Vardhman Jain Profile picture
Sep 12, 2020 10 tweets 4 min read Read on X
आज भारत नेपाल सम्बन्धो पर एक छोटी सी चर्चा करते है, पसंद आये तो RT जरूर करना।

#IndiainNepal

पिछले कुछ महीनों से नेपाल की सरकार ने जो भी Anti India statements दी है, उसका सिर्फ एक ही उद्देश्य था कि लोगों का ध्यान उनकी पार्टी की internal politics से हट जाए। (1/9)
परंतु इस सबके बीच भारत का फोकस हमेशा नेपाल के साथ co-operation बढ़ाने में रहा है। भारत की oil companies IOCL, GAIL, HPCL अभी फिर से चर्चा कर रहीं है कि कैसे नेपाल में एक और पेट्रोलियम पाइपलाइन डाली जाये। (2/9)
energy.economictimes.indiatimes.com/news/oil-and-g…
जानकारी के लिए बता दूँ भारत ने 2016 में ही नेपाल को मोतिहारी से अमलेखगंज तक की पेट्रोलियम लाइन सौगात में दी थी। जो पिछले साल 10 सितम्बर को बनकर तैयार हो गयी थी। इस पाइपलाइन का पूरा खर्चा 324 crore ₹ भारत सरकार ने उठाया। (3/9)
जब इसका विश्लेषण किया कि नेपाल को इस पाइपलाइन से कितना फायदा हुआ..?
1. सिर्फ एक साल में 2₹/liter के हिसाब से 53.4 Cr liter पेट्रोल आयात पर सीधा सीधा 106.82 Cr का फायदा
2. पेट्रोल चोरी और मिलावट से आजादी
3. साल भर बिना रुकावट पेट्रोल आपूर्ति (4/9)
बदले में भारत को क्या सुनने को मिला कि
1. भगवान राम नेपाली है,
2. भारतीय corona virus ज्यादा खतरनाक है बजाय के, Chinese corona virus के।
3. भारत PM Oli को सत्ता से बाहर करने के लिए षडयंत्र रच रहा है। (5/9)
चूँकि ऐसे आरोप, सत्ता लोलुपी KP Oli ने, चीन के दबाव में भारत पर लगाए थे, अब इस समस्या का समाधान हो ही चुका है।

KP Oli अपनी कुर्सी पर बने रहेंगे, और उनके विरोधी "प्रचंडा" पार्टी का नेतृत्व करेंगे, तो मुझे ऐसा लगता है कि अब KP Oli कोई भारत विरोधी बात नहीं बोलेंगे। (6/9)
लेकिन ऐसे आरोपों ने, और इसे लेकर हमारे देश की मीडिया कवरेज ने नेपालियों के मध्य एक Anti India Sentiments को जन्म दे दिया है।

चीन इसी बात का फायदा उठाते हुए नेपाल में Anti India Sentiments बढ़ाने के लिए चीन लगातार वहां के NGO’s को फंडिंग कर रहा है। (7/9)
zeenews.india.com/india/china-fu…
भारत भी यह बात अच्छी तरह जानता है, इसीलिए अब भारत को यह करना चाहिए कि भारत इस पाइपलाइन प्रोजेक्ट को एक नाम देवे, जैसे “Bharat Nepal Friendship Pipeline I & II” और नेपाल के टीवी मीडिया और अखबारों को बोले की, आप इस प्रोजेक्ट पर चर्चा कीजिये, अपने लोगो को इसके बारे में बताइये। (8/9)
इसका सीधा सा फायदा भारत को यह होगा कि दशकों तक नेपाल के लोगों के बीच में कभी भारत विरोधी भावनाएं नहीं पनपेगी।

मतलब भारत को "नेकी कर दरिया में डाल" वाली आदत में बदलाव करने की जरुरत है, खासकर जब पडोसी देश नेपाल जैसे हो। (9/9)
@threadreaderapp please unroll

• • •

Missing some Tweet in this thread? You can try to force a refresh
 

Keep Current with Vardhman Jain

Vardhman Jain Profile picture

Stay in touch and get notified when new unrolls are available from this author!

Read all threads

This Thread may be Removed Anytime!

PDF

Twitter may remove this content at anytime! Save it as PDF for later use!

Try unrolling a thread yourself!

how to unroll video
  1. Follow @ThreadReaderApp to mention us!

  2. From a Twitter thread mention us with a keyword "unroll"
@threadreaderapp unroll

Practice here first or read more on our help page!

More from @iVardhmanJain

Aug 15, 2020
1.भारत आज 74वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है तो आइये इस शुभ अवसर पर आपको 74 ट्वीट्स की थ्रेड में देश के छोटे अनुज सिक्किम राज्य के हिंदुस्तान में विलय की कहानी का दर्शन कराते है।
सिक्किम का एक खास राजनीतिक अतीत है जिसमें कई महत्वपूर्ण एवं रोचक घटनाएं शामिल हैं।
2.अगर उत्तर पूर्वी राज्यों को 7 Sisters की उपाधि दी गई है तो सिक्किम को भी उन सबका भाई मानना गलत नहीं होगा। भौगोलिक स्थिति को समझें तो भारत का उत्तर-पूर्वी हिस्सा सामरिक और रणनीतिक रूप से देश का एक महत्वपूर्ण अंग है।
3.इसे हिंदुस्तान का दुर्भाग्य कहो या कुछ और, लेकिन हमें किसी स्थान का सामरिक और रणनीतिक महत्व उसके खोने के बाद ही चलता है। जैसे लद्दाख UT में अक्साई चीन और गिलगित बाल्टिस्तान को खोने के बाद ही हमें यह अहसास हुआ कि यह सिर्फ वो जमीन का टुकड़ा नहीं है जहाँ घास भी नहीं उगती।
Read 75 tweets
Jun 1, 2020
दुनिया में असली लड़ाई Left और Right के बीच में नहीं है, असल लडाई Nationalism और Globalization के बीच है।

Nationalism (राष्ट्रवाद) शब्द को हमारा देश आज तक परिभाषित नहीं कर पाया है
तथा Globalization (वैश्वीकरण) जो है वो 2 स्तम्भों पर खडा है, 1) Uniformity & 2) Standardization

1/n
एक आसान Example से समझते है

Uniformity मतलब सब एकसा हो, गर्मी का मौसम आया सबको coke पीना है, आपको भी-मुझे भी। यह Globalization चाहता है, वो नही चाहता है कि आपकी माँ आपके लिए शर्बत/रस बनाए।

Standardization मतलब coke पिए तो इतनी ही quantity हो, गिन कर 200ml एक बूंद ऊपर ना हो।
2/n
गन्ने के रस वाले से आप बोल सकते हैं भैया थोडा सा और डालो।लौकी में जाके आप नाखुन घुसा कर देख सकते हैं कि लौकी अच्छी है या नहीं।
लेकिन जहा आप Globalized market जैसे मॉल में गए तो आप वहा ऐसा नहीं कर सकते, आपने ऊंगली लगाई तो आपको उसका पैसा देना पड़ेगा।

3/n
Read 7 tweets
May 19, 2020
Social Distancing is Impossible for Sex workers.
because Brothels are located in jam-packed red light areas.

Delhi’s GB Road has more than 3,000 sex workers housed in 80 small brothels.

Kolkata’s Sonagachi (Asia’s largest red-light area) has 8–10k sex workers. 1/5 Image
Hygiene is a challenge, with limited access to running water and as many as 20 people sharing one bathroom. Brothels rarely have kitchens and women buy food from vendors.

For these women, the lockdown has meant the loss of their entire ecosystem. "No Business No Money" 2/5 Image
With no govt support, these women are dependent on charities for basic needs incl Food & access to Medical during Lockdown.

GoI is unlikely to open brothels so early because researchers said closing down places of sex work may reduce projected COVID-19 death toll by 72%. 3/5 Image
Read 6 tweets

Did Thread Reader help you today?

Support us! We are indie developers!


This site is made by just two indie developers on a laptop doing marketing, support and development! Read more about the story.

Become a Premium Member ($3/month or $30/year) and get exclusive features!

Become Premium

Don't want to be a Premium member but still want to support us?

Make a small donation by buying us coffee ($5) or help with server cost ($10)

Donate via Paypal

Or Donate anonymously using crypto!

Ethereum

0xfe58350B80634f60Fa6Dc149a72b4DFbc17D341E copy

Bitcoin

3ATGMxNzCUFzxpMCHL5sWSt4DVtS8UqXpi copy

Thank you for your support!

Follow Us!

:(