*मेरे प्यारे देशवासियों!*
👇👇👇👇
*नमस्ते!* 🙏🙏
*मैं प्रधान सेवक-*
*- नरेन्द्र मोदी-*
आप ने जब से मुझे यह दायित्व सौंपा छ: साल बीत चुके हैं।
मैं कुछ बातें आप से साझा करना चाहता हूं इस अवसर पर। यह गद्दी कांटों की थी जब मैं ने पी० एम० का शपथ लिया।
पुरानी सरकार अपने दश साल के कार्य काल में करप्शन और घोटालों का पहाड़ छोड़ गयी थी।
👇👇
लगभग सभी सरकारी संगठन भयंकर घाटे में थे।विदेशी *कर्जों का विशाल पहाड़ खड़ा* था।
*देश. कर्ज करोड़ में*
IRAN. 48000
UAE. 40000
Indian Fuel
Companies 133000 @HSjadeja2
IAR. 22000
BSNL. 1500
सेना के पास बेसिक
हथियार और बुलेट प्रूफ
👇👇
जैकेट नहीं थे।सेना के पास चार दिन के युद्ध के लिये भी
साजो सामान नहीं थे।इतना ही नहीं हमारा इनटेलिजेन्स भी एक बिग फेल्योर था।पता नहीं कब और कहां बम धमाका हो जाये
जब मैं ने चार्ज लिया तो देश की हालत यही थी।
👇👇👇👇
मेरा प्रथम दायित्व था सिस्टम को दुरुस्त करना।
भारतीयों के भाग्य से अन्तर्राष्ट्रीय मार्केट में तेल का दाम डाउन हो गया।
*इस घटे हुये दाम का फायदा आप को नहीं मिला क्योंकि* देश का खजाना खाली था और देश कर्जे में डूबा था।
👉👉👉फिर भी आप के प्यार और विश्वास से मुझे ताकत मिली।
मुझे आने वाली पीढ़ी के लिये ,उसके भविष्य के लिये यह पैसा चाहिये था।
क्योंकि पिछली सरकार के भयानक आर्थिक घोटालों ने हमारे सामने बहुत गहरी खाईं खोद रखी थी।
फ्यूल का रेट जब ₹120$/ barrel था तो वे ₹ 85/Lt हमे दे रहे थे।
यह कैसे संभव था?
👇👇👇
वे कर्ज लिये थे और जन रोष के कारण दाम नहीं बढ़ा रहे थे।
उन्होंने 2.5 लाख करोड़ का कर्ज ले रखा था।फलत: ₹ 25000
करोड़/वर्ष का व्याज देना पड़ता था।
हम भारी कर्जे में थे और हमे तेल पाने के लिये उधारी चुकानी थी।
यही कारण था कि केन्द्र ने तेल पर टैक्स वसूला यद्यपि इसमे साझेदारी प्रान्तों की भी थी।
आज हम फख्र से कह सकते हैं कि ₹ *ढाई लाख करोड़ का कर्जा मय सूद के दिया जा चुका है।*
*रेलवे का कर्जा भी दिया जा चुका है।*
*पिछली सरकार के सारे अधूरे प्रिजेक्ट पूरे हो चुके हैं।* @Ksingh561
*रेलों का विद्युतीकरण किया जा चुका है।*
*18500 गांवों का विद्युतीकरण किया जा चुका है।*
5 *करोड़ फ्री गैस कनेक्शन गरीबों को दिये जा चुके हैं।
*
*40000 Km सड़कें बनाई जा चुकी हैं।*
*1.5 लाख करोड़ रुपये मुद्रा लोन के रूप में नवयुवक उद्यमियों को दिये जा चुके हैं।* @AAOLion
आयुष्मान भारत योजना 1.5 लाख करोड़ की दी जा चुकी है। यह 50 करोड़ लोगों के लिये है।*
*सभी अधुनातन हथियार और बुलेट प्रूफ जैकेट सैनिकों को दिये जा चुके हैं*
यह पैसा कहां से आया?
निसंदेह यह आप के त्याग के बदौलत है। आप को इन कार्यों का श्रेय जाता है। @badal_saraswat@badshah_anujku
अगर यह टैक्स तेल से नहीं मिलता तो आप सभी पर यह टैक्स पड़ता।पर यह वाहन स्वामियों पर डाला गया।
एक बात और ।
*अगर आप का घर कर्जे मे डूबा है तो क्या आप पैसा मस्ती में उड़ायेंगे?*
या पहले कर्जा उतारेंगे?
अगर मौज मस्ती में उड़ायेंगे तो परिवार का भविष्य कैसा होगा?
डीज़ल पेट्रॉल के दाम पर अपोल्जेटिक बने घूम रहे हैं।
👇👇👇👇👇
देश में दस गुना रफ्तार से हाइवे बन रहा है।
हर सिंगल रेलवे ट्रैक डबल हो रहा है।
हर रेलवे ट्रैक का विद्युतीकरण हो रहा है।
हर आदमी को अपना घर मिले इस पर काम हो रहा है।
हर में शौचालय बनवाया गया है। @SomaliBhattach3
हर घर को गैस सिलेंडर दिया गया है।
हर घर तक नल का पानी पहुचाया जा रहा है।
हर परिवार को बैंक से जोड़ा गया है।
👇👇
हर परिवार को खाद्य सुरक्षा दिया गया है।
बच्चे पैदा न हो उसके लिये कण्डोम, माला डी, कापर टी फ़्री। @wyAToJb5qpvBfA3@Sunny54233493@Divya_Hindu1@badal_saraswat
गर्भ की आशंका हुई तो उसकी जांच भी फ़्री।
👇👇
गर्भ ठहर गया तो वैक्सीन, पोषण, दवा, चेकअप फ़्री।
बच्चे की डिलीवरी भी फ़्री और उसके बाद अस्पताल में डिलीवरी पर अलग से पैसा।
लड़की हुई तो फिर पैसा।
बच्चे का वैक्सीनेशन फ़्री।
बच्चा तीन साल का हुआ तो आंगनवाड़ी में पोषण फ़्री। @11Singhpk
💥जिस हाल में आज पाकिस्तान हैं,
👇👇👇
एैसे ही हाल में छोड़ के गए थे राजीव गाँधी भारत को... 💥
सोनिया ने पर्दे के पीछे किस कदर लूट की होगी ? सोचिये... 💥
तब 40 करोड़ के लिए सोना गिरवी रखा था... जबकि 64 करोड़ की दलाली तो सिर्फ बोफोर्स में खाई गयी थी...💥
RBI गवर्नर रहे Y.V रेड्डी की पुस्तक ADVISE AND DECENT से साभार...💥
मुझे याद हैं नब्बे के शुरुआती दशक में भारतीय अर्थव्यवस्था को, वो दिन भी देखना पड़ा था जब, भारत जैसे देश को भी अपना सोना विश्व बैंक में गिरवी रखना पड़ा था...💥
राजीव गाँधी के शासनकाल में देश की तिजोरी खाली हो चुकी थी । @AAOLion@Adityaj84851742@Hemraj_RSSB