यह थ्रेड पढ़ने के बाद हो सकता है आपको यकीन न हो या फिर आप गहरी सोच में पड़ जाए
आप कई चीजों को काफी आसनी से समझने लगेंगे
में वादा करता हु की यह थ्रेड पड़ने के बाद आपको बिलकुल निराशा नही होगी
1 सोरोस का एक NGO है 'ड्रग्स पोलिसी अलायंस' जो ड्रग्स केस में पकड़े गए लोगो को कानूनी मदद मुफ्त में देता है? आपको यह कनेक्शन समझ आ जाना चाहिए।
इतना ही नही सोरोस ड्रग्स को लीगल तरीके से बेचने के लिए भी वकालत कर रहा है। ओपन सोसाइटी फाउंडेशन से सबसे ज्यादा फंड इसी NGO को मिलता है!
2 26/11 मुम्बई हमले का मास्टर माइंड डेविड हेडली सिर्फ आतंकी नही बल्कि ड्रग्स पैडलर भी था!
अमेरिका में कई बार पकड़े जाने के बावजूद उसको कभी ज्यादा जैल नही हुई! उसका एक कारण पॉइंट नंबर 1 हो सकता है! कुछ लोगो का कहना था कि वो USA की ड्रग एजेंसी के लिए भी काम करता था!
3 जब वो मुम्बई में था तब वो कई बॉलीवुड सेलेब्स के साथ संपर्क में था, जिसमे एक नाम महेश भट्ट के बेटे का भी था!
पर न उसने ज्यादा पूछताछ हुई और न उनपे कोई केस हुआ!
बाकी के सेलेब्स कौन थे कभी किसी को पता नही चला!
4. 2006 में सोरोस पहली बार भारत आया। मुम्बई में एक फंक्शन में वो शामिल था। उस दी पुलिस भी काफी प्रेशर में थी क्यो की दो और VVIP सोनिया गांधी और शरद पवार भी उसी दिन अलग अलग कार्यक्रम में भाग लेने के लिए मुंबई में थे!
तीनो के कार्यक्रम स्थल कुछ ही किलोमीटर के दायरे में थे!
5. उसी साल कोंग्रेस ने 'हिदू आतंकवाद' का शिगुफा गढ़ने के लिए मालेगांव ब्लास्ट में कई लोगो को गिरफ्तार किया था।हेमंत करकरे उस केस की जांच कर रहे थे
6. 2007 से 2009 के बीच सोरोस रिलायंस एंटरटेनमेंट (अनिल अंबानी) और उनकी दूसरी कुछ कंपनियों में तकरीबन 1 बिलियन डॉलर का निवेश करता है!
हैरानी तब होती है जब वो एक भी रुपया मुकेश अंबानी की किसी कंपनी में निवेश नही करता!
7. 2008 में मंदी का माहौल था पर भारत पर इसकी ज्यादा असर नही दिख रही थी। क्यो?
2009 में UN के ड्रग्स ओर क्राइम विभाग के एडवाइजर ने बताया था कि ड्रग्स बिजनेस का तकरीबन 352 बिलियन डॉलर बैंको में डाला गया था
अबतक आपको समझ जाना चाहिए कि ड्रग्स का सबसे बड़ा व्यापारी कौन है!
8. सोरोस एक ऐसा इन्वेस्टर है जो देश को तोड़ कर रुपये कमता है।
2008 मुंबई हमले का मास्टर माइंड डेविड हेडली भी एक ड्रग पैडलर था और वो भी अमरीकी नागरिक, हो सकता है वह संयोग मात्र हो!
अब पॉइंट 1 और 2 फिर से पढ़िए!
9. 26/11 के हमले को भी 'हिन्दू आतंकवाद' बनाने के लिए पूरी तैयारी थी। सबका हिन्दू नाम और ID कार्ड भी बनाए गए थे।
यह भी संयोग ही था कि मालेगांव ब्लास्ट के जांच अधिकारी हेमंत करकरे को भी मार दिया गया
ताकि आगे उसको मुद्दा बनाकर स्क्रिप्ट के मुताबिक 'हिन्दू आतंकवाद' साबित किया जा सके
10. 2010 में उसी स्क्रिप्ट के हिसाब से महेश भट्ट और दिग्विजयसिंह के द्वारा एक बुक भी लॉन्च की गई ' 26/11 आरएसएस की साजिश'
पर कसाब जिंदा पकड़ा गया वह उनके लिए घाटा साबित हुआ!
11 2009 में सोरोस वापिस भारत आता है और एक एक्सक्लुसिव इंटरव्यू होता है NDTV के शेखर गुप्ता के साथ! जो अब ध प्रिंट के नाम से तथाकथित न्यूज वेबसाइट चलाते है!
उस दौरान सोरोस अपनी खास और पुरानी मित्र फोरी गांधी (इंदिरा गांधी के पितराय की पत्नी) की चंडीगढ़ में मुलाकात भी करते है!
12 2010 में सोरोस BSE में 4% इक्विटी स्टेक की खरीद भी करता है!
13. उसी साल SGFX फाइनैंशियल के नाम से एक कंपनी UK ओर भारत मे बनती है!
SGFX का टायअप 'सायप्रस' में बनी एक कंपनी ETORO के साथ था
SGFX UK की वैल्यू कुछ ही महीनों में 70 करोड़ से 7 लाख करोड़ हो जाती है और उनके कागजात के हिसाब से शरद पवार उसने डायरेक्टर थे!
14. गूगल के हिसाब से AAA Infrastructure Investment Pvt. Ltd. के नाम से रिलायंस एंटरटेनमेंट की एक सहायक कंपनी 2009 में 'सायप्रस' में बनी थी!
15. रिलायंस एंटरटेनमेंट की के ब्रांच सिंगापुर में भी 2008 में बनती है और कई बॉलीवुड कम्पनिया भी वहा पे बनती है!
16. सुप्रिया सुले की एफिडेविट के मुताबिक उनकी कुछ निजी संपत्ति सिंगापुर में थी और सिंगापुर के उस समय के कानून के मुताबिक जो वहा का नागरिक हो वही वहा संपति खरीद सकता है! दोहरी नागरिकता के लिए उन पर अभी कोर्ट में केस भी चल रहा है!
17 ये तो सर्वविदित है कि इस परिवार काफी सारी कंपनियां भारत और दूसरे जगह पर बनी हुई है। ज्यादातर रियल एस्टेट या एग्रीकल्चर के क्षेत्र मे काम कर रही है। कुछ सहकारी बैंक में भी उनका निवेश है!
18 यह फोटो सुप्रिया सुले ने अपने वॉट्सऐप स्टेटस में महाराष्ट्र में NCP की सरकार बनने के बाद पोस्ट किया था!
19 सोनू सूद की एक वेबसाइट में सिंगापुर सरकार संचालित कंपनी टेमसेक 250 करोड़ का निवेश करती है!
जब कि वह वेबसाइट न नौकरी देने वालो से पैसा लेती है न ही केंडिडेट से! फ्री सेवा में 250 करोड़ कोई क्यो इन्वेस्ट करेगा?
20 रिलायंस एंटरटेनमेंट पे वापस आते है!
UK के सरकारी रिकॉर्ड के हिसाब से सलमान की कई कंपनियां वहा है। जिसमे उनके एक पार्टनर का नाम नादिया है! IMDB के हिसाब से वो उनकी पत्नी है और रिलायंस एंटरटेनमेंट में वो पार्टनर भी है!
21. रिलायंस एंटरटेनमेंट की एक ओर सहायक कंपनी है फेंटम फिल्म्स!
उसमे अनुराग कश्यप और मधु मंतेना डायरेक्टर थे!
22. यही मधु मंतेना ने UK में 2009 से अब तक कई कंपनियां बनाई थी!
और वह SSR केस में चर्चित क्वान टेलेंट मैनेजमेंट में भी पार्टनर है! इस कंपनी में एक हिस्सा भाईजान की दूसरी कंपनी का भी है!
23. संभवतः हर एक बड़ा प्रोडक्शन हाउस रिलायंस एंटरटेनमेंट के साथ कुछ न कुछ तरीके से व्यापार में जुड़ा हुआ है!
24. 3 मार्च को IT की 22 ठिकानों पर रेड पड़ी थी, जो कि रिलायंस एंटरटेनमेंट, अनुराग कश्यप, मधु मंतेना, क्वान और तपसी पन्नू के ठिकाने थे!
25 कई बार डिजिटल लेनदेन नाम मात्र की ही होती है क्यो की ड्रग्स मनी, रियल एस्टेट और एग्रीकल्चर में ज्यादातर लेनदेन रोकड़ में ही होती है!
में यहा कुछ भी साबित नही कर रहा हु। बस 2006 से 2021 में बनी घटनाओं का टाइमलाइन लिख रहा हु।
जो भी कुछ लिखा है वो न्यूज में है या तो ऑफिसियल डाटा में दिखा रहा है! बाकी आप लोग अपनी निजी सोच रखते ही है!
में एक इंडिपेंडेंट रिसर्चर हु और देश के खिलाफ काम करने वाले लोगो एक्सपोज़ करने के लिए काम करता हु।
इन सब रिसर्च में कई दिन या घंटे लगते है इस लिए में जीवन निर्वाहन के लिए मेरी वेबसाइट livix.in और डोनेसन पर निर्भर करता हु।
डोनेसन में छोटे से सहयोग के लिए आप मुजे मेरे UPI ID vgajera@ybl पे सहयोग कर सकते है🙏
यह लिंक से आप इस थ्रेड की PDF डाउनलोड कर सकते है, ताकि आप वॉट्सऐप ओर अन्य प्लेटफार्म पर उसको ज्यादा से ज्यादा शेयर कर सके!
If you think Fatima Shaikh is the biggest fake identity created by a left lobby, think again!
1. According to my investigation, no such person, Gangadhar Nehru, existed as a Kotwal of Delhi, as Jawaharlal Nehru and other leftist historians claimed.
Here are proofs👇
2. If you check the Wiki of the Nehru Gandhi family, you will find Nehru's autobiography as an origin source in almost all references.
For Example, their first reference is the blog "The Story of the Nehru Surname," which was based on Nehru's biography.
3. Almost all historians have written history based on Nehru and his other family members' statements.
No one has cared to verify their claims. So now, let's fact-check the history with third-party references.
This is extremely dangerous and needs to be investigated as a priority.
The lives of so many individuals are at risk as someone has published a website for the targeted killing of all those who are voicing for Hindus and India.
1. Let me show you who all are on the List👇
2. On Page number one, they have published the names of @shalabhmani @SheetalPronamo @TajinderBagga @MrSinha_ @randomsena @ElvishYadav @ChandanSharmaG @NiteshNRane and many others as a target list for radicals and terrorists.
3. On Page number two, this hitlist has the names of @shambhav15 @vaibhavUP65 CM of Uttarakhand @pushkardhami @JaiBhagwanGoyal and many others