Ajeet Pandey Profile picture
Life Is A Cycle.. A MTB Rider , A Trail Lover #Pedalyatri
Aug 1, 2020 21 tweets 7 min read
“लोफ़ो, लॉकडाउन और हज़रतगंज“

लखनऊ अब लोफ़ो के लिए नया नहीं रहा, पिछले कुछ महीनों में लोफ़ो ने इस नवाबी शहर में लगभग ५०० कि.मी. के सैर की है।
आइए आज मैं और लोफ़ो आपको “दिले-ए-लखनऊ-हज़रतगंज” की यात्रा पे ले चलते हैं अगर कनॉट प्लेस दिल्ली का दिल है तो हज़रतगंज लखनऊ की धड़कन ! आज का हज़रतगंज पुरानी नवाबी नज़ाकत और आधुनिकता का अनोखा संगम है ! जो चाहिए वो मिलेगा यहाँ, चाहे सैर सपाटा हो या शॉपिंग या फिर फ़िल्म और खान पान, हर उम्र और वर्ग के लिए ।
Jul 24, 2020 20 tweets 9 min read
एक सुबह लोफ़ो (मेरी साइकल) मुँह फुलाए बैठी थी,जब मैं ने नाराज़गी का कारण पूछा तो लोफ़ो ने बताया कि अब तक मैंने उसको पुराना लखनऊ और खंडहर जैसी इमारतें ही दिखायीं है,लखनऊ में सब पुराना ही है क्या ?
मैं मुस्कुराया और बोला नहीं रे पगली चल तुझे नया वाला लखनऊ दिखता हूँ.. फिर क्या था, साइकल और सवार 🚴🏻‍♂️दोनों निकल पड़े एक नयी दिशा में कुछ और फ़ोटो वाले अनुभव जुटाने, मंज़िल थी - गोमती रिवरफ़्रंट और आस पास का नया बसा खूबसूरत इलाक़ा, आइए लोफ़ो के साथ आपको भी नए लखनऊ की कुछ झलक दिखता हूँ.. #Lucknow #Awadh
Jul 18, 2020 18 tweets 8 min read
चाहिए थोड़ा लखनऊ हो जाए !!
पिछले कुछ दिनों से लखनऊ में हूँ, लॉकडाउन वीकेंड में बोरियत कुछ ज़्यादा ही हो रही थी तो सोचा की क्यूँ ना थोड़ा लखनऊ दर्शन ही कर लिया जाए.. वो भी अपनी सबसे प्रिय सवारी साइकल पे .. #Lucknow #apnalucknow #cycle चलिए सबसे पहले मिलते है लोफ़ो ( लॉकडाउन फ़ोल्डी ) से, जो इस लखनऊ दर्शन में हमारी साथी है, फ़ोल्डिंग साइकल का फ़ायदा ये है की आप इसको कहीं भी आसानी से ले जा सकते हैं,चाहें वो कार हो, मेट्रो हो या भारतीय रेल
चलिए इस थ्रेड में आपको लखनऊ की कुछ शानदार इमारतों के दर्शन कराते हैं !