DRDO के इंजीनियर डी मल्लिकार्जुन रेड्डी, 29 वर्ष को 'नताशा राव' से बात करवा हनीट्रैप कर के पाकिस्तानी जासूसों ने पनडुब्बी प्रक्षेपित K4, K5, K15, अग्नि श्रेणी की सभी मिसाइलों व वायु से वायु मार करनेवाली BVR मिसाइलों की सारी जानकारी, डिज़ाइन व ब्लूप्रिंट एक झटके में हासिल कर लिया!
दशकों से तैयार हुए और no first use के परिपेक्ष्य में पाकिस्तान पर महत्वपूर्ण बढ़त झटके में गायब!
जब अच्छी वेतन वाले सुशिक्षित इंजीनियर इतनी आसानी से जासूसों से फँस जाते हैं तो 4 साल में पुनः बेरोजगार हुए, आर्थिक दृष्टि से कमज़ोर, असुरक्षित, क्षुब्ध #अग्निवीर जासूसों से बच पाएँगे?
कई पूर्व सैन्य अफसरों ने आशंका जताया है कि पाकिस्तानी जासूसों को अब तक पता चल चुका होगा कि 4 साल बाद कहाँ हनी ट्रैप करने, प्रलोभन देने या कोई कमज़ोरी पकड़कर भारतीय मिलिट्री इंस्टॉलेशन्स, तैनाती, असलहा, अफसरों सम्बन्धी ख़ुफ़िया जानकारी निकालने के आसान शिकार मिल जाएँगे! #अग्निपथ
• • •
Missing some Tweet in this thread? You can try to
force a refresh