GOLDEN THRONE or Chinnada Simhasana or Ratna Simhasana in Kannada,was the royal throne of rulers of Mysore.Its one of the main attractions of Mysore Palace. Its kept for public viewing only during Dasara Festival and on rest of the days its disassembled and kept in safe lockers.
In the Northern most bay of Gombe Thotti is the Golden Howdah also called the Ambari.the core of this Howdah is a wooden structure in the form of a mantapa which is covered with 80 kgs of Gold Sheets having intricate designs consisting of scrolls,foliage and flowers.
Focus of the Dasara Procession’s grand finale. Either side of Howdah are 2 ivory fly whishks, finely cut strips of ivory form the bristles which are tipped with zari, type of thread made from thinnest gold or silver wire. 2 Lights attached to the Howdah red and green r battery..
..operated and used to control pace of the procession by the King. King would customarily stop to receive floral offerings form his subjects. Elephant would lift the garland up to the king who would touch the flower then the elephant would hand it back.
During the days of yore, the king would sit in the Howdah accompanied by his brother and nephew. Sri Jayachamarajendra Wadiyar as the last member of the royal family to ride in Golden Howdah. Seven cannons were fired to make momentous events.
The tradition of the Dasara Procession continues to this day also but the idol of the presiding diety of the Mysuru city, Godess Chamundeshwari, is taken in procession in the Golden Howdah.
The golden throne, consists of the main seat, a staircase, and the golden umbrella.
A benedictory verse, forming part of the Sanskrit inscriptions, consisting of 24 slokas in Anusthup metre, engraved on the rim of the umbrella, states as follows :
"Oh, King Krishna, Lord of the earth, sone of the illustrious Chamaraja, you are resplendent with the blessings...
..of Goddess Chamundeshwari.U r the lord of the Karnataka Ratna Simhasana.U are the full moon of the autumn to the milky ocean of the Yadu race. This golden umbrella of the golden throne which you have inherited from your illustrious ancestors, evokes the awe of the whole world.”
According to this epigraph, which is addressed to Krishnaraja Wadiyar III, the bejeweled Golden Throne has come down to the Mysuru Royal Family from generation of Kings.
• • •
Missing some Tweet in this thread? You can try to
force a refresh
🌺।।भगवान शिव द्वारा माता पार्वती को बताए गए जीवन के पाँच रहस्य।।🌺
भगवान शिव ने देवी पार्वती को समय-समय पर कई ज्ञान की बातें बताई हैं, जिनमें मनुष्य के सामाजिक जीवन से लेकर पारिवारिक और वैवाहिक जीवन की बातें शामिल हैं।
A Thread 🧵
भगवान शिव ने देवी पार्वती को 5 ऐसी बातें बताई थीं जो हर मनुष्य के लिए उपयोगी हैं, जिन्हें जानकर उनका पालन हर किसी को करना ही चाहिए।
⚜️1. क्या है सबसे बड़ा धर्म और सबसे बड़ा पाप
देवी पार्वती के पूछने पर भगवान शिव ने उन्हें मनुष्य जीवन का सबसे बड़ा धर्म और अधर्म मानी जाने वाली बात के बारे में बताया है।
भगवान शंकर कहते हैं-
🌺।।नास्ति सत्यात् परो नानृतात् पातकं परम्।।🌺
अर्थात- मनुष्य के लिए सबसे बड़ा धर्म है सत्य बोलना या सत्य का साथ देना और सबसे बड़ा अधर्म है असत्य बोलना या उसका साथ देना।
इसलिए हर किसी को अपने मन, अपनी बातें और अपने कामों से हमेशा उन्हीं को शामिल करना चाहिए, जिनमें सच्चाई हो, क्योंकि इससे बड़ा कोई धर्म है ही नहीं। असत्य कहना या किसी भी तरह से झूठ का साथ देना मनुष्य की बर्बादी का कारण बन सकता है।
🌺।।Maa Saraswati,the Goddess of knowledge & arts,represents the free flow of wisdom & consciousness।।🌺
Her 4 arms represent the 4 aspects of human personality in learning: mind,intellect,alertness & ego.
10 POWERFUL SARASWATI Mantras for Education & Wisdom;
A Thread 🧵
⚜️1) Saraswati Beej Mantra:
।।ॐ ऐं महासरस्वत्यै नमः।।
⚜️2) Vidya Mantra for students
Vidya Mantra is known to improve the power of concentration and memory for students. Students who struggle to score well or pass their, exams can chant this Saraswati mantra.
सरस्वति नमस्तुभ्यं वरदे कामरूपिणि ।
विद्यारम्भं करिष्यामि सिद्धिर्भवतु मे सदा ॥
⚜️3) Saraswati Mantra for Intelligence
This mantra is chanted to seek blessings to eradicate the evils of ignorance and bestow the devotee with intelligence.
🌺।।Fear and anxiety affect every soul in the universe. Mantras can be put to personal use as well, and we can chant them for meditation, good health and good fortune।।🌺
Here's a list of 10 POWERFUL MANTRAS that alleviate people from fear and anxiety;
A Thread 🧵
⚜️1. Ganesha Mantra
।।ऊँ गतत्रासाय नमः।।
Om gahta-traah-saaya namaha
The Literal Meaning of this mantra in English is “O Sri Ganesha, please remove the anxiety caused to us.” The mantra is inclusive of the word Trahasa, which means anxiety. One can use this mantra to reduce anxiety or trahasa by chanting it and calling Sri Ganesha to remove it.
⚜️2. Hanuman Mantra
।।ॐ हनुमते नमः।।
Om Hanumate Namah
Fear and anxiety stem from a lack of willpower and courage as well. In periods of fear and anxiety, we can use ‘Om Hanumate Namah’ to call upon Bhagwan Hanuman to give us courage and wisdom. The mantra translates, Om, and salutations to Sri Hanuman.
🌺।।पलटू बनिए की श्रीपलटूदास बनने की सत्य कथा - जब प्रभु श्रीराम ने भरत, लक्ष्मण और शत्रुघ्न सहित अपने बाल रूप में पलटू बनिए को दर्शन दिए।।🌺
A Thread 🧵
श्री अयोध्या जी में 'कनक भवन' एवं 'हनुमानगढ़ी' के बीच में एक आश्रम है जिसे 'बड़ी जगह' अथवा 'दशरथ महल' के नाम से जाना जाता है। काफी पहले वहाँ एक सन्त रहा करते थे जिनका नाम था श्री रामप्रसाद जी।
उस समय अयोध्या जी में इतनी भीड़ भाड़ नहीं होती थी। ज्यादा लोग नहीं आते थे। श्री रामप्रसाद जी ही उस समय बड़ी जगह के कर्ता धर्ता थे। वहाँ बड़ी जगह में मन्दिर है जिसमें पत्नियों सहित चारों भाई (श्री राम, श्री लक्ष्मण, श्री भरत एवं श्री शत्रुघ्न जी) एवं हनुमान जी की सेवा होती है। चूंकि सब के सब फक्कड़ सन्त थे, तो नित्य मन्दिर में जो भी थोड़ा बहुत चढ़ावा आता था उसी से मन्दिर एवं आश्रम का खर्च चला करता था।
प्रतिदिन मन्दिर में आने वाला सारा चढ़ावा एक बनिए को (जिसका नाम था पलटू बनिया) भिजवाया जाता था। उसी धन से थोड़ा बहुत जो भी राशन आता था, उसी का भोग-प्रसाद बनकर भगवान को भोग लगता था और जो भी सन्त आश्रम में रहते थे वे खाते थे। एक बार प्रभु की ऐसी लीला हुई कि मन्दिर में कुछ चढ़ावा आया ही नहीं। अब इन साधुओं के पास कुछ जोड़ा गांठा तो था नहीं, तो क्या किया जाए ?
🌺।।क्या आप भगवान कृष्ण के पुत्र के बारे में जानते हैं जिसके कारण सम्पूर्ण यदुवंश का नाश हो गया था ?।।🌺
A Thread 🧵
श्री कृष्ण और उनकी दूसरी पत्नी जांबवंती के ज्येष्ठ पुत्र थे सांब जिनका विवाह दुर्योधन की पुत्री लक्ष्मणा से हुआ था। जब महाभारत का युद्ध समाप्त हुआ तो गांधारी ने कृष्ण को इसका दोषी मानते हुए यदुकुल के नाश का श्राप दे दिया जिसे कृष्ण ने सहर्ष स्वीकार किया। उन्होंने ये भी कहा कि समय आने पर वे और बलराम स्वयं यदुकुल का नाश कर देंगे।
हालाँकि किसी ने उस समय ये नहीं सोचा था कि कृष्ण के कुल का नाश उनके अपने पुत्र साम्ब के कारण होगा। महाभारत को समाप्त हुए 36 वर्ष बीत चुके थे। एक बार महर्षि दुर्वासा एवं अन्य ऋषि द्वारका पधारे। ऋषियों का इतना बड़ा झुण्ड देख कर साम्ब और उनके मित्रों ने उनसे ठिठोली करने की सोची।
उन्होंने साम्ब को एक स्त्री के रूप में सजाया और उसका मुख ढँक कर महर्षि दुर्वासा के पास ले गए। उन्होंने महर्षि को प्रणाम कर उनसे कहा - "हे महर्षि! हमारी ये सखी गर्भवती है। आप लोग तो सर्वज्ञानी हैं अतः भविष्यवाणी कर के ये बताइये कि इसे प्रसव में पुत्र होगा अथवा पुत्री।