As the name suggests, MINIATURE PAINTINGS are colorful handmade paintings very small in size. One of the outstanding features of these paintings is the intricate brushwork which contributes to their unique identity.
The colors used in the paintings are derived from various natural sources like vegetables, indigo, precious stones, gold and silver. While artists all around the world convey their respective theme through their paintings, the most common theme used in the miniature..
..paintings of India comprises of the Ragas or a pattern of musical notes, and religious and mythological stories. Miniature paintings are made on a very small scale especially for books or albums. These are executed on materials, such as paper and cloth.
The Palas of Bengal are considered the pioneers of miniature painting in India. The tradition of miniature paintings was further taken forward by the artists of various Rajasthani schools of painting, including the Kishangarh, Bundi Jaipur, Mewar and Marwar.
Natural stone colours are used in a paper-based “wasli” for the creation of these paintings. The miniature paintings have developed into several distinct schools of miniature like Mughal, Rajasthan, Deccan, Kangra, Malwa, Pahadi, etc.
Miniature paintings originated in India around 750 A.D when the Palas ruled over the eastern part of India. Since religious teachings of the Buddha, accompanied by his images, were written on palm leaves, these paintings became popular.
As these paintings were done on palm leaves, they had to be miniature in nature because of space constraint.Around 960CE,similar paintings were introduced in western parts of India by the rulers of the Chalukya Dynasty.
During this period,miniature paintings often portrayed religious themes.Rajasthan had their own distinct features and often depicted the royal lifestyle and mythological stories of Sri Krishna and Radha.
Most of these miniature paintings depicted the lifestyle of Kings and Queens and also narrated their tales of bravery. Some of these paintings were also created to showcase the contribution of various rulers towards their respective subjects and kingdoms.
• • •
Missing some Tweet in this thread? You can try to
force a refresh
🌺।।भगवान शिव द्वारा माता पार्वती को बताए गए जीवन के पाँच रहस्य।।🌺
भगवान शिव ने देवी पार्वती को समय-समय पर कई ज्ञान की बातें बताई हैं, जिनमें मनुष्य के सामाजिक जीवन से लेकर पारिवारिक और वैवाहिक जीवन की बातें शामिल हैं।
A Thread 🧵
भगवान शिव ने देवी पार्वती को 5 ऐसी बातें बताई थीं जो हर मनुष्य के लिए उपयोगी हैं, जिन्हें जानकर उनका पालन हर किसी को करना ही चाहिए।
⚜️1. क्या है सबसे बड़ा धर्म और सबसे बड़ा पाप
देवी पार्वती के पूछने पर भगवान शिव ने उन्हें मनुष्य जीवन का सबसे बड़ा धर्म और अधर्म मानी जाने वाली बात के बारे में बताया है।
भगवान शंकर कहते हैं-
🌺।।नास्ति सत्यात् परो नानृतात् पातकं परम्।।🌺
अर्थात- मनुष्य के लिए सबसे बड़ा धर्म है सत्य बोलना या सत्य का साथ देना और सबसे बड़ा अधर्म है असत्य बोलना या उसका साथ देना।
इसलिए हर किसी को अपने मन, अपनी बातें और अपने कामों से हमेशा उन्हीं को शामिल करना चाहिए, जिनमें सच्चाई हो, क्योंकि इससे बड़ा कोई धर्म है ही नहीं। असत्य कहना या किसी भी तरह से झूठ का साथ देना मनुष्य की बर्बादी का कारण बन सकता है।
🌺।।Maa Saraswati,the Goddess of knowledge & arts,represents the free flow of wisdom & consciousness।।🌺
Her 4 arms represent the 4 aspects of human personality in learning: mind,intellect,alertness & ego.
10 POWERFUL SARASWATI Mantras for Education & Wisdom;
A Thread 🧵
⚜️1) Saraswati Beej Mantra:
।।ॐ ऐं महासरस्वत्यै नमः।।
⚜️2) Vidya Mantra for students
Vidya Mantra is known to improve the power of concentration and memory for students. Students who struggle to score well or pass their, exams can chant this Saraswati mantra.
सरस्वति नमस्तुभ्यं वरदे कामरूपिणि ।
विद्यारम्भं करिष्यामि सिद्धिर्भवतु मे सदा ॥
⚜️3) Saraswati Mantra for Intelligence
This mantra is chanted to seek blessings to eradicate the evils of ignorance and bestow the devotee with intelligence.
🌺।।Fear and anxiety affect every soul in the universe. Mantras can be put to personal use as well, and we can chant them for meditation, good health and good fortune।।🌺
Here's a list of 10 POWERFUL MANTRAS that alleviate people from fear and anxiety;
A Thread 🧵
⚜️1. Ganesha Mantra
।।ऊँ गतत्रासाय नमः।।
Om gahta-traah-saaya namaha
The Literal Meaning of this mantra in English is “O Sri Ganesha, please remove the anxiety caused to us.” The mantra is inclusive of the word Trahasa, which means anxiety. One can use this mantra to reduce anxiety or trahasa by chanting it and calling Sri Ganesha to remove it.
⚜️2. Hanuman Mantra
।।ॐ हनुमते नमः।।
Om Hanumate Namah
Fear and anxiety stem from a lack of willpower and courage as well. In periods of fear and anxiety, we can use ‘Om Hanumate Namah’ to call upon Bhagwan Hanuman to give us courage and wisdom. The mantra translates, Om, and salutations to Sri Hanuman.
🌺।।पलटू बनिए की श्रीपलटूदास बनने की सत्य कथा - जब प्रभु श्रीराम ने भरत, लक्ष्मण और शत्रुघ्न सहित अपने बाल रूप में पलटू बनिए को दर्शन दिए।।🌺
A Thread 🧵
श्री अयोध्या जी में 'कनक भवन' एवं 'हनुमानगढ़ी' के बीच में एक आश्रम है जिसे 'बड़ी जगह' अथवा 'दशरथ महल' के नाम से जाना जाता है। काफी पहले वहाँ एक सन्त रहा करते थे जिनका नाम था श्री रामप्रसाद जी।
उस समय अयोध्या जी में इतनी भीड़ भाड़ नहीं होती थी। ज्यादा लोग नहीं आते थे। श्री रामप्रसाद जी ही उस समय बड़ी जगह के कर्ता धर्ता थे। वहाँ बड़ी जगह में मन्दिर है जिसमें पत्नियों सहित चारों भाई (श्री राम, श्री लक्ष्मण, श्री भरत एवं श्री शत्रुघ्न जी) एवं हनुमान जी की सेवा होती है। चूंकि सब के सब फक्कड़ सन्त थे, तो नित्य मन्दिर में जो भी थोड़ा बहुत चढ़ावा आता था उसी से मन्दिर एवं आश्रम का खर्च चला करता था।
प्रतिदिन मन्दिर में आने वाला सारा चढ़ावा एक बनिए को (जिसका नाम था पलटू बनिया) भिजवाया जाता था। उसी धन से थोड़ा बहुत जो भी राशन आता था, उसी का भोग-प्रसाद बनकर भगवान को भोग लगता था और जो भी सन्त आश्रम में रहते थे वे खाते थे। एक बार प्रभु की ऐसी लीला हुई कि मन्दिर में कुछ चढ़ावा आया ही नहीं। अब इन साधुओं के पास कुछ जोड़ा गांठा तो था नहीं, तो क्या किया जाए ?
🌺।।क्या आप भगवान कृष्ण के पुत्र के बारे में जानते हैं जिसके कारण सम्पूर्ण यदुवंश का नाश हो गया था ?।।🌺
A Thread 🧵
श्री कृष्ण और उनकी दूसरी पत्नी जांबवंती के ज्येष्ठ पुत्र थे सांब जिनका विवाह दुर्योधन की पुत्री लक्ष्मणा से हुआ था। जब महाभारत का युद्ध समाप्त हुआ तो गांधारी ने कृष्ण को इसका दोषी मानते हुए यदुकुल के नाश का श्राप दे दिया जिसे कृष्ण ने सहर्ष स्वीकार किया। उन्होंने ये भी कहा कि समय आने पर वे और बलराम स्वयं यदुकुल का नाश कर देंगे।
हालाँकि किसी ने उस समय ये नहीं सोचा था कि कृष्ण के कुल का नाश उनके अपने पुत्र साम्ब के कारण होगा। महाभारत को समाप्त हुए 36 वर्ष बीत चुके थे। एक बार महर्षि दुर्वासा एवं अन्य ऋषि द्वारका पधारे। ऋषियों का इतना बड़ा झुण्ड देख कर साम्ब और उनके मित्रों ने उनसे ठिठोली करने की सोची।
उन्होंने साम्ब को एक स्त्री के रूप में सजाया और उसका मुख ढँक कर महर्षि दुर्वासा के पास ले गए। उन्होंने महर्षि को प्रणाम कर उनसे कहा - "हे महर्षि! हमारी ये सखी गर्भवती है। आप लोग तो सर्वज्ञानी हैं अतः भविष्यवाणी कर के ये बताइये कि इसे प्रसव में पुत्र होगा अथवा पुत्री।