Meenakshi Sharan Profile picture
Jan 4, 2021 24 tweets 10 min read Read on X
The West selling us, Sound therapy, Voice modulation, Articulated Speech, Public speaking & blah blah.. like idiots our modern generation goes all ga ga over these tit bits taken from our very own system.. “हल्दी की गाँठ लिए अपने आप को पंसारी समझने वालों के लिए ये शृंखला:
1. Image
ये उस सनातन सभ्यता को क्या सिखाएँगे जिसका आधार ही नाद है!
समय, काल, गणित,भौतिक विज्ञान,खगोल शास्त्र,मनोविज्ञान व नाद का ऐसा नाता है कि उसे समझ के केवल अपने आप में उतर जाना ही सर्वोत्तम थेरेपी है!
“अथातो ब्रह्म जिज्ञासा”
आइए, इसी क्षण उस नाद रूपी परमात्मा की खोज प्रारम्भ करें।
2 Image
सृष्टि की उत्पत्ति की प्रक्रिया आदि नाद से प्रारम्भ हुई, जिसका प्रतीक ‘ॐ नादब्रह्म है।

ना+द
ना = नकार/ प्राण
द= दकार/ अग्नि

प्राण वायु व अग्नि के संयोग से नाद की उत्पत्ति हुई।
प्रत्येक स्थान/ कण में नाद व्याप्त है, आकाश, अग्नि, नभ, पावन, मुख, अभिव्यक्ति..
3. Image
ननादेन बिना गीतम न नादेन बिना स्वर:
न नादेनबिना राग स्तस्मान्नदात्मकम जगत
नाद रूपम परमब्रह्म नादरूपो महेश्वर:
नादरूपा पराशक्ति नरदरूपो जनार्दन:

नाद बिना कुछ भी नहीं
नाद ही जगत की आत्मा है जिसमें सम्पूर्ण ब्रह्मांड ओत प्रोत है
ब्रह्मा, विष्णु, महेश, स्वयं नाद में विराजमान हैं।
4 Image
जो प्रकृति में सदा विद्ध्य्मान है और वस्तुओं के टकराने से पैदा नहीं होता, वो ‘अनाहत नाद’ है।
जो ध्वनि आघात करने से उत्पन्न होती है वो ‘आहात नाद’ है।

नाद ही असंख्य श्रुतियों के रूप में प्रकट होता है
नाद ही, वीना के स्वरों के कर्म जैसे, सदा हमारे हृदय में वास करता है।
5. Image
क्या आप जानते हैं मानव शरीर जिसे गात्र वीणा कहा गया, के आधार पर ही दारू/ काष्ठ वीणा का अविष्कार हुआ?
और हमपर थोपा गया कि सितार का अविष्कार अमीर खुसरो ने किया!

हृदय में बसा नाद शरीर की वायु के साथ उठता है और वाणी बाँट है, जिसका ( श्रुति) बोध हम श्रवण के माध्यम से करते है।
6.
श्रुति= श्रु+ इति/ सुना हुआ
स्वरों में श्रुति इस प्रकार विलीन है जैसे लकड़ी में अग्नि, जो है परंतु दिखाती नहीं
नाद में विराजमान होके स्वर प्रकट होता है

दिन भर twitterआते हैं fb, wa पर ज्ञान बाँटते हैं, परंतु ये भूल जाते है कि हमारी बोलचाल में भी ब्रह्मस्वरूपी नाद विराजमान है!
7 Image
22 श्रुतियों से १२ स्वरों (कोमल,शुद्ध,तीव्र) की उत्पत्ति हुई:
षड्ज/ सा
ऋषभ/ रे
गांधार/ ग
मध्यम/ म
पंचम/ प
धैवत/ ध
निषाद/ नी,
जो ब्रह्मरूप कहलाई।
What Voice Modulation will they teach the Hindu Society that studied Sound so deeply eons ago? #ॐ
8.
प्रत्येक स्वर का अपना उतार- चढ़ाव/ modulation है:

जिन स्वरों की उत्पत्ति मूर्धनी से हो, वो उदात्त अर्थात् उच्च स्वर हैं
जिनकी हृदय से हो, वो अनुदात्त यानी नीचे के स्वर
जिनकी कंठ से हो, वो स्वरित अर्थात् मध्यम स्वर

ये विज्ञान हमें हमारे पूर्वज ऋषियों ने दिया।
9.
हमारे पूर्वजों ने तो ये भी बता दिया कि कौनसा प्राणी किस स्वर में बोलता है!
मोर षड्ज/ सा के स्वर में बोलता है
पपीहा ऋषभ/ रे स्वर में
राजहंस गांधार/ ग में
सारस मध्यम/ म स्वर में बोलता है
तो कोयल पंचम/ प स्वर में बोलती है
घोड़ा धैवत/ ध में हिनहिनाता है
और हाथी निषाद/ नि में।
10. ImageImage
क्या आप जानते हैं,स्वरों के भी रंग होते हैं?
प्रत्येक स्वर की कम्पन विभिन्न रंग उत्पन्न करती है, हर स्वर के देवता हैं, उनका विशेष प्रभाव, स्वभाव व ऋतु भी है
सा- शीत ऋतु से सम्बंधित है, इसका रंग गुलाबी है और चित्त पर प्रसन्नता का प्रभाव देता है, षड्ज के देवता ब्रह्मा जी हैं
11. Image
रे का सम्बन्ध ग्रीष्म ऋतु से है, अग्नि जिसके देवता हैं और रंग अग्नि समान नारंगी है
ऋषभ का प्रभाव प्रसन्नता प्रदान करने वाला है।

ग- की देवी सरस्वती/ देवता चंद्रमा हैं, स्वभाव ठंडा,रंग सुनहरी व ऋतु ग्रीष्म है।

म- वर्षा ऋतु के इस स्वर राग कुंद सा हरा है और रुद्र इसके देवता हैं।
12
प- जिसके देवता विष्णु हैं व लक्ष्मी देवी हैं, का रंग श्यामल है, वर्षा ऋतु के इस स्वर का स्वभाव गर्म, शुष्क है।

ध- शीत के इस पीले स्वर के देवता धूमकेतु गणेश हैं, धैवत का स्वभाव कभी प्रसन्न कभी शोकातुर है।

नि- कपूर सा श्वेत है, देवता राहू, ऋतु- शीत व स्वभाव ठंडा, शुष्क है।
13. Image
जीवन व्यवहार, हमारी बोलचाल,
‘अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता’,
सम्पूर्ण ज्ञान विज्ञान,केवल ‘वैखरी वाणी’ से संभव है।
वैखरी वाणी क्या है?
स्वर/ वाणी के भी चार रूप हैं:
१- परा वाणी यानी आत्मा का वह मूल आधार, जहां से ध्वनि उत्पन्न होती है,जिसकी अनुभूति तो होती है परंतु सुनाई नहीं देती।
14.
२- पश्यन्ती वाणी का दूसरा रूप है
यानी किसी क्रिया का वह चित्र जो बोलने से पूर्व आत्मा व बुद्धि की सहायता से हमारे मन पटल पर बनता है।
३- मध्यमा- वाणी का ये तीसरा रूप भी सुनाई नहीं देता
शरीर की वायु से ध्वनि का बुद्बुद् उत्पन्न हो,ऊपर उठकर नि:श्वास की सहायता से कण्ठ तक आता है।
15
४- वैखरी यानी कंठ तक आया वाणी का बुद्बुद्/ bubble, ऊपर उठकर 5 स्पर्श स्थानों की सहायता से सर्वस्वर, व्यंजन, युग्माक्षर व मात्रा द्वारा भिन्न-भिन्न रूप में वाणी के रूप में अभिव्यक्त होता है
स्वरों/ श्वासों का नियंत्रण ही मन को नियंत्रित करता है किसी sound therapy की आवश्यकता नहीं!
सनातन सभ्यता के जनकों ने कितनी सूक्ष्मता व गहराई से वाणी विज्ञान का निरीक्षण किया
क से ज्ञ तक वर्ण किस अंग की सहायता से मुख से निकलते हैं, ये विश्लेषण इतना विज्ञान सम्मत है कि उसके अतिरिक्त आप वह ध्वनि किसी अन्य ढंग से निकाल ही नहीं सकते!
#GloriousHinduCivilization
17. Image
कंठव्य- जिनके उच्चारण के समय ध्वनि कंठ से निकलती है- क, ख, ग, घ, ङ

तालव्य- जिनके उच्चारण के समय जीभ तालू से लगती है- च, छ, ज, झ,ञ

मूर्धन्य- जिनका उच्चारण जीभ के मूर्धा से लगने पर ही सम्भव है- ट, ठ, ड, ढ , ण

दंतीय- जिनके उच्चारण के समय जीभ दांतों से लगती है- त, थ, द, ध, न

18.
ओष्ठ्य- जिनका उच्चारण ओठों के मिलने पर ही होता है- प, फ, ब, भ, म।

6 स्थानों, नासा, कंठ, उर, तालु, जीभ व दाँत में उत्पन्न होने के कारण प्रथम स्वर षड्ज/ सा कहलाया, जिसका सम्बन्ध मूलाधार चक्र से है, जहां से ‘लँ’ की ध्वनि उत्पन्न होती है।
#SanatanSabhyata
19.
स्वाधिष्ठान चक्र से ‘वँ’ की ध्वनि उत्पन्न होती है जिसका सम्बन्ध ऋषभ/ रे से है

मणिपुर चक्र से ‘रँ, की ध्वनि - गांधार/ ग, नाभि स्थित मणिपुर चक्र से सम्बंधित,

अनाहत चक्र से ‘यँ’ की ध्वनि,- मध्यम/ म, हृदय से सम्बंधित

विशुद्धि चक्र से ‘हँ’-, कंठ, व धैवत/ ध से संबंधित।

20. Image
सहस्रार चक्र से उत्पन्न अनहद नाद ‘ॐ’ का सम्बन्ध हमारे कपाल व से निषाद/ नी से है
नाद के इसी रहस्य से हमारे ऋषियों ने दिव्य शक्तियों की अनुभूति की और अपनी शक्तियों को एकत्र कर, सुप्त आध्यात्मिक केंद्रो को जागृत करने केलिए हमें ब्रह्मांडीय ऊर्जा का उपयोग मंत्र योग के रूप में दिया
21
प्रकृति की सबसे उत्तम कृति मनुष्य, तब तक अधूरी है जब तक वह
मूलाधार चक्र/ पशु से - ब्रह्म/ सहस्रार चक्र की यात्रा (आत्म जागृति/ विकास) पूरी नहीं कर लेती।
अपने भावों को अभिव्यक्त करने के लिए हम जिन ध्वनियों पर आश्रित हैं, वह सनातन नाद ही हैं!
#GloriousHinduCivilization
22.
इसी सनातन नाद के विश्लेषण से संसार की अधिकृत भाषाओं की जननी,
‘संस्कृत, अर्थात् श्वासों का कृत’ का जन्म हुआ!

संस्कृत मंत्र व संगीत साधना, मोक्ष मार्ग हैं।

वीणा वादन तत्वज्ञ:, श्रुति जाति विशारद:
तालज्ञश्च प्रयासेन, मोक्ष मार्गं च निगच्छति। -ऋषी याज्ञवल्‍क्‍य

23.
#GloriousHinduCivilization पर सदियों से चौतरफ़ा आघात होते रहे, यहाँ तक के उर्दू व हिंदी का मिश्रण ‘हिंदुस्तानी भाषा’ भी स्वतंत्रता के बाद हम पर थोपी गयी!
ज्ञात हो, उर्दू की उत्पत्ति भी संस्कृत के
तत्सम= अपरिवर्तित शब्द व तद्भव= परिवर्तित शब्दों (भारतीय ब्रजभाषा) से ही हुई!

24.

• • •

Missing some Tweet in this thread? You can try to force a refresh
 

Keep Current with Meenakshi Sharan

Meenakshi Sharan Profile picture

Stay in touch and get notified when new unrolls are available from this author!

Read all threads

This Thread may be Removed Anytime!

PDF

Twitter may remove this content at anytime! Save it as PDF for later use!

Try unrolling a thread yourself!

how to unroll video
  1. Follow @ThreadReaderApp to mention us!

  2. From a Twitter thread mention us with a keyword "unroll"
@threadreaderapp unroll

Practice here first or read more on our help page!

More from @meenakshisharan

Nov 7, 2023
Hamas ensured that the world watches what they did to the Jews on Oct 7,
but none saw the pain of the 50 lakh plus Hindus brutally tortured, disrobed & paraded, humiliated & raped, mutilated & butchered in 1947;
the ordeal that the few survivors could share, also went unheard & eventually died down with them..
@sharan_shivani in her #podcast brings to you, the pain & sorrow of a 10 yr old survivor who now is 86…
#1947HorrorsOfPartition
..how have their lives been, who saw with their own eyes their mothers, sisters, wives physically abused by jihadis who were their neighbours/ friends!

How did they live through the memories of their homes, villages being looted, burnt, captured,
their families ruined, their dear ones being butchered..

If the memory from age l 10 can make a man cry at 86, imagine the trauma he has lived through..

I’ve been sharing since long, my family saga with you tweeps, I regret not having video-graphed their ordeal🥲
What was happening on the
‘Line of Divide’ when Nehru was giving the speech of Independence!
Read 5 tweets
Jul 31, 2023
Today, in a thread, I shall tell you about the so called:
“True spirit of #Sufism in Kashmir”,

The delusions of who so ever concerned,
about #Sufis & #Kashmiriyat (that has been wiping clean, the natives from their homeland since early 14th century), must be cleared once &… https://t.co/tOI1PohXZGtwitter.com/i/web/status/1…
Image
1)
Birth of the 1st masjid in #Kashmir
courtesy the 1st #Sufi Bulbul Shah/ Sharf-Ud-Din Abdul Rehman who converted the Raja & 10,000 Hindus in 1324.

So, the ones who claim Kashmir to be their property, were all Hindus who abandoned their Dharma on the point of sword! Image
The first thing that Sufi Sayid Ali Hamdani do on setting foot on the land of Kashyap Rishi, was to break Maa Kali Mandir & build a Khanqah over it!

His son, Amir Sayid Mahmood wiped off Hindus from Kashmir, razed Mandirs, together with Sikandar Shah Miri/ Butshikan. Image
Read 21 tweets
Jul 28, 2023
What must Hindus know before consuming #HalalMeat

Should you consume all those stress hormones- the extreme psychological stress, fear, physical/ mental fatigue, dehydration, that the animal experiences before being slaughtered for its meat?

#Thread Image
What meat is #Halal ?

Methods of killing diffrent animals for their meat, as per sharia. Image
Zibah-al-Ikhtiyaariy- killing an animal reciting, “Bismill@h All@hu Akb@r”, using a sharp knife.
Method of kinning a cow, sheep, goat👇🏻 Image
Read 6 tweets
Apr 25, 2023
For once, stop singing praises, posting selfies, counting followers please!
For once, scream on top of your voice to get justice for #PakHinduRefugees who belong nowhere,neither Bharat nor pakistan!
For once, try to know where they slept last night after their homes were raized!
This is how their women & children slept last night, no food, no shelter for around 80 homes! 🥲
What a shame, shame on us!!

Kisko tag karoon jo sune?? ImageImageImageImage
जिन दुष्ट पापियों ने इनके घर तोड़े,
उन्हें कैसे नींद आई, कैसे ख़ाना हज़म हुआ?

What is the immediate solution & the permanent solution & WHO will address it @PMOIndia @narendramodi @HMOIndia @ashokgehlot51 ⁉️ ImageImageImageImage
Read 6 tweets
Apr 24, 2023
What’s the fault of
#HindusOfPakistan who were left to die there by the #Nehru gov whose edu minister left’m as ‘hostage population’ to be slaughtered when India’s arm needed to be twisted in favour of Ms in 🇮🇳?
#ThreadsOfThreads about what those who’ve come here have got!
Where are #PakHinduRefugees supposed to live when they come begging refuge in a land that is rightfully there’s?
Does state/ centre gov have any camps for them?
NO‼️
So what do they do, how do they survive?
2/n
They buy small pieces of land from ppl in 🇮🇳at exorbitant prices by selling the last piece of silver on their women or child’s body, & by slogging on daily wages, build whatever small structure they can!
One fine day @JdaJodhpur wakes up & says, that land is illegally occupied!
Read 10 tweets
Apr 24, 2023
What a pity!
We say that India does not produce athletes,but when girls from remote villages win medals after medals
do we even bother to know who’s the financial support behind them & how he manages it year after year?
@jindz
is that man, striving hard to keep the flame burning Image
Dehradun Ice Rink shut by #Uttarakhand gov, is where last International tournament took place in in 2012, despite question in Parliament in, 2015, it remains shut!
Women’s #IceHockey team’s forced to go abroad few days prior to a Championship to train!
Indian women’s Ice Hockey team ‘s participating in #IIHF Ice Hockey Asia & Oceania Championship, hence is training in Bangkok since 11th April 2023. Since this sport is not well known, Indian media doesn’t cover it, business houses don’t sponsor it!
@gauravcsawant @AnchorAnandN Image
Read 8 tweets

Did Thread Reader help you today?

Support us! We are indie developers!


This site is made by just two indie developers on a laptop doing marketing, support and development! Read more about the story.

Become a Premium Member ($3/month or $30/year) and get exclusive features!

Become Premium

Don't want to be a Premium member but still want to support us?

Make a small donation by buying us coffee ($5) or help with server cost ($10)

Donate via Paypal

Or Donate anonymously using crypto!

Ethereum

0xfe58350B80634f60Fa6Dc149a72b4DFbc17D341E copy

Bitcoin

3ATGMxNzCUFzxpMCHL5sWSt4DVtS8UqXpi copy

Thank you for your support!

Follow Us!

:(