मध्यप्रदेश के शालेय विद्यार्थियों का दैनिक रुटीन सोमवार, 17 जनवरी से कुछ बदला बदला सा होगा। उनके स्कूल तो बंद रहेंगे पर उनके घर का एक हिस्सा ही उनका स्कूल बन जायेगा।
17 जनवरी, 2022 से 'हमारा घर हमारा विद्यालय कार्यक्रम' पुनः प्रारंभ किया जा रहा है।
घर के बड़े उनके मेंटर्स की भूमिका में होंगे तो पढाई के टिप्स उन्हें रेडियो और वाट्सएप से प्राप्त होंगे।
संचालक राज्य शिक्षा केन्द्र श्री धनराजू एस ने बताया कि कोविड19 बीमारी से बच्चों की सुरक्षा की दृष्टि से शासन ने कक्षा 1 से 12 के स्कूलों को बंद रखने का निर्णय लिया है।पर विद्यार्थियों की पढ़ाई की निरंतरता भी आवश्यक है इस दृष्टि से गृह आधारित शिक्षा व्यवस्था पुनः प्रारंभ की गई है
दिनांक 17.01. 2022 से 'हमारा घर हमारा विद्यालय कार्यक्रम' पुनः प्रारम्भ किया जा रहा है। इसमें पूर्व की भाँति प्रतिदिन एवं नियमित अध्ययन हेतु घर में ही शाला जैसा वातावरण निर्मित कर शैक्षिक गतिविधियों संचालित की जाएंगी।
साथ ही विद्यार्थी अपने घर के वातावरण, परिवेश, परिवार के बड़े-बुजुर्गों, वरिष्ठ् शाला/कॉलेज में अध्ययनरत बडे भाई-बहन के सहयोग से घर पर ही रहकर पढ़ाई करेगें। इसमें बच्चे के पास सीखने के स्त्रोत के रूप में उपलब्ध रेडियो,पाठ्यपुस्तक के आधार पर लर्निंग पैकेज तैयार किया गया है।
"हमारा घर-हमारा विद्यालय" के तहत प्रारंभिक कक्षाओं के विद्यार्थियों के लिए ‘‘रेडियो स्कूल‘‘ का प्रसारण सोमवार से शनिवार प्रातः 11 से दोपहर 12 बजे के मध्य प्रसारित होगा। जिसे आकाशवाणी और विविध भारती के प्रदेश स्थित सभी प्रसारण केन्द्र एक साथ रिले करेंगे।
साथ ही डिजीलेप वाट्सएप समूहों के माध्यम से भी शैक्षिक सामगी प्रदाय की जायेगी। इसके साथ ही विद्यार्थी अपने घरों पर ही एटग्रेड अभ्यास पुस्तिका पर भी कार्य करेंगे।
• • •
Missing some Tweet in this thread? You can try to
force a refresh
राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद के द्वारा #NEP2020 के तहत शिक्षकों के सहयोगी मार्गदर्शन (मेंटरिंग) हेतु नेशनल मेंटरिंग मिशन के द्वारा तैयार की जा रही ‘‘मेंटरिंग ब्ल्यू बुक‘‘ के प्रारुप पर विमर्श हेतु वर्चुअल कार्यशाला का आयोजन आगामी सोमवार, 17 जनवरी 2022 को किया जा रहा है।
राज्य शिक्षा केन्द्र मध्यप्रदेश द्वारा आयोजित इस कार्यशाला का शुभारंभ सोमवार 17 जनवरी को प्रातः 11 बजे संचालक राज्य शिक्षा केन्द्र श्री धनराजू एस के द्वारा प्रस्तुत विषय प्रस्तावना वक्तव्य से होगा। #JansamparkMP
कार्यशाला के विभिन्न सत्रों में एनसीटीई के क्षेत्रीय निदेशक डॉ. जयेश पटेल, नेशनल मेंटरिंग मिशन के सदस्य डॉ. अशोक पाण्डे एवं अन्य विषय विशेषज्ञ प्रस्तुतिकरण करेंगे।