आज का दिन भारत के इतिहास में हमारे लिए गर्व और स्वाभिमान का दिन है और यह गौरव का दिन दिखाया है हमारे प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी ने। पिछले साल आज ही के दिन विश्व का सबसे बड़ा टीकाकरण अभियान प्रारंभ हुआ था:CM
पहले भी महामारी आती थी। अन्य देशों में बनी वैक्सीन का ही सहारा होता था। दूसरे देशों में निर्मित वैक्सीन पर भारत को निर्भर रहना पड़ता था। बहुत कम अवधि में भारत में वैक्सीन के निर्माण और उसके उपयोग का कार्य प्रारंभ हो गया:CM #1YearOfVaccination
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने प्रधानमंत्री श्री @narendramodi को धन्यवाद दिया कि उन्होंने नागरिकों को मुफ्त वैक्सीन उपलब्ध करवाई। वैज्ञानिकों को धन्यवाद दिया, डॉक्टर और पैरामेडिकल स्टाफ को भी धन्यवाद दिया, साथ ही बधाई दी। #1YearOfVaccination
कोविड अनुकूल व्यवहार रखकर ही तीसरी लहर में संक्रमण से बच सकते हैं। वैक्सीन के सुरक्षा चक्र का लाभ लेने के साथ ही सभी सावधानियों के पालन भी करें। अनुरोध है कि टीकाकरण कार्य में सभी राजनीतिक दल, धर्मगुरु प्रत्येक स्तर के क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप के सदस्य सहयोग करें:CM
• • •
Missing some Tweet in this thread? You can try to
force a refresh
कोविड की तीसरी लहर मध्यप्रदेश में आ चुकी है। तेजी से कोविड पेशेंट की संख्या बढ़ती जा रही है। सरकार कोई कसर नहीं छोड़ेगी। लेकिन इसका मुकाबला जनता के साथ मिलकर करना है। क्राइसिस मैनेजमेंट कमेटियों ने बेहतर तरीके से कार्य किया है। अब फिर से उन्हें सक्रिय होना है : CM
प्रशासकीय समिति के सभी पूर्व के चुने हुए पंचायत, जनपद और जिला पंचायत के सदस्य जिला क्राइसिस मैनेजमेंट सदस्य के रूप में कार्य करेंगे।
गांव में किसी को भी सर्दी, जुखाम और बुखार है तो आपको जवाबदारी सौंप रहा हूं कि उनके टेस्ट जरूर कराएं : CM
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान का 27वीं राष्ट्रीय सहोदय स्कूल कॉन्फ्रेंस में संबोधन twitter.com/i/broadcasts/1…
ग्वालियर की सहोदय समिति सचमुख में बहुमुखी शिक्षा का मंच है। यह समिति ग्वालियर-चंबल के स्कूलों में उचित समन्वय बैठाने में सफल सिद्ध हुई है।
मैं सीबीएसई नई दिल्ली के पदाधिकारियों का अभिनंदन करता हूं। कि उन्होंने 27वीं सहोदय कांफ्रेंस का दायित्व ग्वालियर को दिया : CM @cbseindia29
भारत अत्यंत प्राचीन और महान राष्ट्र है। 5 हजार साल से ज्यादा का ज्ञात इतिहास है हमारा। जब दुनिया के विकसित देशों में सभ्यता के सूर्य का उदय नहीं हुआ था तब हमारे यहां तक्षशिला और नालंदा जैसे विश्वविद्यालय थे : CM
विगत दिनों ओलावृष्टि से किसानों की फसल तबाह और बर्बाद हो गई।अभी मैं सरसों का खेत देखकर आया हूं। पूरी तरह से बर्बाद हो गया है।मैं किसान भाइयों का दर्द और तकलीफ समझता हूं।वह अपने पसीने से खेत जोतते हैं।अगर आई फसल बर्बाद हो जाए तो उनके दर्द की कोई सीमा नहीं होती:CM #मामाजी_हैं_साथ
कष्ट और परेशानी है लेकिन मेरे किसान भाइयों, चिंता मत करना। इस संकट के पार आपका मुख्यमंत्री आपको निकालकर ले जाएगा। अभी सर्वे का काम चल रहा है। सर्वे की सूची बनेगी और पंचायत में चिपकाई जाएगी। ताकि अगर किसी को कोई आपत्ति है तो वह बता दे : CM #मामाजी_हैं_साथ
आज दुख की घड़ी में आप सभी के बीच आया हूं। अभी मैंने धनिया, चना, गेहूं के खेत देखे। ऐसा लग रहा है कि धनिया हार्वेस्टर से काटकर कोई ले गया हो। धनिया साफ हो गई, चना नहीं बचा, सरसों का भारी नुकसान हुआ है और गेहूं भी पूरी तरह से समाप्त हो गया है।
मेरे किसान भाई अपने खेत में अटूट मेहनत करते हैं। दिन को दिन नहीं देखते, रात को रात नहीं देखते। रात-रात भर खेतों में खड़े रहते हैं। पानी से नहीं पसीने से अपने खेतों को किसान सींचते हैं। फसल नहीं टूटी किसानों की जिंदगी टूट गई : CM
मुख्यमंत्री श्री @ChouhanShivraj ने दीप प्रज्ज्वलन कर "मध्यप्रदेश सुशासन एवं विकास" प्रतिवेदन तथा "सुशासन डायजेस्ट" पत्रिका के विमोचन कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
मुख्यमंत्री श्री @ChouhanShivraj ने "मध्यप्रदेश सुशासन एवं विकास" प्रतिवेदन तथा "सुशासन डायजेस्ट" पत्रिका का विमोचन किया।
किसान हूं, इसलिए किसान के दर्द को पहचानता हूं। आज मैं यहां से मध्यप्रदेश के सभी जिलों के किसानों से कहने आया हूं कि तकलीफ है, लेकिन चिंता मत करना। इस संकट के पार निकालकर आपको ले जाएंगे। इस मुसीबत से निजात आपको दिलाएंगे: CM
नुकसान का सर्वे 18 तारीख तक पूरा कर लिया जाएगा। मैंने निर्देश दिए हैं कि सर्वे पूरी ईमानदारी से हो। सर्वे की सूची पंचायत भवन में लगाई जाएगी। ताकि आम जनता देख सके और अगर उसके बाद किसी की कोई आपत्ति होगी तो उसका केस फिर से देखा जाएगा: CM