@PMOIndia @narendramodi
माननीय प्रधानमंत्री जी,
जम्मू #Jammu एक छोटा सा शहर है मगर लोगों के दिल बड़े है जिन लोगों ने आपके केहने पे गैस सब्सिडी छोड़ी है, आँख बंद कर के आपकी सरकार को चुना है, 370 , 35A हटाने में आपका समर्थन किया है!
आज उन लोगों को बेसहारा और बेबस किया जा रहा है!
#Jammu के कुछ लोगों को पड़ताडित किया जा रहा है, जो दशकों से वहा बसे हुए हैं! आगे पीछे के इलाकों को regularize किया गया है, हर बार इन लोगों से मुआफ़ज़ा लिया जाता हैं, मगर जम्मू के नेता को देने के खातिर उन गरीबों से उनका हक छीना जा रहा हैं गैरकानूनी तरीकों से उनके व्यापार और घर को
इनके जैसे बहुत से #Jammu के लोग अपने प्रधान मंत्री @narendramodi जी से गुहार लगाना चाहते है, यह लोग 1947 से यहा रह रहे हैं! इनका इंसाफ करे! यह लोग अपने साथ साथ अपने देवी देवताओं के स्थान की भी वहा रक्षा करते है! मोदी के नाम के पीछे जम्मू को तोड़ रहे हैं!
@narendramodi पर से विश्वास उठता जा रहा है! इन लोगों के हक वापिस किये जाने चाहिए! यह लोग भारतीय है और आपके भारत के कर दाता हैं! यह सथान छोटे व्यवसायी, छोटे करोबारी और आम लोगों के घर शामिल हैं! एक तो मेहगाइ की मार, कोरोना से बेबस, और अब यह बड़े उद्योगपतियों और नेताओं का आत्याचार!
@narendramodi ji
क्या छोटे वायापरिओं, middle class को #Jammu में कभी इंसाफ नही मिलेगा?
क्या नेताओं के बच्चों के उद्योग को भडावा देने के लिए छोटे लोगों की बलि चढाई जायेगी?
सरकार आपके नाम से चलती हैं यहां, आपसे आग्रह हैं की आप इन लोगों की बात सुने और उचित समाधान दे!
@narendramodi इन लोगों को भी अपने घरों में रहने की अनुमति दी जानी चाहिए सरकार उनकी जमीन बड़े उद्योगपतियों को बेच रही है और उनकी जमीन राजनेताओं को सौंपी जा रही है,आपसे अनुरोध है कि आप उन्हें अपनी जमीन बचाने का एक मोका दें, ताकि ये लोग रह सकें अपने घरों में, काम से
बेरोज़गार न हों
@narendramodi जी आप से गुजारिश है के इन लोगों की ज़मीनों का मुहाफ़्ज़ा लेके इनको पक्की अलॉटमेंट की जाए, जो ज़मीन बहार के बड़े उद्योगपतियों को बेची जा रही और नेताओँ द्वारा हड़पी जा रही है, 1947 से यह लोग यहा रहते हैं! इनका इंसाफ दिलाने में मदद् करे! #Jammu के लोगों की सुनवाई करे!
अगर रोहिंग्याओं और बांग्लादेश से आए लोगों को राज्य से न निकालने पर मोहिम है तो जम्मू के स्थानीय लोगों को, डोगरों को यातना क्यों दी जा रही हैं? #Jammu के लोगों की बात रखने का मौका दे @narendramodi ji @PMOIndia
• • •
Missing some Tweet in this thread? You can try to
force a refresh