महाभारत मे जब दुर्योधन और भीम का प्रसिद्ध गदा यूद्ध होने वाला था अर्जुन ने श्रीकृष्ण से पूछा कौन जीतेगा तो वो बोले कि दुर्योधन ही जीतेगा इस पर अर्जुन बोले कि दुर्योधन एक अधर्मी, कम प्रतिभाशाली और कपटी सोच का व्यक्ति है फिर भी आपको लगता है की वो ही जीतेगा ??
माधव बोले कि देखो पार्थ दुर्योधन भले ही लाख बुरा व्यक्ति हो पर राजनीति हो या युद्ध जीतता वंही है जो लगातार प्रयास और पुरुषार्थ करता है दुर्योधन भले ही कम प्रतिभावान योद्धा हो पर योद्ध कौशल के अलावा पास जो भी उसके पास है जैसे नीचता,कपटता औऱ धृष्टता उसका वो रोज लगातार 18-20 घँटे
बिना थके अभ्यास करता है इसलिए दुर्योधन आज तक कोई युध्द नही हारा है और इसलिए उसे बिना छल से हराना इस युग मे भी असम्भव है
अर्जुन बोले उसकी नीच की जिद,अहंकार और लालच ने लोगों को युद्घ की आग में झोंक दिया है वो महाभारत का सबके बड़ा खलनायक है
और आप उसकी तारीफ महानायक की तरह कर रहे है इसपर कृष्ण बोले देखो पार्थ इस युग की महाभारत में तो इस महानीच, दुष्ट और पापी को मैं अपनी लीला से हरा दूँगा पर #घोरकलजुग में एक ऐसा ही खलनायक आएगा तो बताओ उस युग के लोग क्या करेंगे😂😂😂
अर्जुन बोले कलयुग मे आप नही रहेंगे क्या ?? तो माधव मुस्करा के बोलते है कलयुग में मेरे भक्त उसे ही भगवान समझ कर पूजा करेंगे औऱ जब अंत मे सबकूछ खो देने के बाद उससे निराश होकर मुझसे अवतार लेने का बोलेंगे तो पता है मैं उन्हें क्या बोलूँगा!!!