2. को छोड़कर सब कुछ खाने की आजादी होनी चाहिए,
तब वो #स्वार्थी इन मासूम प्राणियों के अधिकार की बात #क्यूँ_नहीं_सोच_पाते ?
🔶दरअसल जो लोग जानवरों को सब्जी की तरह कटते, देखते हुए ही बड़े हुए हैं!
स्वाभाविक ही है कि उन्हें जानवर, फल, फूल, सब्जी जैसे ही नजर आएंगे!
🔶गाय भैंस का..
👇
3. अपने बच्चों को चाटना,
🔶अपने बछड़ों को देखे बगैर दूध न देना,
बछड़ों का अपनी माँ की ओर दौड़ लगाना और बेतहाशा एक-दूसरे को चाटना-दुलारना तो कभी महसूस ही नहीं कर पाते वो😓
🔶कोई उनसे पूछे कि फल फूल सब्जी को भी काटने से पहले बांधना पडता है क्या?
क्या वो भी छुट छुट कर भागते हैं?
👇
4. तड़पते हैं...?
चिल्लाते हैं...?
क्या फल-सब्जियों के परिवार होते हैं...?
वो एक-दूसरे से बिछुड कर रोते हैं...?
🔶 दुनिया भर के #बहाने घड़ लिए तुमने😏 लेकिन तुम्हारा मन जानता होगा .
कि
🔶 तुम या तो अपनी #जीभ_के_गुलाम हो
और या फिर किसी #आसमानी_किताब_के
साभार – अमिताभ राजी🙏
• • •
Missing some Tweet in this thread? You can try to
force a refresh
1. एक बार अवश्य पढ़ें🙏
जब #टाईटेनिक जहाज समुद्र में डूब रहा था,
उस समय उसके आस पास तीन ऐसे जहाज़ मौजूद थे जो टाईटेनिक के मुसाफिरों को आसानी से बचा सकते थे😴
सबसे करीब जो जहाज़ मौजूद था उसका नाम #SAMSON था और वो हादसे के वक्त टाईटेनिक से सिर्फ सात मील की दूरी पर था...
Cont...2👇
2. SAMSON के #कैप्टन ने, न सिर्फ टाईटेनिक की ओर से #फायर किए गए सफेद शोले (जो बेहद खतरे में फायर किये जाते हैं ) देखे थे, बल्कि टाईटेनिक के मुसाफिरों के चिल्लाने के #आवाज़ को भी सुना था!
लेकिन उस वक़्त सैमसन के लोग गैर कानूनी तौर पर बेशकीमती समुद्री जीव का शिकार....
Cont....3👇
3. कर रहे थे और नहीं चाहते थे कि पकड़े जाएं,
लिहाज़ा वे अपने #जहाज़ को दूसरी तरफ़ मोड़ कर चले गए।
🔶 यह जहाज़ हम में से, उन लोगों की तरह है जो अपनी #गुनाहों भरी #जिंदगी में इतने मग़न हो जाते हैं कि उनके अंदर से #इंसानियत खत्म हो जाती है😊
दूसरा जहाज़ जो करीब मौजूद था...
Cont..4👇