ग्राहक : मैनेजर साहब ! ये हमारे खाते से 20 रुपया किस बात का कटा है ?
मैनेजर : जी ! पासबुक दिखाइए इधर । (पासबुक देखकर) यह 20 रुपया नहीं, 20 पैसा है, SMS का कटा है ।
ग्राहक : आपलोग SMS भेजने का पैसा भी काटने लगते हैं । हद हैं आपलोग । हमारे खाता में हमारा कितना रुपया
है, हम अपने खाता में अपना ही कितना रुपया जमा किए, कितना निकाले - आप उसको बताने का चार्ज भी हमसे लेते हैं। गजब है।
(गुस्से में बाहर निकलते हुए... फिर वापस मुड़कर)
ग्राहक: मैनेजर साहब! आपका बैंक भी pvt हो रहा है ? वो बजट में टीवी पर सुने को सब सरकारी बैंक प्राइवेट हो रहा है।
मैनेजर : अभी सरकार ने निजीकरण के लिए किसी बैंक का नाम नहीं बताया है । वैसे यह बैंक सिर्फ हमारा नहीं, आपका भी है ।
ग्राहक : हमारा ? हमारा कैसे ? नौकरी तो आप करते हैं न यहाँ ! बैंक प्राइवेट हुआ तो आपके नौकरी प्राइवेट होगा । हमारा क्या ? हमको तो अच्छा ए. सी. वाला बैंक मिलेगा ।
वेटलेट वाला गद्दा मिलेगा बैठने को । इतना लाइन में लगना न पड़ेगा और ई जो आप लोगों का अकड़ है न - सरकारी वाला । सब निकल जाएगा । सर - सर कह के बात कीजियेगा !
मैनेजर : (मुस्कुराकर) वेलवेट वाले गददे और अच्छा ए. सी. का खर्च भी तो आपसे ही लिया जाएगा !
ग्राहक : हाँ .....तो थोड़ा -बहुत दे देंगे और क्या ?
मैनेजर : अभी तो आप 20 पैसा कट जाने पर हमारी ऐसी -तैसी कर रहे थे । खैर ! आप इस बात पर खुश हो लीजिए कि हमारी नौकरी प्राइवेट हो जाएगी। वैसे एक बात बताएँ । यहाँ जो भी स्टाफ है न ! ऑल इंडिया कम्पीटीशन पास करके, फिर इंटरव्यू
पास करके तब लगा है बैंक में । सबमें इतनी काबिलियत है न अगर प्राइवेट वाली नौकरी न करना चाहे तो भी अपनी जिंदगी में बहुत कुछ और कर लेगा । सरकारी बैंक वाले अपनी काबिलियत जन धन योजना खोलने और मुद्रा लोन बांटने में दिखा चुके हैं । आप नोटबन्दी नहीं भूले हैं न ! बिना किसी
सेक्युरिटी के हजारों की भीड़ सम्भाले थे हम और कोरोना काल तो अभी याद ही होगा - तीन महीना तक पांच - पांच सौ रुपए, फिर किसानों को दो-दो हजार हम तब बांट रहे थे जब आप कोरोना के डर से घर में बंद थे । ये बैंक तब भी हर रोज खुला था । (पानी का ग्लास उठाकर एक सिप लेने के बाद)
इसलिए आप यह सोचकर खुश मत होइए कि बैंक प्राइवेट हुआ तो सिर्फ स्टाफ को फर्क पड़ेगा । आपके खाता और जेब पर जो असर पड़ेगा न उसकी चिंता कीजिये ।
ग्राहक : मैनेजर साहब ! आप तो बुरा मान गए ।
मैनेजर : वो इसलिए कि प्राइवेटाइजेशन से सबसे ज्यादा असर जिसको पड़ेगा , वो अभी तक बुरा नहीं
मान रहा । सबसे ज्यादा आपकी कटेगी और आप खुशी में ताली पीट रहे हैं कि .....
ग्राहक : सर! हम पर क्या असर पड़ेगा?
मैनेजर : आपका किसी प्राइवेट बैंक में खाता है?
ग्राहक : नहीं! एक बार गए थे खुलवाने। मिनिमम बैलेंस 10,000 बोला। एटीएम और चेक बुक का चार्ज अलग से। पैसा निकालने के लिए
लूज चेक और stmt का चार्ज भी। हम खुलवाए नहीं। फिर आपके बैंक में आ गए सौ रुपया में खाता खुला और सब कुछ फ्री।
मैनेजर मुस्कुरा रहे थे। आखिर में बोले - घर जाकर एक बार सोचिएगा कि pvt होने के बाद मैनेजर की अकड़ बढ़ेगी या घटेगी? और आपकी जेब भरेगी या फटेगी?