंगत एवं हास्यास्पद कथन देखा। @OfficeofSSC Image 3. हमारे प्रदेश के मुख्यमंत्री जी महिलाओं के सम्मान के लिए बहुत सजग एवं संवेदनशील हैं, जब मैंने आज फोन पर बात करके उनको यह बात बताई तो वह इस कथन से असहमत एवं आश्चर्यचकित थे। @ChouhanShivraj @OfficeofSSC
Jun 23, 2022 6 tweets 1 min read
1.NDA के द्वारा भारत के राष्ट्रपति पद के लिए चुनी गई उम्मीदवार श्रीमती द्रौपदी मुर्मू जी के बारे में मीडिया को एवं हमारे भाजपा के लोगों को भी यह ध्यान रखना होगा कि-भारत का राष्ट्रपति देश का संवैधानिक मुखिया होता है वह किसी जातीय दायरे में नहीं होता.. 1.a)इसलिए इसका राजनीतिक लाभ लेने की लालसा से वक्तव्य नहीं देना चाहिए।
Jun 23, 2022 5 tweets 1 min read
1. महाराष्ट्र की अघाड़ी की सरकार चल नहीं सकती थी पहले दिन से ही यह बात निश्चित थी कि यह सरकार नहीं टिकेगी क्योंकि कोई वैचारिक आधार नहीं था यह पूरी तरह से नकारात्मकता के अधिष्ठान पर गठित हुई थी। 2. आज तक मेरी और नवनीत राणा की मुलाकात नहीं हो पाई है किंतु मेरा नवनीत के बारे में आकलन है कि वह एक मजबूत शक्तिशाली आदर्श भारतीय महिला हैं उन्होंने हनुमान चालीसा के कारण हुई गिरफ्तारी के बाद बहुत सारी यातनाएं झेली हैं।
Jun 22, 2022 4 tweets 1 min read
1. एनडीए ने श्रीमती द्रौपदी मुर्मू को भारत के राष्ट्रपति पद के लिए अपना उम्मीदवार घोषित किया है, यह हम सब के लिए गर्व एवं उपलब्धि है। उनके राष्ट्रपति बनने से देश के संविधान की गरिमा एवं हमारे देश का पूरे संसार में सम्मान बढ़ेगा। 2. विपक्ष ने श्री यशवंत सिन्हा जी को अपना उम्मीदवार बनाया है, श्री यशवंत सिन्हा जी पहले भारतीय जनता पार्टी में थे तथा अटल जी की सरकार में मंत्री बनने से पहले वह भारतीय जनता पार्टी के थिंकटैंक का हिस्सा रहे, तब मैं भी उन बैठकों में भागीदारी करती थी. @YashwantSinha
Apr 4, 2022 8 tweets 2 min read
1. मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री आदरणीय मेरे बड़े भाई श्री शिवराज सिंह चौहान जी से 1984 से मार्च 2022 तक सम्मान एवं स्नेह के संबंध बने रहे, शिवराज जी ऑफिस जाते समय या मेरे हिमालय प्रवास के समय या मेरे किसी भजन का स्मरण आने पर या तो मुझसे मिलते थे या फोन करते थे। 2. मैंने शिवराज जी से 2 साल हर मुलाकात में शराबबंदी पर बात की है, अब बात बाहर सामने आ गई है तो भाई ने अनबोला क्यों कर दिया है और मीडिया के माध्यम से बात क्यों करने लगे हैं।
Apr 2, 2022 5 tweets 1 min read
1. अभी थोड़ी देर पहले मुझे देवरी, जिला सागर में एक शराब की दुकान पर महिलाओं के द्वारा पत्थर मारे जाने का समाचार मिला है। 2. देवरी में इस शराब की दुकान पर महिलाएं एवं नागरिक कई वर्षों से दुकान को हटाने हेतु आंदोलन कर रहे हैं।महिलाओं एवं सभी नागरिकों द्वारा आपत्ति करने पर भी वह हटाई नहीं गई।
Apr 1, 2022 4 tweets 1 min read
1. कल से चैत्र की नवरात्रि है यह नौ दिन नारी शक्ति की पूजा का पर्व है। 2. आज हमने मध्य प्रदेश में नई शराब नीति लागू की है इसमें लोगों को ज्यादा शराब कैसे पिलाई जा सके, अहातों में ज्यादा शराब कैसे परोसी जा सके इस व्यवस्था को निश्चित किया है। मध्यप्रदेश में जिसका सर्वत्र नारी शक्ति द्वारा विरोध हो रहा है।
Mar 26, 2021 5 tweets 1 min read
(1) 8 मार्च 2021 को जब माता बेटी बाई शिक्षण समिति के द्वारा नशा-शराब बंदी के विरुद्ध अभियान प्रारंभ किया तथा महिलाओं ने बहुत बड़ी संख्या में भागीदारी की। उसके बाद निरंतर नशाबंदी शराबबंदी में लगी हुई मध्यप्रदेश की सामाजिक संस्थाओं ने इस अभियान से जुड़े हुए लोगों से संपर्क किया। (2) आज मैंने कुछ संस्थाओं के प्रतिनिधियों से मुलाकात करने के लिए उन्हें अपने निवास पर आमंत्रित किया एवं उनसे सुझाव मांगे।
Mar 26, 2021 11 tweets 4 min read
1) आज गौरादेवी जी का जन्मदिन है । गौरादेवी उत्तराखंड के रैंणी गाव में जन्मी तथा 1974 में पर्यावरण, हिमालय, पेड़, नदियों को बचाने के लिए “ चिपको आंदोलन” शुरू किया । चिपको आंदोलन का मतलब है जंगलात के सरकारी ठेकेदार जब जंगल के पेड़ काटने लगे तो रैणी गाव की गौरादेवी अपने गाव के महिलाओं के साथ पेड़ों से चिपक कर खड़ी हो गई । पेड़ काटने से पहले हमें काटना पड़ेगा यह उन महिलाओं की हुंकार थी । फिर तो चिपको आंदोलन पूरे हिमालय में फैला तथा संसार भर में यह आंदोलन प्रेरणा बना । गौरा देवी जी का निधन 4 जुलाई 1991 को हुआ ।
Jan 31, 2021 6 tweets 1 min read
1. मैंने हमेशा डॉ. सुब्रमण्यम स्वामी को अपना हीरो एवं आदर्श माना। डॉ. स्वामी के जीवन के सहस्त्र चंद्र दर्शन (1000 पूर्णिमा) पूरे हुए जिसकी खुशी में मेरे गुरु जी के स्थान पर वसंत कुंज, दिल्ली में उत्सव मनाया गया। 2. डॉ. स्वामी भारत की राजनीति के सर्वाधिक बुद्धिमान, भारतीय अर्थ नीति की गहरी समझ एवं एक बहुत ही भव्य एलिगेंट हिंदू हैं।
Oct 2, 2020 9 tweets 2 min read
१)आदरणीय @myogiadityanath जी आपको जानकारी होगी ही की मै कोरोना पॉज़िटिव पाने से AIIMS ऋषिकेश में कोरोना वार्ड में भरती हू । २)आज मेरा 7 वा दिन है और इसलिये मै अयोध्या मामले पर विशेष सीबीआइ कोर्ट में पेश भी नही हो पायी । यद्यपि मै किसी से मिल नही सकती , फ़ोन नही कर सकती लेकिन टीवी है जिससे की समाचार मिलते है ।
Sep 29, 2020 7 tweets 2 min read
1. दिनांक २६/०९/२०२० की शाम को वन्दे मातरम् कुंज पहुँचने पर जब मुझे कोरोना पॉज़िटिव होने के प्रारम्भिक संकेत पौड़ी ज़िले के चिकित्सक दल ने दिये तब मैं सबको सतर्क करते हुए तुरंत होम आइसोलेशन में चली गयी । 2. मैं जहाँ थी वहां से एम्स ऋषिकेश सिर्फ़ १० किलोमीटर की दूरी पर है। इसलिए सभी शुभचिन्तकों की परामर्श, देश के स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर @drharshvardhan जी की अत्यधिक चिंता के कारण मै एम्स के कोरोना वार्ड में सभी परीक्षणों के लिये भर्ती हुई।
Sep 27, 2020 7 tweets 1 min read
1. मेरे कोरोना पॉजिटिव होने की खबर के बाद मेरे सभी आत्मीयजन बहुत चिंता कर रहे हैं। मैं यहां हिमालय की तलहटी में चारों तरफ गंगा की धारा से घिरे हुए वंदे मातरम कुंज में हूं। 2. यहां चिकित्सा की सारी सुविधाएं मौजूद हैं, ऋषिकेश एम्स कुछ ही किलोमीटर की दूरी पर है तथा पौड़ी जिले का प्रशासन मुझे लेकर बहुत ही सजग एवं सतर्क है। मैं चार दिन के लिए एक ही कमरे में कोरोनटाईन हूं। यहां मोबाइल नहीं चलते इसलिए मैं स्वयं ट्वीट करके जानकारी देती रहूंगी।
Sep 26, 2020 4 tweets 1 min read
१) मै आपकी जानकारी मै यह डाल रही हू की मैंने आज अपनी पहाड़ की यात्रा के समाप्ति के अन्तिम दिन प्रशासन को आग्रह करके कोरोना टेस्ट के टीम को बुलवाया क्यूँकि मुझे ३ दिन से हलका बुख़ार था । २) मैंने हिमालय में कोविड के सभी विधिनिषेध एवं सोशल डिस्टंस का पालन किया फिर भी मै अभी क़ोरोना पोज़िटिव निकली हू ।
Sep 11, 2020 4 tweets 2 min read
मैं आज खरगापुर, जिला टीकमगढ़ में एक बहुत दुखद प्रसंग में उपस्थित होने के लिए गई। आप सब को ज्ञात होगा की एक 5 सदस्यों का पूरा परिवार खरगापुर नगर में मृत मिला था अभी जांच चल रही है इसलिए टिप्पणी नहीं कर सकती लेकिन दुखी बहुत हूं। फिर जब शाम को बल्देवगढ़, जिला टीकमगढ़ पहुंची तो एक सुखद घटना हुई, ग्राम पचेर की पूजा असाटी के चेहरे पर कुछ लोगों ने तेजाब फेंक कर चेहरा बिगाड़ दिया था दोषी लोग जेल में है किंतु पूजा की तो जिंदगी बर्बाद हो गई थी। मैं लगभग डेढ़ साल से उसको कोई रोजगार दिलाने के लिए प्रयासरत थी ।
Aug 25, 2020 5 tweets 1 min read
1. कल भारतीय जनता पार्टी कार्यालय भोपाल में अचानक हुई मुलाकात में मैंने जो प्रेस से कहा उसे मैं संक्षेप में रिपीट कर रही हूंः- 2.कमला हैरिस अमेरिका में पैदा हुई इसीलिए अमेरिकन संविधान के अनुसार वो वहां चुनाव लड़ रहीं हैं।वह पूरी तरह से अमेरिकन हैं इसलिए यदि हमें गर्व करना ही है तो हमारे पूरे देश में हर शहर,हर गांव, हर गली में शौर्य एवं बुद्धि से प्रतिष्ठा प्राप्त करने वाली महिलाओं की कहानियाॅं उदाहरण हैं
Aug 3, 2020 6 tweets 2 min read
1. मेरे सवेरे के ट्वीट में मैंने जो कहा कि मैं अयोध्या पहुॅचूंगी एवं शिलान्यास वाले मुहूर्त पर शिलान्यास वाले स्थान से बहुत दूर उसी समय सरयू के किनारे रहूंगी। 2. यह तो घोषित हो ही चुका है कि मंच पर प्रधानमंत्री के साथ चार गणमान्य महानुभाव होंगे, हमें तो कार्यक्रम स्थल में सामने कुछ दूरी पर लगी कुर्सियों पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए बैठना था।
Aug 3, 2020 4 tweets 2 min read
कल जब से मैंने श्री @AmitShah जी तथा @BJP4UP के नेताओं के बारे में कोरोना पोज़िटिव होने का सुना तभी से मै अयोध्या में मंदिर के शिलान्यास में उपस्थित लोगों के लिये ख़ासकर @narendramodi जी के लिये चिंतित हूँ । इसीलिये मैंने रामजन्मभूमि न्यास के अधिकारीओ को सूचना दी है की शिलान्यास के कार्यक्रम के मुहूर्त पर मै अयोध्या में शरयु के किनारे पर रहूँगी ।