इसका अर्थ है कि जिस तरह विभिन्न अंगों से शरीर की, आंखों से चेहरे की और नमक से भोजन की सार्थकता पूरी होती है, वैसे ही न्याय से शासन की सार्थकता पूरी होती है।
इसी के साथ का दूसरा श्लोक है-
1
'धर्मेण हीनं खलु जीवितं च
न राजते चन्द्रमसा बिना निशा'।।
मतलब, धर्म और सदाचरण के बिना मानव जीवन कभी भी उसी प्रकार शोभित और सम्मानित नहीं होता, जिस प्रकार चन्द्रमा की ज्योत्स्ना के बिना अंधियारी रात शोभा नहीं पाती है।
टैलिप्राम्प्टर जीवी प्रधानमंत्री का यूं मज़ाक न उड़ाएं।
2
एक ही कक्षा के दो विद्यार्थी!! स्कूल के लिए दोनों लेट हो गए! दोनों ने तय किया कि कारण पूछे जाने पर स्कूल में हमदोनों एक ही स्टेटमेंट देंगे! अलग अलग स्टेटमेंट देने पर टीचर को शक़ हो जायेगा और मार पड़ेगी!
दोनों क्लास में घुसे! टीचर ने देर से आने का कारण पूछा तो
1
पहले वाले लड़के ने बताया- साइकिल पंचर हो गयी थी!
..और तुम? टीचर ने दूसरे वाले से पूछा!
दूसरे वाले ने जवाब दिया- हमदोनों एक ही साइकिल से आ रहे थे! ये सच बोल रहा है! साइकिल पंचर हो गयी थी!
इसके बाद शिक्षक पहले वाले को अलग कमरे में ले गया और पूछा- कौन सा पहिया पंचर हुआ था?
2
लड़के ने बताया- अगला!!
सेम क्वेश्चन दूसरे वाले को दूसरे कमरे में ले जाकर किया गया तो उसने कहा-पिछला!!
उसके बाद टीचर ने दोनों को धूप में महाराजा बना दिया!
2019में बजट की खूबियों को बताते हुए मैडम भारत को एजुकेशन हब बनाने की बात कर रही हैं और इण्डिया के एजुकेशन हब बन जाने के
3
स्मृति ईरानी जी के पास फिलहाल महिला एवं बाल विकास का पोर्टफोलियो हैं तो उन्होंने अपनी 18 साल की पुत्री ज़ोइश ईरानी के रेस्टोरेंट के लिए एक मरे हुए व्यक्ति के नाम से बार लाइसेंस बनवाया तो क्या गलत किया ? बाल विकास और महिला यानि कॉम्बिनेशन तो बिल्कुल परफेक्ट है
अब यहां सारी गलती
1
गोवा के आबकारी आयुक्त नारायण एम गाड की है उन्होंने ही अवैध रूप से प्राप्त शराब लाइसेंस को लेकर सिली सोल्स कैफे और बार को कारण बताओ नोटिस जारी किया है
लेकिन बेचारे नारायण एम गाड भी क्या करते ?
उन्हे भी गोवा के एक्साइज कमिश्नर के पद पर 2 महीने पहले ही ज्वाइनिंग मिली, वो समझ ही
2
नही पाए कि मामला कितना बडा हो सकता है और वे फंस गए उन्होंने एडव रॉड्रिक्स जो गोवा में एक वकील है उनकी एक शिकायत के आधार पर यह कार्यवाही की!..
सारी गलती रॉड्रिक्स की ही है उन्होंने ही यह केस खोला उन्होंने ही सबसे पहले आरटीआई के जरिए इसके दस्तावेज हासिल किए तो पता चला कि आबकारी
3