बिज़नेस अख़बार #मिंट की एक रिपोर्ट के मुताबिक़, वर्ष 2019-20 में सीरम का नेट सेल्स यानी कुल बिक्री 5446 करोड़ रूपए की थी और शुद्ध मुनाफ़ा था-2251 करोड़ रूपए।
कुल बिक्री में शुद्ध मुनाफ़े का रेशियो था-41.3 प्रतिशत।
इसका अर्थ हुआ कि सीरम इंस्टीट्यूट 100 रूपये का सामान बेचती है तो उसपर 41 रूपये का शुद्ध मुनाफ़ा कमाती है।
@livemint की रिपोर्ट के मुताबिक़ भारत की जिन 418 बड़ी कंपनियों ने 5000 करोड़ रूपए से अधिक की बिक्री की, उनमें सबसे अधिक मुनाफ़ा कमानेवाली टाप कंपनी अदार पूनावाला की सीरम है।
ठहरिए।कहानी अभी ख़त्म नहीं हुई है।
सीरम इंस्टीट्यूट की वैक्सीन की हर सौ रूपए की बिक्री में मैटेरियल लागत सिर्फ़ 14 रूपए है और मुनाफ़ा है 41.3 रूपए।
सचमुच, सीरम देश की भारी सेवा कर रही है।
कोरोना महामारी की इस विपदा से बाहर निकालने की हमारी सारी उम्मीदें इसी कंपनी से है।क्यों?