2/4 उपरोक्त शिकायत दर्ज की है व आगे same समस्या को फॉरवर्ड कर दिया है
लेकीन रूम में उपस्थित स्टूडेंट्स, स्टाफ व केंद्राधीक्षक का कहना कि बण्डल सील्ड था लेकिन उसके अंदर जो पेपर की पॉलीथिन थी वो एक तरफ से फ़टी हुई थी जो कि हाथ से नही बल्कि पैकिंग के दोहरान या प्रेस की मिस्टेक✍🏿
3/4 से फ़टी हुई थी,फिर भी अभ्यर्थियों ने ऑब्जेक्शन किया तो हमने अपने ऊपर कोई रिस्क नही लिए । हमने उपरोक्त शिकायत को दर्ज कर आगे भेज दिया। बाकी हम जाँच के लिए पूर्णत तैयार है। कुछ भी गलत हमने किया तो हम पर कार्यवाही करें":-ऐसा सब कुछ प्रिंसीपल के द्वारा कहा गया है
अब कंप्यूटर संघ
4/4 ने भी इसकी शिकायत SOG को कर दी है
अब मुख्य बात दोनो अभ्यर्थियो को आगे आना होगा हमारा व SOG का साथ देना होगा
अपने मोबाइल नंबर शेयर करे । अगर पेपर लीक पाया जाता है तो हम पुरजोर तरीके से आंदोलन व कानूनन कार्यवाही करके पेपर रद्द करवाएंगे✍🏿
• • •
Missing some Tweet in this thread? You can try to
force a refresh