✍..संघ इसे चिढाने के लिए ही प्रसारित करता हो..
पर है सच।संघीय ढांचे में मुख्यमंत्री प्रधानमंत्री बनते रहेंगे।
नीचे जो लम्बी चौड़ी सस्थाओ की लिस्ट है,वही सत्ता प्राप्ति का असल जरियाहै,,गैर दलीय संस्थाओ को भाजपा ने खुब पोषण दिया।
कांग्रेस ने गैर दलीय संस्थाओ को लुप्त कर दिया,
8/1
परिणाम सामने है।
*संघ की शाखाओं का Placement देखकर Cambridge, Harvard, Oxford, IIM, IIT, BIT, NIT और पूरी दुनिया हैरान...*
राष्ट्रपति,,,
उपराष्ट्रपति,,,
प्रधानमंत्री,,,
गृहमंत्री,,,
लोकसभा सभापती,,,
2 लाख सरस्वती विद्यामंदिर,,
5 लाख आचार्य,,
एक करोड़ विद्यार्थी,,
2 करोड़ भारतीय मजदूर संघ के सदस्य,,
1 करोड़ ABVP के कार्यकर्ता,,
15 करोड़ बीजेपी सदस्य,,
1200 प्रकाशन समूह,,
9 हजार पूर्णकालिक एवं,,
7 लाख पूर्व सैनिक परिषद,,
1 करोड़ विश्व हिन्दू परिषद् सदस्य(पूरे विश्व मे),,,
8/3
30 लाख बजरंग दल के हिन्दुत्व सेवक,, 1.5 लाख सेवाकार्य,,
18 राज्यों में सरकारें,,
283 लोकसभा सांसद,,
58 राज्यसभा सांसद,,
1460 विधायक,,,
वनवासी कल्याण आश्रम,
वनबंधु परिषद,
संस्कार भारती,
विज्ञान भारती,
लघु उद्योग भारती,
सेवा सहयोग,
सेवा इंटरनॅशनल,
राष्ट्रीय सेविका समिती,
8/4
आरोग्य भारती,
दुर्गा वाहिनी,
सामाजिक समरसता मंच,
ऑर्गनाजर,
पांच्यजन्य,
श्रीरामजन्म भूमी मंदिर निर्माण न्यास,
दीनदयाळ शोध संस्थान,
भारतीय विचार साधना,
संस्कृत भारती,
भारत विकास परिषद,
जम्मूकाश्मीर स्टडी सर्कल,
दृष्टी संस्थान,
हिंदू हेल्पलाईन
हिंदू स्वयंवसेवक संघ
हिंदू मुन्नानी
8/6
अखिल भारतीय साहित्य परिषद,
भारतीय किसान संघ,
विवेकानंद केंद्र,
तरुण भारत,
अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत,
हिंदुस्थान समाचार,
विश्व संवाद केंद्र,
जनकल्याण रक्तपेढी,
इतिहास संकलन समिती,
स्त्री शक्ती जागरण,
एकल विद्यालय,
धर्म जागरण,
भारत भारती,
सावरकर अध्यासन,
शिवाजी अध्यासन,
8/7
पतित पावन संघटना,
हिंदू एकता
और ऐसी कई अनेक
बस इतना सा है *RSS* बाबू जी...!!!
ये कांग्रेस या कम्युनिस्ट पार्टी नहीं है जो इतनी जल्दी इसकी जड़े हिल जाएँगी,,,, बड़े बड़े सूरमा RSS मुक्त भारत के सपने देखते देखते दुनिया से ही चले गए...।
95 साल का आरएसएस आने वाले हजारो साल तक भारतवर्ष की सेवा करेगा।
आपको मोदी ने 15लाख तो दिए नहीं बल्कि एक लाख करोड़ का कर्जदार जरूर बना दिया...आज की खबर है कि वित्त मंत्रालय ने एक रिपोर्ट में बताया है कि दिसंबर तिमाही तक सरकार पर कुल कर्जका बोझ बढ़कर128.41 लाख करोड़ रुपये हो गया है.इस लिहाज से देश के हर नागरिक पर98,776रुपये का कर्ज लदा है.
7/1
यह आंकड़ाभी दिसंबर2021तक काहै आज तो प्रति व्यक्ति एक लाख रुपएका कर्ज़ मोदी सरकार चढ़ा चुकी हैं
सीधा गणित पकड़िए देशकी जनसंख्याहै लगभग130करोड़ और सरकार पर कर्ज है मोटा मोटा 130 लाख करोड...यानि हो गया न हर व्यक्ति पर 1 लाख रुपए का कर्ज़!..
यहीथे अच्छे दिन,जिसे दिखानेका वादा
7/2
आपसे हमसे किया गया था,..मोदी कितने ही राज्योके चुनाव क्यों न जीत जाए,चाहें वह 2024भी जीत जाए लेकिन उससे यह हकीकत नही बदल जाएगी कि मोदीने देश की अर्थव्यवस्थाका भट्ठा बिठा दिया है
मै यह क्यो कह रहीहूं उसकी भी वजह है...आज2022मे हम पर128.41लाख करोड़ रुपये कर्ज है यह तो आप देख ही
7/3
साइकिलिंग किसी भी अर्थव्यवस्था (GDP) के लिए, हानिकारक है....!
ये हास्यास्पद लगता है परन्तु सत्य है।
एक साइकिल चलाने वाला, देश के लिए बहुत बड़ी आपदा है, क्योंकि - वो गाड़ी नहीं खरीदता
वो लोन नहीं लेता वो, गाड़ी का बीमा नहीं करवाता
वो तेल नहीं खरीदता,
1 @BramhRakshas
वो गाड़ीकी सर्विसिंग नहीं करवाता,वो पैसे देकर गाड़ी पार्किंग नहीं करता,वो मोटा(मोटापा)नहीं होता जी हां..यह सत्य है कि स्वस्थ व्यक्ति अर्थव्यवस्थाके लिए सही नहीं है, क्योकि -
वो दवाईयां नहीं खरीदता,वो अस्पताल व चिकित्सक के पास नहीं जाता वो राष्ट्र की GDPमें कोई योगदान नहीं देता।
2
इसके विपरित एक Fast Food की दुकान 30 नौकरी पैदा करती है-
10 हृदय चिकित्सक
10 दंत चिकित्सक
10 वजन घटाने वाले
पैदल चलना इससे भी खतरनाक है, क्योंकि पैदल चलने वाला तो साइकिल भी नहीं खरीदता।*
🤔🤔 😊😊😂😂🤣🤣🤣🤣🤣 @budhwardee @NiranjanTripa16
मा चिद अन्यत विशंसत सखायो मा रिषणयत हे मेरे मित्रों !एक ईश्वर के अलावा किसी दूसरे की पूजा उपासना करके अपने आपको तबाह बर्बाद न करो।ऋग्वेद८:१:१
भुवनस्य यः पतिःएक एव नमस्यःविक्षु ईडयः।
वह केवल एक है जो सारे संसार का एक और अकेला स्वामी है वह सारी सृष्टि का आराध्य है। अथर्ववेद२:२:१
1
तुम्हारा ईश्वर एक ही ईश्वर है उसके सिवा कोई ईश्वर नहीं, वह महादयावान सतत कृपाशील है क़ुरान 2:163
ईश्वर न तो लकड़ी में है, न पत्थर में, न मिट्टी से बनी मूर्ति में, वह तो एहसासात में मौजूद है। उसका एहसास ही उसके वजूद की दलील है। (गरुड़ पुराण धर्म कांड प्रेत खंड:38-13)
2
मिट्टी,पत्थर वगैरह की मुर्तिया ईश्वर नहीं होती। (श्रीमद् भागवत महापुराण, 11:84-10 )
ईश्वर की कोई मूर्ति नहीं उसका नाम ही महान है।(यजुर्वेद,3:32)
3
सुल्ली डील्स(Sulli Deals)और बुल्ली बाई (Bulli Bai)ऐप के जरिए मुस्लिम महिलाओं को निशाना बनाने वाले ओंकारेश्वर ठाकुर (Aumkareshwar Thakur)और नीरज बिश्नोई(Niraj Bishnoi)को जमानत मिल गई है..दिल्ली की एक अदालतने मानवीय आधार पर दोनों को जमानत दी है..जमानत देने का कारण बताते हुए अदालत
1
ने माना कि अपराधीने पहलीबार अपराध किया है..और लगातार जेलकी अवधि उनकी भलाई में बाधा उत्पन्न करेगी..
मानवीय आधार.?
भलाईमें बाधा.?
जब अपनी भलाई बुराई उन्होंने इतना संगीन अपराध करते वक्त नही सोची तो कोर्ट क्यों सोच रहाहै..यदि उनका ये पहला अपराध है तो निर्भयाके बलात्कारियों का भी
2
वो पहला ही अपराध था..फिर उनको फांसी क्यों दी गई..भारत में क्या अब अपराधों को इस आधार पर जस्टिफाई किया जाएगा कि ये पहला अपराध है दूसरा..
परसों हेट स्पीच के मामले में कोर्ट ने कहा कि मुस्कुरा कर दी गई हेट स्पीच अपराध नहीं है..आज सुल्ली डील्स के आरोपियोंको जमानत मिल गई ताकि उनका
3
एक राजा था।उसने दस खूंखार जंगली कुत्ते पाल रखे थे।उसके दरबारियों और मंत्रियों से जब कोई मामूली सी भी गलती हो जाती तो वह उन्हें उन कुत्तों को ही खिला देता।
एक बार उसके एक विश्वासपात्र सेवक से एक छोटी सी भूल हो गयी..
राजाने उसे भी उन्हीं कुत्तोंके सामने डालनेका हुक्म सुना दिया।
1
उस सेवक ने उसे अपने दस सालकी सेवा का वास्ता दिया..मगर राजा ने उसकी एक न सुनी।
फिर उसने अपने लिए दसदिन की मोहलत माँगी जो उसे किसी तरह मिल गई।
अब वह आदमी उन कुत्तों के रखवाले सेवक के पास गया और उससे विनती की कि वह उसे दस दिनके लिए अपने साथ काम करनेका अवसर दे।किस्मत उसके साथ थी,
2
उस रखवालेने उसे अपने साथ रख लिया।
दस दिनों तक उसने उन कुत्तोंको खिलाया,पिलाया,नहलाया,सहलाया और खूब सेवा औऱ प्यार किया।
आखिर फैसलेवाले दिन राजाने जब उसे उन कुत्तोंके सामने फेंकवा दिया तो वे उसे चाटने लगे, उसके सामने दुम हिलाने और लोटने लगे।
मोदी सरकार ने क़ल राज्यसभा में बताया कि रूस से तेल आयात के बारे में भारत सोच भी नहीं रहा है।
उधर मनी कंट्रोल ने सूत्रों के हवाले से खबर में कहा है ONGC विदेश ने इसी माह दो भारतीय कंपनियों- HPCL और भारत पेट्रोलियम को रूसी सोकोल ऑयल का एक कार्गो बेचा है।
इस खरीद की ख़बर मैंने
1
अपने पोस्ट में दी थी।
यानी 22 घंटे काम करने का दावा करने वाली मोदी सरकार को पता नहीं कि उसकी तेल कंपनियां कहां से तेल लाकर बेच रही हैं।
अमेरिकी दबाव में संसद को झूठ बोलकर गुमराह तो किया जा सकता है, लेकिन सीआईए और बाकी ख़ुफ़िया एजेंसियों से कैसे बचोगे?
ONGC विदेश की रूसी
2
सखालिन प्रोजेक्ट-1 में हिस्सेदारी है। मार्च की शुरुआत में जब तेल बेचने के टेंडर हुए तो अमेरिका के डर से किसी ने भी बोली नहीं लगाई।
लेकिन पिछले दरवाज़े से रूसी तेल भारी डिस्काउंट पर दोनों भारतीय कंपनियों को बेच दिया गया।
अब ONGC विदेश सोच रहा है कि अगर रूसी तेल और कोई नहीं
3