दिल्ली वालों:
- दुर्गा पूजा मनाओ, विसर्जन नहीं करना
- गणपती उत्सव मनाओ, विसर्जन मत करना
- दीवाली मनाओ, पटाखे मत चलाना
- रामलीला बैन की, धन की बरबादी है
- और अब #छठ_पूजा करो लेकिन घाट तोड़ देंगे
@RajivRanjanRa16@SurrbhiM@AmanChopra_@narendramodi बीडेन एशिया मे अशांति चाहता है, तभी उसने तालिबान को ताकतवर आतंकवादी संगठन बना दिया। इसी प्रकार 1962 से चल रहे चीन भारत सीमा विवाद का लाभ उठा कर खबरों को तोड़ मरोड़ दिखा रहा।
मकसद है भारत को कमजोर करना, अगर भारत मजबूत रहा तो उसके मंसूबे पूरे नहीं होंगे। 1/n
@RajivRanjanRa16@SurrbhiM@AmanChopra_@narendramodi पेंटागन ने ये नहीं बताया की ये 1962 NEFA छेत्र का विवादास्पद गाँव है जहां चीन आज से नहीं काफी पहले से मौजूद है। नेफ़ा (NEFA), नॉर्थ-ईस्ट फ़्रंटियर एजेंसी, १९७२ में यह अरुणाचल प्रदेश नामक केन्द्र प्रशासित क्षेत्र बन गया और फिर १९८७ में इसे पूर्ण राज्य का दर्जा मिल गया। 2/n
@RajivRanjanRa16@SurrbhiM@AmanChopra_@narendramodi NEFA यानि अरुणाञ्चल प्रदेश की 1,129 km सीमा तिब्बत से मिलती है, जिसे नेहरू ने चीन को दान दे दिया था। यही कारण है की चीन तब से लगातार अरुणाचल प्रदेश पर दावा कर रहा।
UPA की सरकार ने बार बार चीन के सामने समर्पण किया और मैकमोहन रेखा मे फेर बदल किया। जिसका नतीजा है ये! 3/n