Vibhu Vashisth 🇮🇳 Profile picture
Jan 18, 2022 6 tweets 3 min read Read on X
🌺राम रामेश्वर मंदिर🌺

राजस्थान में धोलपुर ज़िले के सैंपऊ कस्बे का ऐतिहासिक महादेव मंदिर न केवल जन-जन की आस्था का केंद्र हैं, बल्कि देश भर में भव्यता और नक्काशी का अद्भुत नमूना भी हैं। मौर्य कालीन स्थापत्य कला का जीवंत उदाहरण है।
इनको राम रामेश्वर भी कहा जाता है तो स्थानीय लोग सैंपऊ भोला भी कहते हैं। पार्वती नदी की ओर सैंपऊ कस्बे से करीब 3 किमी दूर स्थित यह मंदिर महाराजा भगवंत सिंह और उनके संरक्षक कन्हैयालाल राजधर की धार्मिक आस्था का परिचय है।
मंदिर में स्थापित स्वयंभु शिवलिंग करीब सात सो वर्ष पुराना है।
यह शिवलिंग संवत 1305 में तीर्थाटन करते हुए यहां आए श्याम रतन पुरी ने एक पेड़ के नीचे अपना धुना लगा लिया और कुछ दिन बाद उन्हें आभास हुआ की इन झाडिय़ों में शिवलिंग दबा है। झाडिय़ों को हटाकर इस जगह की खुदाई की तो शिवलिंग दिखाई दिया।
खुदाई करते समय शिवलिंग खंडित हो गया और खंडित मूर्ति को निषेध मानकर श्याम रतन पुरी ने मिटटी से दबाना शुरू किया, तो मूर्ति मिटटी में नहीं दबी, जितना दबाते गए वो उतनी ही बाहर निकलती गई और आठ फीट तक मिटटी का ढेर लगाने के बाद भी शिवलिंग दिखता ही रहा।
इसके बाद उन्होंने गोलाकार चबूतरा नुमा बनाकर शिवलिंग की पूजा अर्चना शुरू कर दी।मंदिर की बारहदरी में बने कमरों में बनी खिड़की पत्थर में नक़्क़ाशी करके बनायी हैं, जो देखने में एक नक़्क़ाशी बाला दरवाज़ा नज़र आती हैं, जो कि बहुत ही मनमोहक हैं।
सावन के महीने में हज़ारों लोग यहाँ से लगभग 200 किमी दूर गंगा जी से पैदल काँवर में जल लाकर इन महादेव पर चढ़ाते हैं।

हर हर महादेव 🙏🌺

• • •

Missing some Tweet in this thread? You can try to force a refresh
 

Keep Current with Vibhu Vashisth 🇮🇳

Vibhu Vashisth 🇮🇳 Profile picture

Stay in touch and get notified when new unrolls are available from this author!

Read all threads

This Thread may be Removed Anytime!

PDF

Twitter may remove this content at anytime! Save it as PDF for later use!

Try unrolling a thread yourself!

how to unroll video
  1. Follow @ThreadReaderApp to mention us!

  2. From a Twitter thread mention us with a keyword "unroll"
@threadreaderapp unroll

Practice here first or read more on our help page!

More from @Indic_Vibhu

May 6
🌺।।भगवान शिव द्वारा माता पार्वती को बताए गए जीवन के पाँच रहस्य।।🌺

भगवान शिव ने देवी पार्वती को समय-समय पर कई ज्ञान की बातें बताई हैं, जिनमें मनुष्य के सामाजिक जीवन से लेकर पारिवारिक और वैवाहिक जीवन की बातें शामिल हैं।

A Thread 🧵Image
भगवान शिव ने देवी पार्वती को 5 ऐसी बातें बताई थीं जो हर मनुष्य के लिए उपयोगी हैं, जिन्हें जानकर उनका पालन हर किसी को करना ही चाहिए।

⚜️1. क्या है सबसे बड़ा धर्म और सबसे बड़ा पाप

देवी पार्वती के पूछने पर भगवान शिव ने उन्हें मनुष्य जीवन का सबसे बड़ा धर्म और अधर्म मानी जाने वाली बात के बारे में बताया है।
भगवान शंकर कहते हैं-

🌺।।नास्ति सत्यात् परो नानृतात् पातकं परम्।।🌺

अर्थात- मनुष्य के लिए सबसे बड़ा धर्म है सत्य बोलना या सत्य का साथ देना और सबसे बड़ा अधर्म है असत्य बोलना या उसका साथ देना।

इसलिए हर किसी को अपने मन, अपनी बातें और अपने कामों से हमेशा उन्हीं को शामिल करना चाहिए, जिनमें सच्चाई हो, क्योंकि इससे बड़ा कोई धर्म है ही नहीं। असत्य कहना या किसी भी तरह से झूठ का साथ देना मनुष्य की बर्बादी का कारण बन सकता है।
Read 8 tweets
May 2
🌺।।Maa Saraswati,the Goddess of knowledge & arts,represents the free flow of wisdom & consciousness।।🌺

Her 4 arms represent the 4 aspects of human personality in learning: mind,intellect,alertness & ego.

10 POWERFUL SARASWATI Mantras for Education & Wisdom;

A Thread 🧵Image
⚜️1) Saraswati Beej Mantra:

।।ॐ ऐं महासरस्वत्यै नमः।।

⚜️2) Vidya Mantra for students

Vidya Mantra is known to improve the power of concentration and memory for students. Students who struggle to score well or pass their, exams can chant this Saraswati mantra.

सरस्वति नमस्तुभ्यं वरदे कामरूपिणि ।
विद्यारम्भं करिष्यामि सिद्धिर्भवतु मे सदा ॥
⚜️3) Saraswati Mantra for Intelligence

This mantra is chanted to seek blessings to eradicate the evils of ignorance and bestow the devotee with intelligence.

शुक्लां ब्रह्मविचारसारपरमांद्यां जगद्व्यापनीं
वीणा-पुस्तक-धारिणीमभयदां जाड्यांधकारपहाम्।
हस्ते स्फाटिक मालिकां विदधतीं पद्मासने संस्थिताम्
वन्दे तां परमेश्वरीं भगवतीं बुद्धिप्रदां शारदाम्।।
Read 9 tweets
May 1
🌺।।Fear and anxiety affect every soul in the universe. Mantras can be put to personal use as well, and we can chant them for meditation, good health and good fortune।।🌺

Here's a list of 10 POWERFUL MANTRAS that alleviate people from fear and anxiety;

A Thread 🧵Image
⚜️1. Ganesha Mantra
।।ऊँ गतत्रासाय नमः।।

Om gahta-traah-saaya namaha

The Literal Meaning of this mantra in English is “O Sri Ganesha, please remove the anxiety caused to us.” The mantra is inclusive of the word Trahasa, which means anxiety. One can use this mantra to reduce anxiety or trahasa by chanting it and calling Sri Ganesha to remove it.
⚜️2. Hanuman Mantra
।।ॐ हनुमते नमः।।

Om Hanumate Namah

Fear and anxiety stem from a lack of willpower and courage as well. In periods of fear and anxiety, we can use ‘Om Hanumate Namah’ to call upon Bhagwan Hanuman to give us courage and wisdom. The mantra translates, Om, and salutations to Sri Hanuman.
Read 11 tweets
Apr 26
🌺।।पलटू बनिए की श्रीपलटूदास बनने की सत्य कथा - जब प्रभु श्रीराम ने भरत, लक्ष्मण और शत्रुघ्न सहित अपने बाल रूप में पलटू बनिए को दर्शन दिए।।🌺

A Thread 🧵

श्री अयोध्या जी में 'कनक भवन' एवं 'हनुमानगढ़ी' के बीच में एक आश्रम है जिसे 'बड़ी जगह' अथवा 'दशरथ महल' के नाम से जाना जाता है। काफी पहले वहाँ एक सन्त रहा करते थे जिनका नाम था श्री रामप्रसाद जी।Image
उस समय अयोध्या जी में इतनी भीड़ भाड़ नहीं होती थी। ज्यादा लोग नहीं आते थे। श्री रामप्रसाद जी ही उस समय बड़ी जगह के कर्ता धर्ता थे। वहाँ बड़ी जगह में मन्दिर है जिसमें पत्नियों सहित चारों भाई (श्री राम, श्री लक्ष्मण, श्री भरत एवं श्री शत्रुघ्न जी) एवं हनुमान जी की सेवा होती है। चूंकि सब के सब फक्कड़ सन्त थे, तो नित्य मन्दिर में जो भी थोड़ा बहुत चढ़ावा आता था उसी से मन्दिर एवं आश्रम का खर्च चला करता था।
प्रतिदिन मन्दिर में आने वाला सारा चढ़ावा एक बनिए को (जिसका नाम था पलटू बनिया) भिजवाया जाता था। उसी धन से थोड़ा बहुत जो भी राशन आता था, उसी का भोग-प्रसाद बनकर भगवान को भोग लगता था और जो भी सन्त आश्रम में रहते थे वे खाते थे। एक बार प्रभु की ऐसी लीला हुई कि मन्दिर में कुछ चढ़ावा आया ही नहीं। अब इन साधुओं के पास कुछ जोड़ा गांठा तो था नहीं, तो क्या किया जाए ?
Read 14 tweets
Apr 20
🌺।।क्या आप भगवान कृष्ण के पुत्र के बारे में जानते हैं जिसके कारण सम्पूर्ण यदुवंश का नाश हो गया था ?।।🌺

A Thread 🧵

श्री कृष्ण और उनकी दूसरी पत्नी जांबवंती के ज्येष्ठ पुत्र थे सांब जिनका विवाह दुर्योधन की पुत्री लक्ष्मणा से हुआ था। जब महाभारत का युद्ध समाप्त हुआ तो गांधारी ने कृष्ण को इसका दोषी मानते हुए यदुकुल के नाश का श्राप दे दिया जिसे कृष्ण ने सहर्ष स्वीकार किया। उन्होंने ये भी कहा कि समय आने पर वे और बलराम स्वयं यदुकुल का नाश कर देंगे।Image
हालाँकि किसी ने उस समय ये नहीं सोचा था कि कृष्ण के कुल का नाश उनके अपने पुत्र साम्ब के कारण होगा। महाभारत को समाप्त हुए 36 वर्ष बीत चुके थे। एक बार महर्षि दुर्वासा एवं अन्य ऋषि द्वारका पधारे। ऋषियों का इतना बड़ा झुण्ड देख कर साम्ब और उनके मित्रों ने उनसे ठिठोली करने की सोची।
उन्होंने साम्ब को एक स्त्री के रूप में सजाया और उसका मुख ढँक कर महर्षि दुर्वासा के पास ले गए। उन्होंने महर्षि को प्रणाम कर उनसे कहा - "हे महर्षि! हमारी ये सखी गर्भवती है। आप लोग तो सर्वज्ञानी हैं अतः भविष्यवाणी कर के ये बताइये कि इसे प्रसव में पुत्र होगा अथवा पुत्री।
Read 16 tweets
Apr 18
🌺।।30 Fascinating Facts About the Epic Mahabharata that every Sanatani must know and feel proud of।।🌺

A Thread 🧵

Mahabharata, one of the two major Smriti texts, (the first is Ramayana) of ancient India and revered in Hinduism. The literal meaning of Mahabharata is the ‘Great epic of Bharat.’ It is the epitome of Hinduism and its development between 400 BCE and 200 CE. It is a perfect blend of both Itihasa or History and Dharma or Hindu Moral Law.Image
🌺।।An account of 30 amazing facts of Mahabharata that will make you spellbound।।🌺

⚜️1) Draupadi, the wife of five Pandava brothers, was, in reality, the most beautiful dark-skinned woman of all time, she is referred to as a ‘Krishna Varna’ or ‘Like the lord Krishna.’

⚜️2) The original name of Mahabharata is Jaya. Ved Vyasa wrote the first full Mahabharata and later on, it was deciphered by two of his disciplines who have named it differently. Hat is how Jaya became Mahabharata.
⚜️3) The ‘Ganesh Gufa’ is a small cave close to Badrinath in Mana, India’s last village. It is believed that Lord Ganesha wrote the epic Mahabharata in this cave 5000 years ago.

⚜️4) One of the Panadava brothers Sahadev was well aware of the biggest war in history, but he chose to remain silent because of the curse that he was given. The curse was that he would die if he uttered the future.
Read 16 tweets

Did Thread Reader help you today?

Support us! We are indie developers!


This site is made by just two indie developers on a laptop doing marketing, support and development! Read more about the story.

Become a Premium Member ($3/month or $30/year) and get exclusive features!

Become Premium

Don't want to be a Premium member but still want to support us?

Make a small donation by buying us coffee ($5) or help with server cost ($10)

Donate via Paypal

Or Donate anonymously using crypto!

Ethereum

0xfe58350B80634f60Fa6Dc149a72b4DFbc17D341E copy

Bitcoin

3ATGMxNzCUFzxpMCHL5sWSt4DVtS8UqXpi copy

Thank you for your support!

Follow Us!

:(