2 दिन, बस #दो_दिन इंतजार कीजिए। 2 दिन में एक बाढ़, एक सुनामी आनेवाली है!
चारों तरफ एक मातम पसरनेवाला है!
आपको चारो ओर रूदाली चीख चीत्कार सुनाई देगी और यह रूदाली कोई आम रुलाई नहीं होगी...
ना, बिल्कुल ना....!!!
रोहिंग्याओं पर कार्यवाही के बाद ये #टीवी#सोशल_मीडिया पर बाल्टी भरभर के आंसू बहाएंगे,आपको #भ्रमित करने की कोशिश करेंगे..आपको इंसानियत मानवता का ज्ञान पेलेंगे...
आपको तरह-तरह के फोटो वीडियो, महिलाओं बच्चों की दुर्दशा, बुजुर्गों का दर्द दिखाकर आप को #सम्मोहित करने की कोशिश करेंगे
बहुत हद तक मुमकिन है कि आप इनके #झांसे में आ भी जाएं...
क्योंकि आप है बहुत भोले..
(हमारे भाषा में #बकलोल)
आप फिटकरी और मिश्री में अंतर नहीं कर पाते... घड़ियाली आंसू क्या खाक पहचान पाएंगे..
मगर जैसे ही आपको इन सब का #बुखार चढ़ने लगे,, आप बस 19 जनवरी 1990 #याद कर लीजिएगा...
साल की सबसे बड़ी खबर...एनकाउंटर स्पेशलिस्ट सचिन वाज़े गिरफ्तार
- साध्वी प्रज्ञा को पीटनेवाला... अर्णब को गिरफ्तार करनेवाला... अंबानी के घर के बाहर गाड़ी में जिलेटिन रखवानेवाला एनकाउंटर स्पेशलिस्ट सचिन वाजे को NIA ने गिरफ्तार कर लिया।
- 1990 के दशक मे 63 एनकाउंटर करनेवाले सचिन वाजे को NIA ने कल देर रात गिरफ्तार कर लिया है। सचिन वाजे ने पूछताछ में ये स्वीकार कर लिया है कि मुंबई मे एंटीलिया हाउस यानी मुकेश अंबानी के घर के बाहर मनसुख हीरेन की SUV और उसमें जिलेटिन सचिन वाजे ने ही रखवाए थे। @ApJain9 @jalimpatrakar
- अब ये पूरा मामला धीरे धीरे खुलना शुरू हो गया है।दरअसल सचिन वाजे और मनसुख हीरेन (जिसकी गाड़ी अंबानी के घऱ के बाहर मिली) एक ही कॉलोनी मे पासपास ही रहते थे।
- ढाई महीने पहले मनसुख हीरेन से सचिन वाजे ने गाड़ी ले ली थी।बाद मे कुछ दिन पहले दोबारा मनसुख हीरेन को गाड़ी वापस कर दी थी।
जो लोग अपने रिश्तेदारों तक के अपने घर में रुकने पर नाक सिकोड़ लेते हैं, जो लोग तपती गर्मी में अपने दरवाजे पर सामान डिलीवर करने आए कुरियर बॉय को सम्मानपूर्वक बैठाकर एक गिलास पानी तक नहीं पिलाते, और तेज बारिश के समय यदि कोई इनके घर की आड़ लेकर बारिश से बचने का प्रयास करे...
तो दरवान से खदेड़कर भगाए जाते हैं,
आज वही संभ्रांत प्रगतिशील बुद्धिजीवी वोक लिब्रल म्यानमार में सैकड़ों निर्दोषों का जनसंहार कर भागे 40,000 रोहिंज्ञाओं को डिपोर्ट किये जाने का विरोध कर उन्हें मानवता के आधार पर भारत में बसाने की दलीलें दे रहे है.. @BishtRiteshS@MadangopalMish7
⛔जबकि म्यांमार में इन्ही रोहिंज्ञाओं द्वारा बर्बरतापूर्वक मारे गए हिंदुओं की सामूहिक कब्रें आजतक मिल रही हैं, और इनके द्वारा रेप व् धर्मपरिवर्तन का शिकार हुई हिन्दू महिलाएं मीडिया के सामने इनके अत्याचार की कहानी विश्व के समक्ष रख चुकी हैं।
1.तमसा नदी : अयोध्या से 20 किमी दूर है तमसा नदी। यहां पर प्रभु रामजी नाव से नदी पार की।
2.श्रृंगवेरपुर तीर्थ : प्रयागराज से 20-22 किलोमीटर दूर वे श्रृंगवेरपुर पहुंचे, जो निषादराज गुह का राज्य था। यहीं पर गंगा के तट पर उन्होंने केवट से गंगा पार करने को कहा था।
श्रृंगवेरपुर को वर्तमान में सिंगरौर कहा जाता है।
3.कुरई गांव : सिंगरौर में गंगा पार कर श्रीराम कुरई में रुके थे।
4.प्रयाग: कुरई से आगे चलकर श्रीराम अपने भाई लक्ष्मण और पत्नी सहित प्रयाग पहुंचे थे। कुछ महीने पहले तक प्रयाग को इलाहाबाद कहा जाता था। @Pratap438@Krishna18376061
5.चित्रकूट : प्रभु श्रीराम ने प्रयाग संगम के समीप यमुना नदी को पार किया और फिर पहुंच गए चित्रकूट। चित्रकूट वह स्थान है,जहां राम को मनाने के लिए भरत अपनी सेना के साथ पहुंचते है,तब जब दशरथ का देहांत हो जाता है। भारत यहां से राम की चरण पादुका लेकर उनकी चरण पादुका रखकर राज्य करते है।
भारत के DRDO ने कुछ दिन पहले ट्वीट करके बताया कि भारत ने आत्मनिर्भर भारत के अंतर्गत अपना स्वदेशी ऐ आई पी यानि कि Air Independent Propulsion (AIP) बना लिया है। इसको बेचने के लिए खास तौर पर फ्रांस अपनी नजरें भारत पर गड़ाए बैठा था।
अब भारत की पुरानी पनडुब्बीयों ...
(जो न्यूक्लियर पावर से नहीं चलती) को बार बार सतह पर नहीं आना पड़ेगा और ये पनडुब्बियां न्यूक्लियर पनडुब्बियों के मुकाबले में कम आवाज करनेवाली होंगी।
पाकिस्तान भी फ्रांस से इस IAP सिस्टम को खरीदना चाहता है, पर पैसों के टोटे के कारण अपना मन मार कर बैठा है, और.... @Rishabh04765794
ऊपर से डिफेंस जनरल में उसके J17 फाइटर जेट भी जो चीन से खरीदे थे, उसकी रिपोर्ट भी आ गयी कि वो बिल्कुल फिसड्डी हैं और निशाने को सही से लॉक नहीं कर पाते।
अब हमारी आउटडेटिड पनडुब्बियां न्यूक्लियर पनडुब्बियों से भी ज्यादा घातक हो जाएंगी। कलवारी क्लास की सारी पनडुब्बियों में अब...