Audrey Truschke आजकल काफी सुर्ख़ियों में है। Audrey जी के अचानक भारत पर हमलवार होने के पीछे एक interesting कहानी है जो हर भारतीय को जानना बहुत जरूरी है।
असली कहानी ये नहीं है कि “वो क्या कह रही है” बल्कि कहानी ये है कि “वो कौन है?”
(1/n)
शुरुआती रिसर्च में हमने पाया कि श्रीमती Audrey जी के ससुर जी श्री Nathan Rehn जी और उनके पति परमेश्वर श्री Thane Rehn जी का एक समय में भारत में चर्च/मिशनरी एक्टिविटीज का एक बहुत लम्बा चौड़ा धंधा था।
ससुर जी आज भी Baptist Church of Monterey, California में लीड पास्टर है।
(2/n)
Nathan Rehn को भारत में कन्वर्जन व्यापार की इतनी बड़ी मार्केट दिखी कि उन्होंने तो भारत में ही एक NGO बना के आंध्र प्रदेश, ओड़िसा में अपने कन्वर्जन बिजनेस की ब्रांच खोल दी जिसका नाम Bless India Ministries Incorporated (BIMI) था, और जिसका motto था “To Win India For Christ”.
(3/n)
ससुर जी की जो Bless India Ministries थी वो आंध्र प्रदेश में ससुर जी के ही शिष्य देवदास मेकाला द्वारा बनायी गयी “Christ the King of Kings Ministries Welfare Association” को करोड़ों रूपये सालाना फंड करती थी। सन 2010-2017 के बीच ही 6,86,85,000 रूपये तो सीधे तौर पर भेजे गये।
(4/n)
Audrey के ससुर Nathan Rehn भारत में 2017 तक अलग अलग NGO को पैसा भेज कर आंध्र प्रदेश, ओड़िसा बोर्डर पर नई नई कनवर्जन ब्रांच खुलवाते रहे, लेकिन FCRA नियम में हुए बदलावों ने ससुर जी के पुश्तैनी धंधे पर विराम लगा दिया और 2017 के बाद से वो कोई रूपया ले/दे नहीं पाये।
(5/n)
बस जिस दिन से Audrey के परिवार के इस धंधे पर भारत में चोट हुई है, उसी दिन से Audrey के जीवन का एक मात्र लक्ष्य औरंगजेब को महान और भारत को Fascist बताना हो गया है।
और दुनिया वो बहका रही हैं कि लड़ाई विचारधारा की है, जबकि असली बात ये है कि बात पारिवारिक बिजनेस की है।
(6/n)
इस थ्रेड में हमने जाना कि Audrey Truschke अचानक से क्यूँ भारत के खिलाफ activate की गयी।
अगले थ्रेड में हम बताएँगे कि इस काम के लिए Audrey जी को ही क्यूँ चुना गया और पाकिस्तान, जमात ए इस्लामी के अमेरिका बेस्ड fronts ICNA, IAMC, CAIR-NJ etc का Audrey के पीछे क्या रोल है।
अब तक जाना कि Audrey Truschke जी, 1. एक दम शुद्ध मिशनरी कनवर्जन धंधे में लिप्त परिवार की
चश्म-ओ-चिराग हैं। 2. वो और उनके पति Thane Rehn दोनों के कैरियर पाकिस्तान ecosystem पर ही लांच हुए।
अब बात करते हैं कि इनके नाम की आढ़ में और क्या चल रहा है?
Audrey जी के सॉफ्ट लांच की तय्यारी में एक नया फ्रंट Students Against Hindutva Ideology (SAHI) खोला गया है।
नाम पढ़ कर एक बार को लगेगा कि Students ने मिलकर कोई संगठन बनाया है, लेकिन जब इसके Advisory Board को देखते है तो Students तो नहीं दिखते बल्कि एक अलग ही कहानी दिखती है।
(2/n)
जैसे ही हमने SAHI की वेबसाइट खोली, सबसे पहला नाम Ajit Sahi का प्रकट हुआ। संगठन भी SAHI और आदमी भी Sahi गब्बर जी के शब्दों में बोला जाए तो "बहुत नाइंसाफी है"।
गूगल ने बताया कि ये आदमी 2008 के दौर में SIMI (आतंकवादी संगठन) के सपोर्ट में दीवानों की तरह 8-10 आर्टिकिल लिखा था।
पिछले थ्रेड में Audrey Truschke भौजी के ससुर के भारत में मिशनरी एक्टिविटीज का इतिहास बताया। Audrey भारत के इतिहास के बारे में तो खूब जोर शोर से बात करती है, पर अपने पारिवारिक इतिहास को क्यूँ सामने नहीं आने देती।
असली कहानी इधर है:
सन 2007 के आसपास Audrey जी 2 लोगों के संपर्क में आयीं
- एक था उनका चर्च वाला दोस्त Thane Rehn जिस से उन्होंने शादी की।
- दूसरा था Manan Ahmad Asif (पाकिस्तानी) जो खुद भी आजकल इतिहासकार बना हुआ है और जल्द ही इंडिया में एक्सपर्ट बना के लांच किया जाने वाला है।
(2/n)
जो Audrey जी के पति परमेश्वर Thane Rehn थे, वो भारत में तो अपने पिताजी Nathan Rehn के साथ कनवर्जन वाले धंधे में थे ही, साथ ही अपने कैरियर के स्टार्ट में ही Human Rights Commission of Pakistan में Intern भी थे।