"जब चुना है उसे क़त्ल-ए-आम का हुनर देखकर,तो मायूस क्यों हो लाशों का शहर देखकर"
व्हाट्सएप्प ग्रुपों में भाजपा के समर्थक, ध्यान रखिये भाजपा के समर्थक लिखा है जनता के समर्थक नहीं तुरंत से लिख रहे हैं नेगेटिव न्यूज न डालो,मृत्यु के आंकड़े न बताओ,ऑक्सीजन की कमी के आंकड़े न बताओ... 1/2
तड़प तड़प के मरीज मर रहे हैं ये न बताओ,
केवल और केवल पॉजिटिव न्यूज डालो,
असल में इसके पीछे उनका मनोविज्ञान है कि जनता मरे तो मरे लेकिन ये न्यूज दबनी चाहिए,
मोदी की इमेज मैनेजमेंट पर कोई खरोंच नहीं आनी चाहिए उन्हें जनता के परिवार के सदस्यों को खोने की कतई चिंता नहीं है...! 1/3
इन्हें भाजपा के वोट खोने की चिंता है,
उन्हें चिंता है कि न्यूट्रल लोग जो प्रोग्रसिव लोग मीडिया द्वारा झूठ मूठ की गढ़ी गयी मोदी की विकास वाली इमेज से प्रभावित होकर भाजपा को वोट डालते थे कहीं वो छिटक न जाएं ये मोदी का मिसमेंजमेंट देखकर.
युद्धस्तर पर पूरी की पूरी ताकत जनता की... 1/4
सेवा करने के लिए नहीं जनता की बातें, जनता की वेदना वाले समाचार दबाने के लिए लगाई जा रही है।
पहले तो RT/PCR टेस्टिंग करना कठिन कर दिया गया है,बड़ी मुश्किल से हो भी जा रही है तो टेस्ट रिजल्ट तीन तीन दिन तक नहीं आ रहे हैं,मृत्यु के आंकड़े छुपाए जा रहे हैं #ModiGovtSeNaHoPayega
1/5
जो कुछ समाचार आ भी रहे हैं तो उनको दबाया जा रहा है।
ऐसे में समाज इस तरह के भाजपा समर्थकों द्वारा नेगेटिव पॉजिटिव लिख कर ग्रुपों में आम लोगों को हतोत्साहित करने के प्रयासों से रुकें नहीं, अपने स्तर पर जनता के लिए जो जरूरी समाचार हैं उनको आगे बढ़ाते रहें...! 1/6 #ModiMadeDisaster
ध्यान रखें हमारी प्रतिबद्धता देश और देश की जनता के साथ होनी चाहिए किसी व्यक्ति विशेष का दल विशेषनके इमेज मैनेजमेंट के साथ नहीं।
सोशल मीडिया का सकारात्मक इस्तेमाल यही है कि हम जनता का दर्द, पीड़ा, वेदना महसूस करें और उसको लोगों को महसूस करवाएं...!! #ModiGovtSeNaHoPayega
1/7
ताकि लोग अपने चुने हुए सांसदों-विधायको पार्षदों सरपंचो-ग्राम प्रधानों पर दबाव बनवाकर जनता को सहूलियत मुहैया करवा सकें...!! #ModiHataoDeshBachao
• • •
Missing some Tweet in this thread? You can try to
force a refresh