Rohini Singh Profile picture
Oct 2, 2020 11 tweets 2 min read Read on X
बलात्कार की दो अलग घटनाओं की तुलना करना सही नहीं है, पर फिर भी दो अलग सरकारों ने निर्भया और हाथरस की घटनाओं को किस तरह संभाला ये देखना चाहिए। निर्भया को सफदरजंग अस्पताल में भर्ती किया गया था। सरकार में बैठी सोनिया गांधी पीड़िता के परिवार से वहा मिलने आई थी।
जगह जगह आंदोलन हुए, सोनिया गांधी आंदोलन करने वालो से मिलने आईं। सरकार ने निर्भया को सिंगापुर भेजा। शांत कहे जाने वाले प्रधानमंत्री और कांग्रेस की अध्यक्ष एयरपोर्ट पर निर्भया के मृत शरीर को लेने आए।
दिल्ली पुलिस ने तेज़ी से छानबीन कर एक उलझे हुए कैसे में आरोपियों को हिरासत में लिया। बलात्कार पर एक नया कानून बना। वहीं कानून जिसके बारे में अभी के ADG, Uttar Pradesh को शायद ही कुछ पता है।
निर्भया के परिवार ने किसी भी सरकारी दबाव या धमकी की पुष्टि नहीं की। वे अपनी बेटी को आखरी बार घर लेकर गए और उसका अंतिम संस्कार किया। अंतिम संस्कार में दिल्ली के मुख्यमंत्री और MoS Home के साथ साथ तब विपक्ष में बैठी पार्टी बीजेपी के अध्यक्ष भी आए।
जो हाथरस में हुआ वो हम सब देख सकते है, क्या CM पीड़ित के परिवार से मिलने आए? लोगो के दबाव पर उन्होंने परिवार वालो से वीडियो call पर बात की। पीड़ित के पिता को वीडियो में धमकी देते हुए दिखाई दे रहे DM पर कोई कार्यवाही क्यों नहीं हुई?
आखिर बार अपनी बेटी का हल्दी लगाकर अंतिम संस्कार करने के लिए एक मां को पुलिस से भीक क्यों मांगनी पड़ी? पुलिस ने पीड़ित का बिना परिवार की अनुमति के जल्दी में अंतिम संस्कार क्यों किया?
पीड़ित की भाभी वीडियो में DM की कार के पीछे भागती हुई दिखाई दे रही है, उन्होंने DM पर उन्हें धमकाने का आरोप लगाया है। क्यूं परिवार को ऐसा लगता है कि उनकी जान अब खतरे में है? क्यूं लोगो को परिवार से मिलने नहीं दिया जा रहा?
पीड़िता के मरते वक़्त खुद बयान देने पर भी की उसके साथ बलात्कार हुआ है, पुलिस ये प्रेस कॉन्फ्रेंस में केह रही है कि बलात्कार नहीं हुआ क्योंकि semen नहीं है? बलात्कार के कानून के अनुसार रेप semen से नहीं बल्कि penetration से पता चलता है।
क्यूं UP सरकार ने एक PR एजेंसी को ये काम दिया है कि वो सबसे कहे की ये रेप नहीं है? सवाल पूछने वालो को FIR की धमकी क्यों दी जा रही है? इस तरह केस की मैनेजमेंट पहले तो कभी नहीं देखी गई, क्यों देश शोक नहीं मना सकता?
पत्रकार के तौर पर हमारा ये काम है कि हम सरकार से सवाल पूछे। ऐसा क्या बदल गया है निर्भया के वक़्त से की हमें सवाल ना पूछने की धमकी दी जा रही है? सवाल जनता के हित में है, इसलिए नहीं कि वो किसी सरकार को नुक़सान पहुंचा सके।
बलात्कार एक दर्दनाक घटना है। अपनी बेटी को आखरी बार ना मिलने देने से लेकर उन्हें धमकाने तक जिस मानसिक पीड़ा से ये परिवार गुजर रहा है वो हम सबको बहुत दुख पहुंचाता है। अगर एक नागरिक और पत्रकार के तौर पर आज हम सवाल नहीं करेंगे तो ये हमें complicit बनाता है। अपनी आवाज़ उठाए।

• • •

Missing some Tweet in this thread? You can try to force a refresh
 

Keep Current with Rohini Singh

Rohini Singh Profile picture

Stay in touch and get notified when new unrolls are available from this author!

Read all threads

This Thread may be Removed Anytime!

PDF

Twitter may remove this content at anytime! Save it as PDF for later use!

Try unrolling a thread yourself!

how to unroll video
  1. Follow @ThreadReaderApp to mention us!

  2. From a Twitter thread mention us with a keyword "unroll"
@threadreaderapp unroll

Practice here first or read more on our help page!

More from @rohini_sgh

Jul 20, 2023
ये वो लोग हैं जो बिल्किस बानो के आरोपियों को रिहा करवाते हैं,

ये वो लोग हैं जो विश्वविजेता महिलाओं को का शोषण करने वाली चैंपियन पहलवान बेटियों तक पर अत्याचार करने वालों को संरक्षण देते हैं,

ये वो लोग हैं जो हाथरस में बलात्कार पीड़िता के शव का ज़बरदस्ती दाह संस्कार करा देते हैं,… twitter.com/i/web/status/1…
ये लोग हर विषय को चुनावी राजनीति से जोड़ कर देखते हैं, ये लोग कार्यवाही तक के लिए जनआक्रोश का इंतज़ार करते हैं, इन लोगों में ना संवेदनशीलता है और ना ही दीन और ईमान।

और इनकी सबसे बड़ी ताक़त है मुख्यधारा की मीडिया का संरक्षण जो किसी भी विषय को जनता के बीच मुद्दा ही नहीं बनने देता।
एक बाउंड्री तक बन जाये तो नेताओं की बड़ी बड़ी तस्वीर लगाकर उनका महिमामंडन करने वाला मीडिया ऐसे मौक़ों पर इन लोगों का नाम लेकर एक अदद सवाल तक पूछने में डरता है।

सवाल ये पूछने नहीं देते, जवाब ये देते नहीं हैं, इस कलयुग में द्रौपदी को अपनी अस्मिता की रक्षा ख़ुद करनी होगी। यहाँ… twitter.com/i/web/status/1…
Read 5 tweets
Jun 20, 2023
Major changes sweeping through Noida channels as they perceive winds of change. One hate spewing anchor has been sacked and his boss was not given a raise- the only one in the network. This despite the anchor trying to desperately show that he had the support of some powerful… twitter.com/i/web/status/1…
Also a major Hindi channel that had hired the biggest Bhakts to increase TRPs is now grappling with worse than ever TRPs so a major reshuffle is on the cards there as well. Karnataka elections was the last example of the inability of Noida channels to set narrative and agenda.… twitter.com/i/web/status/1…
Just by buying landing pages and manipulating ratings with money you can’t validate viewership and generate revenues. As more states fall in the opposition’s kitty more TV channels will be forced to moderate their communal content. Reason for change is commerce, perception and… twitter.com/i/web/status/1…
Read 4 tweets
May 7, 2023
पंजाब में हुई गिरफ्तारी से नोएडा एंकर्स व्यथित हैं!
पर यह वही रास्ता है जो भाजपा ने सरकारों को दिखाया है, कैसे सिद्दीक़ कप्पन जैसे पत्रकारों को महीनों जेल में रखो, स्वतंत्र मीडिया संस्थाओं पर रेड करो, रस्सी को साँप बना कर फर्जी मुकदमे करो और अभिव्यक्ति की आज़ादी को समाप्त कर दो।
आज जो भावना के साथ हो रहा है वो देश में ना जाने कितने पत्रकारों के साथ हुआ है। किसी की नौकरी छीन ली गई, किसी को जेल भेजा गया, किसी की जासूसी कि गयी तो किसी को सोशल मीडिया पर निरंतर अपमानित किया गया। सच बोलने की क़ीमत हर पत्रकार चुका रहा है और यह रास्ता भाजपा का ही दिखाया हुआ है।
सरकारों का चरित्र एक सा होता जा रहा है, बदले की भावना से कार्यवाही अब आम बात होती जा रही है और इसका कारण मुख्यधारा की मीडिया है। जिसने इस नीति को अपनी मौन सहमति दी।

अब आग अपने घर तक पहुँची तो तकलीफ हो रही है, शायद हम जो बात वर्षों से कह रहे हैं वो थोड़ी बहुत समझ आयी होगी।
Read 4 tweets
Mar 19, 2023
Devendra Fadnavis says the attempt to blackmail his wife was was a part of a political conspiracy. Some questions for @Dev_Fadnavis ji- Did opposition party leaders force your wife to befriend the daughter of a notorious bookie?
The bookie was wanted by the police for several years. The story says your wife befriended her in 2014. You were Chief Minister then. The girl had access to your residence too. Did opposition party leaders make you ignorant of the girl and her father’s antecedents?
Did opposition party leaders tell your wife to accept clothes and jewellery from the bookie’s daughter out of ‘sympathy’ as reported by the Indian Express?
Read 6 tweets
Nov 10, 2022
No other leader in Indian politics has been trolled, abused and wrongly and deliberately misquoted as Rahul Gandhi. From newsrooms to paid troll armies, a campaign was launched to destroy his reputation & make him a subject of ridicule. Every journalist in Delhi knows this well.
You could have an opinion on whether he is or isn’t a good leader or whether he makes for a good politician but the campaign wasn’t just an organic or a spontaneous one but calculated and carefully planned with some top editors playing a starring role.
What helped was also that Rahul Gandhi isn’t a vindictive leader and for years the Congress’ communication was headed by a man who didn’t think it was worth addressing for reasons best known to him. That of course has changed now which is good for both Gandhi and his party.
Read 4 tweets
Oct 22, 2022
Some observations on how Noida media has covered @kharge’s election as @INCIndia president and @JPNadda’s selection as BJP president. Kharge is considered a ‘rubber stamp’ because he has never indulged in dissident activities & is staunchly committed to his party & it’s ideology.
Nadda was celebrated for being a ‘silent strategist’ and a staunch loyalist with an ‘unflinching commitment to ideology’. No rubber stamp and remote control here of course despite the fact that Nadda wasn’t elected but selected as president…
Thousands of Congress workers voted for Kharge. You could argue that he was visibly supported by the Gandhis but the Gandhis’ choice was endorsed by party workers. Noida media cannot be upset that the person they endorsed- in this case Tharoor- was not the choice of Cong members.
Read 4 tweets

Did Thread Reader help you today?

Support us! We are indie developers!


This site is made by just two indie developers on a laptop doing marketing, support and development! Read more about the story.

Become a Premium Member ($3/month or $30/year) and get exclusive features!

Become Premium

Don't want to be a Premium member but still want to support us?

Make a small donation by buying us coffee ($5) or help with server cost ($10)

Donate via Paypal

Or Donate anonymously using crypto!

Ethereum

0xfe58350B80634f60Fa6Dc149a72b4DFbc17D341E copy

Bitcoin

3ATGMxNzCUFzxpMCHL5sWSt4DVtS8UqXpi copy

Thank you for your support!

Follow Us!

:(