ये IAS अफसर बनेंगे और लोगों की सेवा करेगें, जो न जाने कितने सालों से लोगों के सम्पर्क में भी नहीं आए।
जिसने अपने माँ-बाप के बीमार होने पर एक ग्लास पानी तक नहीं दिया होगा__ये देश के सेवा करेगें।
क्या ऐसा आदमी कभी गरीब जनता की हालत को समझ पाएगा?
असल जिंदगी तो किताबों से अलग होती है
ये हमारी सिस्टम की नाकामी ही है जो जैसे व्यक्ति को इतना जिम्मेदार पद दे देता है जिसके वह लायक नहीं।
सरकार को ऐसा सिस्टम बनाना चाहिए जिसमें जनता के बीच और साथ रहने वाले को ही ऐसे जिम्मेदार पद दिया जाए!
जरा सोचकर देखिए,
2 साल तक बन्द कमरों में रहने वाला बाहर खुले में जी रहे लोगों की सेवा करेगा।
क्या आपको विचित्र नहीं लगता ये सब...?
मेरा मानना है जब तक ऐसा सिस्टम रहेगा देश में अमीर-गरीब किसी का भी कल्याण नहीं होगा।
बाबा रणछोड़दास चाँचर कह गए हैं "बेटा काबिल बनो, किताबी कीड़ा नही" (3 idiots)
ये Officer 100% चतुर्राम लिंगह्म है 3 idots फ़िल्म के जैसा।
मुझे तो कोई अंतर नहीं दिखता है दोनो में
तय आपको करना है आखिर कौन idot है
• आप जनता
• सरकारी सिस्टम
• ये अफसर
सरकार बनते ही जनहित/देशहित में राष्ट्रवादी, डबल इंजन सरकार, सन्यासी योगी आदित्यनाथ जी का बड़ा फैसला....
रिटायरमेंट की उम्र 60 साल से घटाकर 50 कर दिया गया है।
याद रखिए,
सरकारी नौकरी के अंतिम 5 वर्षों में उतनी कमाई होती है जितना शुरुआत के 10-15 साल में होता है।
(1/7)
औसतन 25-26 साल में नौकरी होती है 20-25 हजार रुपये महीने पर....
55-60 साल की होते हुए यह 80-90 हजार रुपये महीने तक पहुंच जाता है।
तो इस तरह से 60 की जगह मात्र 50 की आयु में रिटायर करवाके योगी सरकार ने हजारों करोड़ रुपया बचा लिया है।
दूसरों शब्दों में यह भी कह सकते हो कि
(2/7)
योगीजी ने सरकारी कर्मचारियों की ले ली है (गलत सेंस वाला).
पेंशन भी नहीं है सरकारी नौकरी में... राटायर भी 10 साल पहले....
ऐसा फैसला बहुमत की सरकार ही ले सकती है।विपक्ष को कमज़ोर रखने का फल दिया जा रहा है।
(3/7)
Women Factor #SilentVoter
पुरुष #GodiMedia देखता है,बाहर जाता है,
किसी से डिबेट करके अपनी बेज्जती करवाता है तब या तो #अंधभक्त का certificate पाता है या फिर उसका दिमाग ठिकाने लग जाता है और वह Normal Humans की तरह सोचने लग जाता है।
On the other hand
महिलाएँ घर में बैठी रहती है, #GodiMedia देखती है, फिर TV सीरियल देखती है, कभी समझदार व्यक्ति से बात करने का मौका ही नहीं मिलता है उनको...
वो न सामान्य इंसान के रूप में सोच पाती है और न ही #अंधभक्ति का प्रमाणपत्र प्राप्त कर पाती है।
वैसे एक बात मानना पड़ेगा मोदी सरकार ने महिलाओं के लिए बहुत काम भी किया है #शौचालय,#राशन...
महिलाएँ इतने में ही खुश हो जाती है,उसका मरद कितना कमाता है और कितना कम बचा पाता है इसके लिए वो सरकार को नहीं, बल्कि अपने मरद को ही जिम्मेदार मानती है...
जबकि महँगाई सरकार ने बढ़ा रखी है।
#RavishKumar (@ravishndtv) जी ने बहुत साल पहले एक बात कहा था
• नागरिक को TV debate देखना बन्द कर देना चाहिए और
• विपक्ष को पूर्णतः GodiMedia का बहिष्कार कर देना चाहिए
दरसल उस समय रवीश बहुत बड़े पॉइंट की तरफ ईशारा कर रहे थे.....
दोनों में से किसी ने #रवीश_कुमार की नहीं सुनी और नुकसान दोनों का हो रहा है
•GodiMedia जनता को सही और निष्पक्ष जानकारी नहीं देता और
•विपक्ष को बोलने का स्पेस नहीं देता है
विपक्ष को बैठाकर फकेन्यूज़ फैलाया जा रहा होता है और उसे स्पष्ट बोलने का मौका नहीं दिया जाता है तो...
अगर विपक्ष गोदी मीडिया के किसी भी डिबेट में शामिल नहीं होता तो जनता जरूर अनुपस्थित विपक्ष को ढूढती....उनका पक्ष जानने के लिए
जनता को ही विपक्ष बनने का मौका दिया जाना चाहिए... कांग्रेस (विपक्ष) उस समय का उपयोग जमीनी स्तर पर मजबूत कार्यकर्ताओं को खड़े करने में कर सकती है
लोग 5kg extra राशन से खुश क्यों हैं? #उत्तरप्रदेश का प्रतिव्यक्ति आय औसतन 74440₹/सालाना है, मतलब लगभग 204₹/रोजाना कमाई।
#पंजाब का प्रतिव्यक्ति आय औसतन 168550₹/सालाना है,मतलब लगभग 462₹/रोजाना
इसलिए UP में 5Kg राशन भी बहुत ज्यादा मायने रखता था जबकि पंजाब में नहीं! (1/6)
उत्तरप्रदेश में गरीबों को 5 kg राशन के लिए कम से कम 2-3 दिन काम करना पड़ेगा.
जबकि पंजाब के लोगों को इतना प्रतिव्यक्ति इनकम है की वे 10 kg #राशन हर रोज खरीद सकते हैं।
इसलिए मोदी सरकार का 5 kg राशन #PunjabElection2022 में अपना जादू नहीं चला पाया।
(2/6)
सोचिए,
आपको गरीब बनाकर रखना राजनैतिक पार्टियों के लिए कितना जरूरी होता है!
मात्र 5kg राशन में आप किसी के अहसानों तले आ जातें हैं। मात्र 5किलो राशन इनके लिए भगवान मिलने के बराबर हो जाता है।
इससे बड़ी शर्मिंदगी की बात और क्या हो सकती है?
(3/6)
हो सकता है कि आप अलग नजरिए से सोचतें हो..!
पर
सरकार विभिन्न सर्विसेज को देकर ही तो लोगों का भला करती हैं?
तो फिर क्यों नए रेलवे स्टेशन, रेलवे लाइन, नया एयरपोर्ट आदि बनाती है और उसका उद्धघाटन भी करती हैं?
मतलब सर्विसेज देना भी लोगों के लिए कल्याणकारी होता है? Now Do you Agree?
"क्यों दिल्ली या कहीं भी सरकार सरकारी बस,ट्रैन चलवाती हैं?"
Means सरकार का काम सर्विसेज देना भी होता है!
100% Agree,
लेकिन निजीकरण, सरकार और सरकारी व्यवस्था जितना कल्याणकारी नहीं होता है।
निजीकरण एक हद से आगे जब बढ़ने लगता है तो सबसे पहले सरकार उसके हांथों की कठपुतली बन जाती हैं और देखते ही देखते जनता गुलाम....