अगर हां तो वो अपनी पुरानी Posts या Tweets वगैरह साझा करें प्लीज, इंतजार रहेगा ...
What's the Real Issue?
properties at Aarey Film City, Aarey Colony, Aarey Royal Palm were sold at a premium with an assurance of unlimited green view. A lot of premium properties were sold to so called high class people
If you plot IP addresses of social media handles shouting, 90% are high class people from this area
Environment issue is just camouflage
• • •
Missing some Tweet in this thread? You can try to
force a refresh
The Aarey metro Car Shed issue - which is turning out to be another case of NGO mafia trying to halt critical projects in India with the help of useful idiots (uninformed citizenry who fall for their propaganda and then spread it).
To begin with , Line 3 of the Mumbai Metro is a 33.5 km long underground metro connecting Colaba and SEEPZ, with 26 underground and 1 at- grade station.
This line is possibly the most critical line of the Mumbai Metro as it connects 6 prominent business districts (Cuffe-Parade ,
Nariman Point,Ballard Estate,Lower Parel area ,BKC ,SEEPZ), 2 outstation terminuses (CSMT, Mumbai Central) and 2 terminals of Airport.
Now once again NGO mafia are confusing people by saying that “green lungs of Mumbai will be destroyed”.
कल पहले ट्विटर पर और फिर फेसबुक पर एक से बड़े सनातनियों को तेलांगना में, मोदी जी द्वारा नीला वस्त्र स्वीकार कर भगवा वस्त्र अस्वीकार करने पर, विधवा विलाप और अजातशत्रु बनते हुए देखा है।
मैने भी वह देखा था लेकिन कोई प्रतिक्रिया नहीं दी क्योंकि मुझे इस बात का विश्वास था की विरोधी जो तबला, हरमोनियम बजा रहे है और उसकी ताल पर सनातनी, उमराव जान बने महफिल सजाए हुए है, वह पूर्ण सत्य नही हो सकता है।
"देखिये जब आपके पास विरोध के लिए कोई ठोस वजह नहीं होती...
तब ही ऐसी बातें उठाई जाती हैं.
पहले यह कांग्रेस वाले करते थे... मोदी का कोट, मोदी का चश्मा, मोदी की माँ, मोदी की बीवी, मोदी के दोस्त आदि आदि...... लेकिन अब यह काम कट्टर type के लोगों को ठेके पर दे दिया गया है।
आज एक ख़बर चल रही है.... ख़बर चलाने वाली हैं महोदया रितु राठौर जी...
पचास साल का इंसान
न बूढ़ा होता है न जवान
न वो बच्चा होता है
न बच्चों की तरह
कच्चा होता है।
वो पके फलों से लदा
एक पेड़ होता है,
आधी उम्र पार करने के कारण
अधेड़ होता है।
पचास साल का इंसान
चुका हुआ नहीं होता
जो उसे करना है
कर चुका होता है,
जवानों से मीठी ईर्ष्या करता है
सद्भावना में फुका होता है
शामिल नहीं होता है
बूढ़ों की जमात में,
बिदक जाता है
ज़रा सी बात में।
बच्चे उससे कतराते हैं
जवान सुरक्षित दूरी अपनाते हैं,
बूढ़े उसके मामलों में
अपना पांव नहीं फंसाते हैं।
क्योंकि वो वैल कैलकुलेटैड
कल्टीवेटैड
पूर्वनियोजित और बार बार संशोधित
पंगे लेता है,
अपने पकाए फल,
अपनी माया, अपनी छाया
आसानी से नहीं देता है।
Leftist और रायता विंग में एक बहुत बड़ा अंतर है.... दरअसल 2 अंतर हैं.
1. RW वालों के मुद्दे बड़े ही बचकाने होते हैं. 2. कोई रिसर्च नहीं करते... कोई पाँचवी कक्षा का बच्चा इन्हे expose कर दे.
वहीं Leftist ecosystem इस मामले में बेहतर है.... वो बड़े शातिर होते हैं....
रिसर्च करते हैं...इसलिए उन्हें उधेड़ने में काफी मेहनत लगती है.
अब एक नया रायता फैला रहे हैं..... कि अब्बास के मस्तान (modi) जी ने कश्मीर में बाढ़ आने पर तो 80,000 करोड़ दे दिए... हमारे असम में बवाल हुआ पड़ा है उस पर 70 शब्द भी नहीं बोले.
देखने में बहुत ही द्रवित करने वाली बात है... कोई भी आसानी से दुःखी हो जायेगा.... जाल में फंस जायेगा.... लेकिन रायता तो रायता ठहरा... कितना ही जमा लो, दही तो बनेगा नहीं ना??
महाशय को नहीं पता कि राहत पैकेज और राज्य को दिए गए पैकेज में क्या अंतर होता है.
'BJP has spread kerosene all over the country, just one spark and...': Rahul Gandhi at London event
Do you think this spreading of Kerosene and spark is first time said by Pappu?
WRONG. It was earlier done in mid-80s when the KEROSENE spread was limited to Kashmir and a spark in 1990 led to the Genocide of Kashmiri Hindus
That time it also it came from ISI. The Kerosene was a local Kashmiri brainwashed by deobandi in Srinagar and the spark was The Satanic Verses by Salman Rushdie. It was a brainchild of 2 Paki generals and ISI who used the opportunity originated in Iran & diverted heat in Kashmir
देखिये जब आपके पास विरोध के लिए कोई ठोस वजह नहीं होती... तब ही ऐसी बातें उठाई जाती हैं.
पहले यह कांग्रेस वाले करते थे... मोदी का कोट, मोदी का चश्मा, मोदी की माँ, मोदी की बीवी, मोदी के दोस्त आदि आदि...... लेकिन अब यह काम कट्टर type के लोगों को ठेके पर दे दिया गया है.
आज एक ख़बर चल रही है.... ख़बर चलाने वाली हैं महोदया रितु राठौर जी.... अरे वही जो राजस्थान के चुनाव के समय मंदिरो के टूटने पर आधी अधूरी बात बताया करती थी... वही तो रामगंज के दंगों की आधी अधूरी अफवाह फैला कर narrative बनाती थी.
ख़बर जो नहीं थी, लेकिन बनाई गयी - तेलंगाना में एक 'सरकारी' कार्यक्रम था... उसमे मोदी जी को एक बंदा भगवा वस्त्र दे रहा था.. उन्होने लेने से मना कर दिया.... भगवा का अपमान कर दिया.... फिर थोड़ी देर में एक और इंसान से नीले रंग का वस्त्र धारण कर लिया....