My Authors
Read all threads
एक सुबह लोफ़ो (मेरी साइकल) मुँह फुलाए बैठी थी,जब मैं ने नाराज़गी का कारण पूछा तो लोफ़ो ने बताया कि अब तक मैंने उसको पुराना लखनऊ और खंडहर जैसी इमारतें ही दिखायीं है,लखनऊ में सब पुराना ही है क्या ?
मैं मुस्कुराया और बोला नहीं रे पगली चल तुझे नया वाला लखनऊ दिखता हूँ..
फिर क्या था, साइकल और सवार 🚴🏻‍♂️दोनों निकल पड़े एक नयी दिशा में कुछ और फ़ोटो वाले अनुभव जुटाने, मंज़िल थी - गोमती रिवरफ़्रंट और आस पास का नया बसा खूबसूरत इलाक़ा, आइए लोफ़ो के साथ आपको भी नए लखनऊ की कुछ झलक दिखता हूँ.. #Lucknow #Awadh
२००५ में उच्च शिक्षा के लिए लखनऊ से बाहर निकला और अब तक बाहर ही हूँ, क्योंकि घर और माता-पिता यहीं हैं इसलिय लखनऊ से कभी दूर नहीं रहा, साल में ६-७ बार आना ज़रूर होता है.. और इन १५ सालों में ये नया इलाक़ा बेहद ही खूबसूरत तरीक़े से लखनऊ की शान में चार चाँद लगाने के लिए गढ़ा गया है|
आगे बढ़ते बढ़ते लोफ़ो अचानक से गोमती नदी की तरफ़ देखते-देखते मानो ठिठक सी गयी और बोली कि पहले तो नदी के किनारे कच्चा रास्ता था अब ये हरियाली कैसी आ गायी और सुबह सुबह इतने लोग यहाँ चहलक़दमी क्यूँ कर रहे हैं भला ? मैं उसको समझते हुए बोला “अरे ये रिवरफ़्रंट है ”.. #riverfront
रिवरफ़्रंट ये क्या है भला? लोफ़ो के कौतूहल भरे लहजे में पूछा, उसकी आँखो में मैंने कई सवाल देखे।
मैंने उसके मुँह को पुल के ऊपर से नदी और रिवरफ़्रंट की तरफ़ मोड़ दिया ताकि वो ये ख़ूबसूरत नजारा अपनी आँखो में भर सके। नदी से साथ-२ हरियाली और नीला गगन दृश्य को मनोरम बना रहा थे।
मुख्यमंत्री रहते हुए @yadavakhilesh जी ने लखनऊ के कायाकल्प के लिए जो योजनाएं बनायी उनमें से गोमती रिवर फ़्रंट सबसे शानदार है, रिवर फ्रंट को खूबसूरत बनाने के लिए गोमती किनारे पेड़-पौधे लगाने के साथ यहां कई ऐसी सुविधायों की शुरुआत की जो पर्यटन का प्रमुख केंद्र बनता जा रहा है ।
शामें अवध तो हमेशा से मशहूर रही हैं लेकिन रिवर फ़्रंट पे शाम के नजारा बेहद खूबसूरत होता है, रंग बिरंगी रौशनी में नहाया गोमती का पानी यहाँ से गुजरने वाले हर इंसान को मोह लेता है और शायद ही कोई यहाँ से एक सेल्फ़ी या फ़ोटो लिए बिना गुज़रा हो ! #riverfront #Riverside #lucknow
लखनऊ का नया रूप देख के लोफ़ो चकित थी,उसका कौतूहल बढ़ता जा रहा था, उसने पूछा कि सरकार बदलने के बाद रिवर फ़्रंट का क्या हुआ? मैंने कहा वही जो हमेशा होता है, आरोप-प्रत्यारोप, लेकिन योजना इतनी लोकप्रिय थी कि अगली सरकार में जाँच के साथ साथ काम भी चालू रहा और पहले से बड़े स्तर पे 😊
लोफ़ो ख़ुशी से झूम पड़ी और बोली..

लखनऊ का रिवर फ़्रंट है बड़ा ही निराला,
जो भी यहाँ आता है, हो जाता है मतवाला !!

अब लोफ़ो आस-पास का इलाक़ा देखने को मचलने लगी, तो मैं उसको ले के पास ही स्थित एक नयी सड़क पे निकल पड़ा जिसका नाम है “मरीन ड्राइव”, ना-ना मुंबई नहीं लखनऊ वाली 😅
इस सड़क का नाम मरीन ड्राइव कैसे पड़ा इसके बारे में कई सुनी सुनायी बातें हैं लेकिन शुरुआत में यहाँ काफ़ी युवा बाइक और कार से स्टंट मारा करते थे और देखने वालों की भीड़ लगती थी, कई दुर्घटनाओं से बाद पुलिस के काफ़ी प्रयासों के बाद इस सिलसिले पे ब्रेक लगा ।
वैसे तो मुझे फ़ोटो खीचने का शौक़ है लेकिन मरीन ड्राइव की अनोखी छटा को देख लोफ़ो की ज़िद्द पे मैं ने ये विडीओ बनाया , जो आपके सामने रख रहा हूँ .. इसको देखकर आपका मन भी स्टंट मारने को करे तो कृपया भावनाओं को कंट्रोल करें, हाँ यहाँ सैर-सपाटे का मज़ा ज़रूर ले सकते हैं आप 🚴🏾🧘
इस सड़क पे थोड़ा और आगे बढ़ने पे आपको अम्बेडकर पार्क ( इसके बारे में किसी और वक़्त लिखूँगा) का विहंगम दृश्य आपके मन को मोह लेगा।अक्सर सुबह यहाँ साइक्लिंग, जॉगिंग और सुबह की सैर करते हुए लोग आपके अंदर भी थोड़ा जोश जगा जाएँगे । लोफ़ो अपने आस पास कई साथियों क़ो देख के खुश थी ।
कुछ और दूरी चलने पे आंबेडकर गोमती बुद्घ विहार में स्थित सफ़ेद मार्बल की बनी १८ फूट ऊँची बुद्ध भगवान की चहुंमुखी प्रतिमा भी आपको शांति और शीतलता की अनुभूती प्रदान करेगी !
हम दोनों अब सफ़र का पूरा अनंद लेते हुए आगे बढ़ चले और आस पास की सभी प्रसिद्ध स्मारकों को अपने कैमरे में क़ैद करने की हसरत को पूरा करने लगे।

१. समता मूलक चौराहा,यहां पर शाहूजी महाराज, ज्योतिबा फुले एवं नारायण गुरु की प्रतिमाएं स्थापित हैं । चौक का क्षेत्रफल 27,900 वर्ग मीटर है।
२. गोमती नदी पर नवनिर्मित 8 लेन पुल !
३. गोमती बैराज और सेतु , कई फ़िल्मों में आप इसको देख सकते हैं जैसे की दबंग२ और जॉली एल एल बी २
४. रिवर फ़्रंट के पास कुछ बेहतरीन पार्क और स्मारक आप मन मोह लेने के लिए हर वक़्त आतुर रहती हैं !
नया लखनऊ देखकर मेरी प्रिय लोफ़ो का लखनऊ से स्नेह अब पहले से ज़्यादा बढ़ चला था और उसकी नाराज़गी अब दूर हो चली थी.. हम दोनों ख़ुशी में झूमते हुए घर की तरफ़ बढ़ चले , अब कुछ भूख जो लग चली थी 🍏
उम्मीद करता हूँ लखनऊ दर्शन पार्ट-२ आपको पसंद आया होगा.. जल्दी ही मैं और मेरी लोफ़ो आपको किसी नयी यात्रा पर ले चलेंगे.. तब तक लिए राम राम 🙏
#लखनऊ #Lucknow #apnalucknow
Missing some Tweet in this thread? You can try to force a refresh.

Keep Current with अजीत पाण्डेय

Profile picture

Stay in touch and get notified when new unrolls are available from this author!

Read all threads

This Thread may be Removed Anytime!

Twitter may remove this content at anytime, convert it as a PDF, save and print for later use!

Try unrolling a thread yourself!

how to unroll video

1) Follow Thread Reader App on Twitter so you can easily mention us!

2) Go to a Twitter thread (series of Tweets by the same owner) and mention us with a keyword "unroll" @threadreaderapp unroll

You can practice here first or read more on our help page!

Follow Us on Twitter!

Did Thread Reader help you today?

Support us! We are indie developers!


This site is made by just two indie developers on a laptop doing marketing, support and development! Read more about the story.

Become a Premium Member ($3.00/month or $30.00/year) and get exclusive features!

Become Premium

Too expensive? Make a small donation by buying us coffee ($5) or help with server cost ($10)

Donate via Paypal Become our Patreon

Thank you for your support!