नहीं- नहीं..हंसिए मत..!
उनकी मदद का अपमान मत किजिए।
उनका दिल देखिए, भावना देखिए,
क्या भेजा-कितना भेजा, ये सब देखना..छोटी बात है। उन्होंने हमें अपना समझा,इस बुरे समय में अपने सामर्थ्य अनुसार जो भी हो मदद का प्रयास किया,हमारे लिए यही बहुत है !!🙏🇮🇳
केन्या के पास मेडिकल ऑक्सीजन नही थी, रेमेडेसिविर इंजेक्शन नही थे.अनाज था उसने अनाज ही भेज दिया।
वजह सिर्फ ये थी कि इस मुश्किल घड़ी में वो भारत के साथ खड़ा रहना चाहता था.ऑक्सीजन नही तो अनाज ही सही ।कल को जब इतिहास लिखा जायेगा तो कोई ये तो नही कह सकेगा कि 2/3
3/3
कि जब दुनिया में आपदा आयी थी तो केन्या ने कुछ नही किया था ।
ये कहानी है एक छोटे से, जनजातीय आदिवासियों से भरे देश केन्या की ।
धन्यवाद केन्या 🙏❤️
हमारा सलाम है उन सभी राष्ट्रों को,जिन्होंने इस विपदा के समय हमारा साथ दिया,पूरे दिल से.🙏
• • •
Missing some Tweet in this thread? You can try to
force a refresh