Madhu Kothari Profile picture
Mar 28 4 tweets 1 min read
इलाहाबाद में राहुल गांधी की जिन संपत्तियों को इंदिरा गांधी ने राष्ट्र को समर्पित करके दान कर दिया उनकी कुल कीमत हज़ारों करोड़ रुपए की है।

आनंद भवन, स्वराज भवन और कमला नेहरू अस्पताल का पूरा कैंपस ही एक चौथाई इलाहाबाद शहर के बराबर है।

इसके अतिरिक्त 1947 में आजादी के बाद
3/1
जवाहरलाल नेहरू के पास उस समय कुल ₹200 करोड़ रुपए की संपत्ति थी और अपनी कुल संपत्ति में से 98 फीसदी अर्थात ₹196 करोड़ की संपत्ति जवाहरलाल नेहरू ने देश के निर्माण के लिए दान कर दी थी। (लिंक कमेंट बॉक्स में है)

राहुल गांधी को बेघर किया जाना यह सिद्ध करता है कि
3/2
Mar 27 6 tweets 2 min read
चितपावन भागमत के आदर्श प्रधानमंत्री परम मित्र नेतन हाऊ कल रात पिछले घर के रास्ते भाग गया और सड़क/चौराहे पर सम्मानित होने से बच गया।
यदि वजह नहीं जानते तो समझे-

वहाँ अदालते सरकार या संसद से अधिक शक्तिशाली है और सरकार के फैसले को बदलने/निरस्त करने का अधिकार रखती है।
क्योकि हूदियों Image ने कोई संविधान नही बनाया तो उनका शासन कानूनके अनुसार चलता है।

क्योकि नेतन भ्रष्ट भी बताया जाता है,दक्षिण पंथीभी है तो मूर्ख और क्रूर भी होगा ही!

उसने एक कानून बनाया जिसमे प्रधान को अदालती फैसले बदलनेका अधिकार मिल गया,जनताने विरोध दर्ज़ किया और उसके रक्षा मंत्रीने कड़ी निंदा की।
Mar 24 4 tweets 2 min read
जिस नियम के तहत राहुल गांधी की सदस्यता समाप्त की गई है उसके अनुसार यदि सदस्य ऊपरी अदालत मे अपील करता है तो सजा मुअत्तल हो जाती है।

CJM सूरत ने तीस दिन तक सजा सस्पेंड करते हुए अपील करने का कानूनी हक दिया है (अर्थात तब तक व्यक्ति सजा प्राप्त नहीं है)

चौबीस घंटे मे ही नोटिफिकेशन जारी करना कई संशय पैदा करता है

*सरकार और गद्दी पर विराजित टोला देखना चाहते है कि जनता की प्रतिक्रिया कैसे होगी।

*रमजान की शुरुआत मे ही इसका निर्धारण सोच समझ कर किया गया ।

*इससे पहले पंजाब में हाईप बनाई गई और मीडिया के माध्यम से कन्फ्यूज किया गया (अमृतपाल सिंह के परिवार को विगत
Mar 23 9 tweets 3 min read
हिंडनबर्ग की नई रिपोर्ट जब आएगी तब की तब देखेंगे लेकिन कल अडानी ग्रुप पर यूके के फाइनेंशियल टाइम्स की यह रिपोर्ट देख लीजिए

दो महीने पहले जो हिंडन बर्ग ने अडानी की जो पोल खोली थी इस रिपोर्ट में दुनियां के जाने माने बिज़नेस अखबार फाइनेशियल टाइम्स ने उस पर मोहर लगा दी है .....इस
1 रिपोर्ट मे बताया गया है कि भारत के शेयर बाजार में पिछले पांच सालो में जितना भी विदेशी निवेश आयाहै उसमे से लगभग आधा अडानी ग्रुप में इन्वेस्ट हुआ है वो भी एक तरह की फर्जी कंपनियों से

एफटी के विश्लेषकों ने भारत के एफडीआई रेमिटेंस आंकड़ों का विश्लेषण किया है।इससे पता चला है कि अडानी
Mar 19 4 tweets 2 min read
टुकड़े टुकड़े गैंग !

1857की क्रांति मे गद्दारी से लेकर1947 के बटवारे तक किसने क्या भूमिका निभाई उन जख्मो को यदि भूल जाए तो किसके इशारे पर पंजाब को आग मे झोंकने की साज़िश हो रही है।

लियाक़त भाईजान वालाABP ब्रेकिंग चला रहा है या सिख युवकों को भड़का कर रेडियो रवांडा बना हुआ है।
1 एंकर चीख रही है

"भगोड़े अमृतपाल"

क्या अमृतपाल के विरुद्ध कोई FIR दर्ज़ है ? क्या किसी अदालत ने "भगोड़ा" करार दिया है ? यदि अमृतपाल सिंह ने कोई गैरकानूनी कृत्य किया है तो उसकी एक कानूनी प्रक्रिया है जिसके तहत गिरफ्तारी बनती है तो की जाए।

मीडिया से इस प्रकार के उत्तेजक
2
Mar 18 4 tweets 2 min read
हा हा हा हा,ऐसा दुनिया के किसी देश में कभी नहीं हुआ होगा।देश की सुरक्षा,सीमाओं की सुरक्षा मोदी एंड कंपनी कैसे कर रही है यह वीडियो इसका एक बड़ा उदाहरण है।
यह व्यक्ति गुजरात का एक फ्राड किरण पटेल है।यह पीएमओ का अधिकारी बन कश्मीर पहुंचा वहां इसे जेड प्लस सुरक्षा मिल गई जो वीडियो में दिख रही। इस व्यक्ति ने प्रदेश के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ कई राउंड बैठक की आदेश दिए और कई दिनों तक कश्मीर में भारी सुरक्षा व्यवस्था के साथ यात्राएं करता रहा। पता चला है कि इसको सरकारी हेलीकॉप्टर भी उपलब्ध करा दिया गया लेकिन एक जांबाज कश्मीरी अधिकारी की निगाह से
2
Mar 17 5 tweets 2 min read
लोकतंत्र की जननी भारत में लोकतंत्र का मंदिर तय नहीं कर पा रहा है कि देश में लोकतंत्र है या नहीं।

राहुल गांधी देश और विदेश में एक तरह की बात कहते हैं।नरेंद्र मोदी दुनिया में लोकतंत्र का डंका पीटने के बाद देश लौटकर लोकतंत्र को कुचलने का काम करते हैं।यह दोगलापन संघियों का डीएनए है। अब संसद में कांग्रेस और समूचा विपक्ष राहुल की बोली बोल रहा है।नरेंद्र मोदी चुप हैं।ट्रोल मंत्री बुक्का फाड़े हैं।

दरअसल,खेल तो2014 से ही शुरू हो चुका था, जब विनोद अदाणी के जरिए गौतम ने मॉरीशस से काला धन लाना शुरू किया था।

राजस्व खुफिया निदेशालय ने जब पकड़ा तो विनोद पराए हो गए।
Mar 16 4 tweets 1 min read
जब राहुल गांधी लंदन में थे तो सत्ता पक्ष एक सुर में कह रहा था कि राहुल गांधी संसद में आकर माफी मांगें।

आज राहुल संसद पहुंचे। स्पीकर से कहा कि मैं अपनी बात रखना चाहता हूं। 2 बजे कार्यवाही शुरू हुई और 2 बजकर 1 मिनट पर सदन स्थगित हो गया।

सरकार ने संसद क्यों नहीं चलने दी?
3/1
राहुल गांधी का आरोप है कि प्रधानमंत्री अडानी मुद्दे से डरे हुए हैं। वे और उनकी सरकार अडानी का मुद्दा संसद में नहीं उठने देना चाहते।

क्या उनके आरोप सच हैं? सरकार को इस बात का जवाब क्यों नहीं देना चाहिए कि भारत के रक्षा मंत्रालय के साथ अडानी और उनसे जुड़ी शेल कंपनी ने
3/2
Mar 16 4 tweets 1 min read
बात सिर्फ क्रेडिट सुइस की ही नहीं है।अमेरिका के बाद ब्रेक्सिट के मारे यूरोप के बैंक भी ढह रहे हैं।

फ्रांस के बीएनपी परिबस की ट्रेडिंग कल रोकनी पड़ी।

दुनियाभर में बैंकिंग का ढांचा ढह रहा है।ये दुनिया को1929 के उस दौर की तरफ ले जा रहा है,जब अमेरिकी सरकार की खराब मौद्रिक नीति ने
1 शेयर बाजार को ध्वस्त कर दिया था।

लोगों ने बैंकों में पैसे जमा कराने के बजाय पैसे निकालना बेहतर समझा।

फिर हुआ यह कि दुनिया भीषण मंदी में डूब गई। फिलहाल, संकट उससे भी बड़ा है।

शायद इस बार तूफान एशिया–प्रशांत के देशों से आने वाला है। अमेरिका ने इतिहास से काफी कुछ सीखा है।
2
Mar 15 4 tweets 2 min read
एलआईसी के पास छह अडाणी कंपनियों में 50.98 करोड़ शेयर हैं। इनका बाजार मूल्य वर्तमान में 41,087 करोड़ रुपये है। सरकार का कहना है कि 1 जनवरी को एलआईसी के शेयरों का भाव 30,127 करोड़ रुपये था।

यानी, एलआईसी ने निवेश से 10,959 करोड़ रुपये का लाभ कमाया है।
3/1
मतलब, बाकी दुनिया बेकार में हाय-हाय कर रही है।

अब अगर कल एलआईसी अदानी के शेयर्स बेचना शुरू कर दे तो वित्त राज्य मंत्री को पता चलेगा कि कितना नुकसान हुआ।

यह काफी कुछ न कोई घुसा, न घुसकर बैठा हुआ है- टाइप का मामला है।फिलहाल सरकार मोदी के ऐतिहासिक बयान पर बात नहीं करना चाहती।
3/2
Mar 12 6 tweets 2 min read
दिल मजबूत करके पढ़े क्योंकि ऐसा किसी भी देश में साल सवा साल बाद हो सकता है ।

सड़क पार इमरान खान ने यू स बहदुर को अब्सोल्युटली नॉट बोल दिया तो उसका तख्ता पलट कर मूर्खो और झूठो के टोले की सरकार बनवा दी गयी।

क्रोनी कैप्टेलिजम के चलते बैंक खाली हो गये, देश कंगाल हो गया लेकिन
5/1
शहबाज शरीफ के शौक बरकरार रहे ।

चुनावों का समय आ गया, सरकार टाल मटोल करने लगी क्योंकि जनता विरोध मे थी और सूपड़ा साफ होना ही था लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने बिना राज्य सभा सीट या गवर्नर पद के लालच के चुनाव कराने के आदेश जारी कर दिये।

चुनावी रैलिया शुरु होने से पहले ही
5/2
Mar 11 4 tweets 2 min read
भाजपा नेता संगीत‌ सोम पर मुजफ्फरनगर दंगों का जो मामला चल रहा था,वह बंद करदिया गया है।

बताया गया है कि इस मामलेमें वादी अदालतमें हाजिर नहीं हुआ।

असली खबर यह है कि वह कौन वादीथा,जो इस अहम मामलेमें पेश नहीं हुआ और क्यों पेश नहीं हुआ?

उस वादी का नाम था इंस्पेक्टर सुबोध कुमार सिंह। ImageImage इंस्पेक्टर सुबोध कुमार सिंह पेश क्यों नहीं हुए?

क्योंकि 3 दिसंबर 2018 को बुलंदशहर में गौ–आतंंकियो ने उनकी हत्या कर दी थी।

ऐसे मामले इस साल ज्यादा दिखेंगे, क्योंकि हिंदू हृदय सम्राट नरेंद्र मोदी की सत्ता हिल चुकी है।
2
Mar 11 5 tweets 2 min read
अमेरिका का दूसरा सबसे बड़ा बैंक,सिलिकॉन वैली बैंक यानी एसवीबी कल डूब गया। अमेरिकी बाज़ार से 100 बिलियन डॉलर साफ़ हो गए।

किसी भी बैंक के डूबने से पहले उसके संकेत नजर आते हैं।अब यह आपको समझना होता है कि आगे क्या होने वाला है।

एसवीबी बैंक91 बिलियन के बॉन्ड पर ब्याज नहीं दे पाया।
1 हल्ला मचा तो बैंक ने 21 बिलियन डॉलर के बॉन्ड बेचने की ठानी।

इस कोशिश में 2 बिलियन का नुकसान हुआ। फिर बैंक ने नुकसान की भरपाई के लिए 2.3 बिलियन के शेयर बेचने की कोशिश की।

क्रेडिट एजेंसियों ने बैंक की क्रेडिट रेटिंग घटा दी। नतीज़ा यह हुआ कि बैंक पूंजी नहीं जुटा पाया।
2
Mar 10 5 tweets 2 min read
और इस वक्त रेडियो मिर्ची के स्टूडियो में हमारे साथ बैठे हुए हैं फोकट फेसबुकिये और अंधभक्त "श्री नवनीत त्रिपाठी" . . . .

तो नवनीत जी आप मसरत आलम के विषय में क्या कहेंगे . .

देखिये मेरा मानना हैं की हर इंसान को हमे मौके देने चाहिए, और "आदरणीय श्री मसरत जी" पर तो कोई मामला
1 बनता ही नहीं हैं, और फिर वो तो लड़के हैं उनसे तो गलती हो ही जाती हैं . . आप लोग फ़ालतू बात का बतंगड़ न बनाइये . .
.
नवनीत जी लेकिन आपकी पार्टी और पीडीपी ???...
.
.
यार तुम रिपोर्टर लोग कुछ समझते तो हो नहीं. .अरे भाई "कॉमन मिनिमम प्रोग्राम हैं" और फिर दुबारा चुनाव में कितना खर्च
2
Mar 9 4 tweets 2 min read
यह मुकेश शाह हैं Mukesh M Shah & Co. जो कि एक अकाउंटिंग फर्म है के मालिक । 2020 में इनकी कंपनी अडानी की 4 कंपनी से 620 करोड़ रुपए उधार लेती है और उसी साल इनकी कंपनी 608.5 करोड़ रुपए अडानी ग्रीन को कर्ज देती है । केवल इतना ही नहीं मुकेश शाह अडानी ग्रीन कंपनी के एक इंडिपेंडेंट
3/1
डायरेक्टर भी है । सिर्फ यही बात खत्म नहीं होती मुकेश शाह अडानी ग्रीन के ऑडिटर भी हैं । Company Law के अनुसार कोई इंडिपेंडेंट डायरेक्टर उसी कंपनी का ऑडिटर नही हो सकता ।

Companies Act, 2013, an independent director should not have any pecuniary relationship with the company,
3/2
Mar 8 4 tweets 2 min read
किसी का हुक्म है,अब से होली में
बस एक ही रंग के गुलाल होंगे,

कुछ प्रभारी होंगे,जो ये तय करेंगे,
होली किस तरह मननी है अबकी

यकीनन गुलाल एकरंगी तो होंगे,
मगर ये रंग होगा,कितना गहरा कितना हल्का,
ये प्रभारी तय करेंगे.
~~~
किसी को कोई ये कैसे बताए,
होली में गुलाल एकरंगी नहीं होते.
1 कभी हो ही नहीं सकते.
कि हर एक रंग में छुपकर,
बहुत से रंग रहते हैं,

जिन्होंने होली एकरंगी मनानी चाही थी
उनको ज़रा देखो. कि जब एकरंग में सौ रंग ,
ज़ाहिर हो गए हैं तो, कितने परेशां ,
कितने दंग रहते हैं

गोबर बन्द सुसरे,जीत के भी चुनाव,
हारे हुओ से अहर्निश तंग रहते हैं

😎😂
~~
2
Feb 25 8 tweets 3 min read
अचानक प्याज़ के भाव इतने गिर गये कि किसानों को खड़ी फसल पर ट्रेक्टर घुमाने मे कम नुकसान लगा ।

गेंहू की तैयारी हो रही है, किसान का खुन पसीना इससे पहले कि मंडी पहुंचे सरकार ने अपने रिजर्व से गेंहू जारी कर दिया ।

यदि फसल कमजोर या कम हुई(जो बताई जा रही है)तो सरकार के गोदाम खाली
1 होंगे और गेंहू बेचने वाले आटे के लिए हाथ पसारते नज़र आएंगे।

सुना है कि बदनाम जमाना सूक्ष्म(माइक्रो) खिड़की वाला दरवाजा भारत आ रहा है! क्यों आ रहा है?

दुनियां में सबका विकल्प है या हो सकता है लेकिन जमीन का कोई विकल्प नहीं है । सोना आज जितना है कल नई खदाने मिल सकती है, उद्योग
2
Feb 22 5 tweets 2 min read
फिल्म "पीपली लाइव" का यह गीत आज लिखा और फिल्माया जाता तो फिल्म की पूरी यूनिट जेल में होती। ध्यान दीजिए कि 2010 में रिलीज आमिर खान प्रोडक्शन की फिल्म के इस गाने ने डाक्टर मनमोहन सिंह सरकार के खिलाफ माहौल बना दिया था‌।

सखी सैयां तो खूब ही कमात है
महंगाई डायन खाए जात है
1 हर महीने उछले पेट्रोल
डीजल का उछला है रोल
शक्कर भाई के का बोल

उषा बासमती धान मरि जात है
महंगाई डायन खाए जात है
सखी सैयां तो खूब ही कमात है
महंगाई डायन खाए जात है ||

सोया बीन का का बेहाल
गर्मी से पिचके हैं गाल
गिर गए पत्ते पक गये बाल
2
Feb 20 10 tweets 3 min read
आपका दो साल का बच्चा कैसा कार्टून देखता है??

शायद कुछ कलर्स या फिर सिंपल सा कार्टून? वो 4 साल का होता है तो शिनचैन नोबिता छोटा भीम वगैरह देखता है।7-8 सात साल का हो, तो उसे "बेन 10"पॉवर रेंजर्स, रेक्स समुराई जैक पसंद आता है,

इंसानी दिमाग जटिल होता जाता है।बच्चा बेहद छोटा होगा,
1 तो उस आकृति से खुद को जोड़ पायेगा जो बेहद सिंपल होगी।जैसे पेन से आप रेखाएं खींचकर दस सेकंड में कुछ बना दें..

आप बारह सालके होते है तो आपको सुपर हीरोज़ पसंद आते है जानते है क्योंकि उस वक़्त आपमे ऊर्जा फूट रही होती है।जैसे किसी तेज़ झूले में आप सोचने से ज़्यादा उड़ना पसंद करते हैं
Feb 19 6 tweets 2 min read
92साल के एक बूढ़े व्यक्ति जॉर्ज सोरोस ने जर्मनी में की एक यूनिवर्सिटी के भाषण में मोदी अडानी गठबंधन की पोल पट्टी क्या खोली?

सारे काले कव्वे कांव कांव चिल्लाने लगे

पहले ये तो जान लीजिए उस बूढे व्यक्ति ने क्या कहा!

जॉर्ज सोरोस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर क्रोनी कैपटलिज्म को बढ़ावा देने का आरोप लगाते हुए दावा किया है उनके भारतीय उद्योगपति गौतम अडानी से मधुर संबंध हैं।उसने कहा,“मोदी और अडानी करीबी सहयोगी हैं। उनका भाग्य आपस में जुड़ा हुआ है।”

इसने क्या गलत कहा जॉर्ज सोरोस ने?

अडानी समुह पर हिंडनबर्ग इफैक्ट पर उन्होंने कहा,"अडानी एंटरप्राइजेज ने शेयर
Feb 15 6 tweets 2 min read
बुलडोज़र को लोग न्याय का प्रतीक क्यों मानते हैं ?? बुलडोज़र चलने पर पीड़ित की पीड़ा का लोग आनंद क्यों लेते हैं ??

आप सोचिये आपके मोबाइल पर दिन में रोज़ 25-30 व्हाट्स ऐप मेसेज आते हैं जिसमें सिर्फ़ यह लिखा होता है कि कैसे हज़ारो साल से आपके ऊपर ज़ुल्म हो रहा है और किस तरह से यह सरकार आपके ऊपर हुए ज़ुल्मो का हिसाब ले रही है । यह मेसेज कोई आम मेसेज नहीं होते , इन्हें तैयार करने के काम एक पीआर कंपनी करती है जिसके पास वेल क्वालिफ़ाइड लोगों की टीम है ।बड़े बड़े तथाकथित खिलाड़ी , फ़िल्मस्टार , पत्रकार इन मैसेजेस को ट्वीट करते हैं जिनसे जनता के दिमाग़ में यह
2