Shueb Khan Profile picture
कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती
Oct 19, 2024 4 tweets 1 min read
ये यूरिन जिहाद वाली हिंदू महिला कह रही है। गोदी मीडिया सरगना अमर उजाला ने उसका भी इंटरव्यू ले लिया।

आगे जमानत पर छूटा नारायण साई इंटरव्यू दे सकता है कि उसने जिन औरतों का बलात्कार किया, उससे उसे सुकून मिला।
3/1 Image कल एक हत्यारा कह रहा था कि बाबा सिद्दीकी बुरा आदमी था। मार दिया। मुक्त कर दिया।

मोहन भागवत और नरेंद्र मोदी के हिंदू राष्ट्र में हर बलात्कारी, हर हत्यारे को गोदी चैनलों के सामने बोलने की आजादी है, ताकि ज़हर की मात्रा बढ़ाई जा सके।
3/2
May 19, 2024 4 tweets 1 min read
बड़े मियां तो बड़े मियां छोटे मियां सुभानअल्लाह 👍

हमारा एक बच्चा ऑस्ट्रेलिया मे किसी के यहाँ पेईंग गेस्ट था, मालिक का दूध का काम था उसने बताया कि भारत में तो दूध मे थोड़ा सा पानी मिला देते हैं और मुनाफा बढ़ जाता हैं ।
3/1 Image नतीजतन उसका सामान और उसे तुरंत बाहर कर दिया क्योंकि खाने पीने मे धोखा देशवासियों से सबसे बड़ी गद्दारी होती है जो नस्ले बिगाड़ देती है ।

मगर हम तो भुगत है जी, मालिक को चंदा मिलता हो तो हम मौत का टीका भी घुसवा लेते हैं ।
3/2
Jan 17, 2024 4 tweets 1 min read
क्या आपको मालूम है कि हर फ्लाइट में दो पायलट क्यों रखे जाते हैं?

नहीं मालूम है तो सांत्वना भरे कैपिटल लेटर्स में लिखे हुए इस फर्रे पर गौर कीजिए!

इस फर्रे को सरकाया है स्पाइस जेट वालों ने!

हुआ ये कि मुम्बई से बेंगलोर जा रही स्पाइस जेट की एक फ्लाइट में सवार एक सज्जन
3/1 Image टॉयलेट करने गए! फारिग होने के बाद उनसे दरवाजा खुला ही नहीं!..तो वे टॉयलेट के दरवाजे को लगे पीटने!जिससे केबिन क्रू के सदस्य सकते में आ गए!माजरा पता चला तो केबिन क्रू ने भी बाहर से दरवाजा खोलने की काफी कोशिश की और नाकाम रहे!

फिर उन्होंने ये फर्रा लिखा और टॉयलेट के अंदर सरका दिया!
Dec 26, 2023 4 tweets 1 min read
राष्ट्रपति महोदया ने संसद से पास तीनों बिलों पर हस्ताक्षर कर दिया, अब IPC और CRPC शब्द इतिहास हो गया है। नये कानून में हर जगह इंडियन की जगह भारतीय लिख दिया गया है।

अब IPC की जगह भारतीय न्याय संहिता अर्थात BNS और CRPC को भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता तथा इंडियन एविडेंस एक्ट को
3/1
भारतीय साक्ष्य संहिता के नाम से जाना जाएगा।

इसके साथ ही मर्डर पर लगने वाली धारा 302 अब परिवर्तित करके धारा 101 कर दी गयी है , 302धारा अब छिनैती पर लगेगी। इसी प्रकार बलात्कार में लगने वाली धारा 376की जगह अब धारा 63,64,गैंगरेप पर धारा 70लगेगी।

और धोखाधड़ी पर लगने वाली धारा भी
3/2
Dec 12, 2023 5 tweets 1 min read
एक आदमी नकली नोट छापता था .एक दिन गलती से उसने पंद्रह रूपये का एक नोट छाप दिया..अब पंद्रह रूपये का नोट आती तो हैं नहीं ..

उसने बहुत सोचा - “शहर में तो सब समझदार लोग होते हैं.अगर ये नोट यहाँ चलाने गया तो मैं पकड़ा जाऊंगा.हाँ अगर किसी दूर दराज़ के गाँव में गया तो शायद ये चल जाए..“ ये सोच कर वो बहुत दूर बसे एक छोटे से गाँव में गया ..

उसने देखा की लोहार लोहे की धौकनी में काम कर रहा हैं ..

उसने लोहार से कहा - “अरे भाई ! मेरे एक नोट का छुट्टा करा दो .. “

ये कहके उसने पंद्रह रुपये का नोट आगे बढ़ा दिया …

लोहार ने अपना हाँथ पोंछा और नोट को पकड़ कर देखने लगा
Dec 7, 2023 4 tweets 1 min read
सुकरात कहता है कि जब मैं छोटा था तो बहुत देर से सो कर उठता था मां को मेरी इस आदत से बहुत सख्त नफरत थी क्योंकि वह मुझे एक बहुत बड़ा बिजनेसमैन देखना चाहती थी

एक दिन मां मुझे एक उस्ताद साहब के पास लेकर गईं ताकि वह मुझे सुबह जल्दी उठने के फायदे बताएं
3/1
उस उस्ताद ने मुझे कहानी के जरिए मोटिवेट करते हुए कहा...

दो परिंदे थे..

एक सवेरे उठकर कीड़े मकोड़े तलाश करके पेट भरता था, और दूसरा देर से उठता जिसके लिए कोई कीड़ा मकोड़ा जमीन पर रेंगता ना होता कि वह खा सके

यह कहानी सुना कर उस्ताद ने सुकरात से फीडबैक लेते हुए पूछा ..
3/2
Nov 22, 2023 4 tweets 1 min read
अदानी की राह पर इन दोनों ने भी फर्जी शेल कंपनियों के जरिए काला धन लाकर अरावली में जमीन खरीदी है।

नरेंद्र मोदी ने ठीक कहा था–काला धन वापस आएगा।

जनता को एक धेला नहीं मिला, पर पतंजलि जैसी कंपनियां और बीजेपी मालामाल हो गई।
3/1
मेरे साथ कभी जंगलों में आदिवासियों की खाद्य सुरक्षा के नाम पर काम करने वाले कई एनजीओ इनके हाथ बिक चुके हैं।

बिक चुके हैं वे लोग भी, जिन्होंने दस्तावेजीकरण के नाम पर आदिवासियों के राज़ जाने और उन्हें ऐसी फर्जी शेल कंपनियों को बेचा।
3/2
Nov 18, 2023 4 tweets 2 min read
श्रीमान अक्षय कुमार भटिया जी को भला कौन नहीं जानता ?
वो ही वाले जिन्होंने पूछा था "सर आप कटा हुआ लेते है या छिला हुआ "

अक्सर मज़ाहिया रिल्स मे इनका डायलॉग सुनने को मिलता है "फटी ना "
3/1
Image
Image
समाचार यह है कि माननीय सेवक जी ने डीप फेक वीडियो बनाये जाने पर चिंता व्यक्त की है और भविष्य में इसे चरित्र हनन की बड़ी चुनौती बताया है ।

अब यदि किसी की असली वीडियो भी आ जाए तो उनके कुशल नेतृत्व में हम उसे डीप फेक ही समझा करे ऐसे संकेत प्राप्त हो चुके हैं ।
3/2
Sep 23, 2023 5 tweets 2 min read
करमी आपो आपणी के नेड़े के दूर 🙏
जो बोवत है सो काटत है मगर कभी कभी दीमक लग जाए तो वो जड़ो को खोखला कर देती है!

लगभग 32 लाख भारतीय परिवारों की रोजी रोटी उपलब्ध कराने वाला सऊदी अरब ( वहाँ कार्यरत भारतीयों मे सभी धर्मो के मानने वाले है ) उसका आज नेशनल डे भी है,
4/1
Image
Image
इसके लिए सऊदी भाइयों को मुबारक

कल बीजे पार्टी के रमेश बिधूड़ी ( भावी उच्च पदाधिकारी नून पाल्टी ) ने नस्लवादी विचार व्यक्त करते हुए किसी की धार्मिक पहचान के साथ आतंकी शब्द जोड़ा।

उसी नून पाल्टी का राष्ट्रीय प्रवक्ता स्वीकार कर रहा है कि
4/2
Aug 28, 2023 6 tweets 3 min read
इफ यू कांट डिफीट देम,जॉइन देम।नीति शास्त्र की यह बात मान ली मैंने,जॉइन कर लिया है।

वैसे भी मनुष्य होते तो इन्हें समझाते।कुत्ते, बिल्ली,बन्दर भेड़िये क्या ही समझेंगे।सबको स्टिकर लगाने,पोस्टर बनाने और अपनी कम्युनिटी में जहर फैलाने का शौक है।

कोशिश की-सारे कुत्तों को इकट्ठा करके
1


Image
Image
Image
Image
कहा, उनके लिए पोस्ट लिखी।कहा कि आखिर कुत्ता होने में गर्व कैसा??क्या तुमने कुत्ता योनि को चयन किया था।

तुमसे ईश्वर ने कहा कि भई- तुम बताओ,कुत्ता बनोगे,बिल्ली,बन्दर,भेड़िया,इंसान या भगवान बनोगे।और तुमने कहा-मुझे तो कुत्ता ही बनना है।कुत्ता श्रेष्ठ होता है।मेरी आत्मा तो बचपन से
2
Aug 27, 2023 5 tweets 1 min read
#अद्भुत_संयोग
फास्ट फूड रेस्टोरेंट में एक आदमी आया और उसने हरियाली कबाब के साथ चिली सॉस का आर्डर दिया।

पास बैठी एक सुंदर महिला ने भी वही ऑर्डर किया और बोली-"कैसा अद्भुत संयोग है! आपके और मेरे खाने की पसंद एक जैसी है। हरियाली कबाब और चिली सॉस।बाई द वे मेरा नाम रत्ना है और आपका ?" "रतन।"

"कैसा अद्भुत संयोग है! हम दोनों के नाम भी एक जैसे हैं। दोनों का अर्थ भी एक ही है। आप क्या यहाँ अक्सर आते हैं?"

"नहीं। आज मैं सेलिब्रेट करने आया हूँ।"

"अद्भुत संयोग है। मैं भी सेलिब्रेट करने आई हूँ। जान सकती हूँ,आप क्या सेलिब्रेट कर रहे हैं?"
2
Aug 23, 2023 4 tweets 1 min read
मौशम थोड़ा मस्त है और क्लाउड भी बहुत है तो ऐसे मे कुछ बेहतर तथा चटपटा खाने का मन कर ही जाता है ।

आज आपको बता रहे है Orange Pickle अर्थात संतरे का अचार डालने की विधि।

संतरों का अचार कैसे बनता है इसका ज्ञान हमे पड़ोस के ईरान से प्राप्त हुआ था क्योंकि वहाँ संतरे आसानी से
3/1 Image उपलब्ध थे और जिन्होंने सिखाया उन्हे तुरंत फुरंत में कुछ भी करना बहुत पसंद है ।

आसान तरीका है
संतरा ले, उसे छीले और फांक को दो हिस्सों मे बांट दे।

कुछ बूँद तेल की लेकर वहाँ लगा दे और हल्के हाथ से मसले।

इसके बाद लाल मिर्च कुटी हुई, नमक स्वाद अनुसार, थोड़ा सा जला भुना जीरा,
3/2
Aug 23, 2023 4 tweets 2 min read
कोरबा, छत्तीसगढ़।

25साल की न्यूज एंकर सलमा सुल्ताना धीरे-धीरे मीडिया इंडस्ट्री में अपने पांव जमाने की कोशिश कर रही थी।

उसका करियर तो परवान चढ़ ही रहा था,साथ ही जिम ट्रेनर मधुर साहू के साथ उसकी नजदीकियां भी।

इसके बाद अचानक2018 से वो लापता हो गई। यहां तक कि20 जनवरी 2019 को जब
1
Image
Image
उसके पिता की मौत हुई,तो उसमें भी वो शामिल नहीं हुई।

कई साल तक सलमा का किसी को पता नहीं चला तो मधुर साहू का एक राजदार भी ओवर कॉन्फिडेंस में आ गया था।

उसने नशे में मधुर के पार्टनर के सामने सलमा हत्याकांड का राज खोल दिया था

अक्टूबर2018में शारदा विहार के एक मकान में मधुर साहू और
2
Aug 20, 2023 7 tweets 3 min read
मयामी हेराल्ड के मशहूर स्तंभकार डेव बैरी ने एक लेख में लिखा था–

एक अखबार में स्टाफ की इस कदर कटौती की गई कि एक संपादक,एक प्रबंध संपादक,14 सहायक प्रबंध संपादक और 39 उप प्रबंध संपादक और 1 रिपोर्टर बाकी रह गए।

ये सभी संपादक दिन भर मीटिंग में जुटे रहते कि खर्च कैसे कम किया जाए।
6/1

उधर,बेचारा रिपोर्टर दिन भर खिड़की से झांकता रहता था, इस उम्मीद में कि कोई खबर शायद पार्किंग से निकलकर भीतर घुस आए।

केंद्रीकृत न्यूज रूम की इस व्यवस्था का नज़ारा कल स्मृति ईरानी ने सुधीर चौधरी को तिहाड़ी आईना दिखाकर कर दिया।

दूसरी ओर, नागपुर नवभारत ने अपने ही स्टाफ का पीएफ
6/2
Aug 9, 2023 4 tweets 1 min read
बाबा गया, मई वारिस हो गया।
50 हजार करोड़ का वारिस ..

50000 करोड़ .. !!!

अब मई अपना सपना पूरा केरेगा। चैनल.. चैनल खोलेगा मई...

उसमे एंकर पालेगा। बीसियों चैनल, उसमे पचासों एंकर.. पचासों एंकर की लक्खों डिबेट।

हर डिबेट से 100-100 दंगा।
असली दंगा, वर्चुअल दंगा, गाली, ट्रोल
3/1
वर्चुअल दंगा के लिए डाटा भी मई देगा। दंगा से सरकार बनेगी। मई अपना खुद का पीएम बनाएगा। उसको मेरा चैनल जितायेगा।

फिर पीएम से सरकार, सरकार से औऱ ठेका, ठेका से पैसा, पैसा से पीएम, पीएम से सरकार.. मेरी सरकार।
3/2
Aug 2, 2023 5 tweets 2 min read
आज़ादी से पहले अंग्रेज़ों की गुलामी के दौर में हिंदुस्तान का सबसे बड़ा और गौरवशाली साम्राज्य महाराजा रणजीत सिंह का तख्ते लाहौर था जिसे अंग्रेज उनके जीवन काल मे अपने आधीन नहीं कर सके।

महाराजा खुद आज के हिसाब से पिछड़े वर्ग से थे लेकिन सिख होने के बावजूद उनके यहाँ सभी
4/1 Image धर्मों का सम्मान था।

पंजाब की अधिकांश आबादी "जाट" समुदाय से आती है और इनका वर्चस्व भी रहा बेशक वो हिंदू परम्परा को मानते हो या मुस्लिम अथवा सिख।

भारत की दूसरी सबसे बड़ी साइबर सिटी और हरियाणा के राजस्व की रीढ़ मे फ़साद फैलाने की कोशिश नाकाम हो गई या उनके ख्वाब पूरे नहीं हुए
4/2
Jul 31, 2023 7 tweets 2 min read
सत्ता के नंगेपन,सिस्टम की गुंडागर्दी और समाज की खामोशी के खिलाफ़ गैंगरेप की शिकार मणिपुर की दो बेटियों ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाज़ा खटखटाया है।

इस बार जवाब और किसी से नहीं,सीधे प्रधानमंत्री से मांगा गया है।

क्योंकि,डबल इंजन सत्ता पूरी तरह से निर्वस्त्र हो चुकी है।दिखाने,बताने को
Image
Image
कुछ भी नहीं बचा।सिर्फ इतना ही बतानाहै कि सत्ता ने एक नहीं,दो बार खुलेआम अपने कपड़े क्यों उतारे?

बात सिर्फ मणिपुर की ही नहीं है।यूपी,एमपी–सभी राज्योंकी सत्ता निर्वस्त्र है।

क्या सुप्रीम कोर्टमें इसका जवाब तलाशने की हिम्मत है?क्या खुद पीएम में अपने ज़मीर को जवाब देनेकी हिम्मत है,
Jul 30, 2023 4 tweets 2 min read
रेलवे की ड्राइवरी का एग्जाम हुआ।

फाइनल इंटरव्यू हो रहे थे।बांके लास्ट राउंड में था,अंतिम सवाल पूछा गया।बोर्ड चेयरमैन ने पूछा-

मिस्टर बांकेलाल।टेल मि ट्रूथफुली,मान लो ट्रेन धड़धड़ाते हुए जा रही है। तुम उसे चला रहे हो। अचानक देखते हो कि कुछ दूरी पर एक पटरी पे मुसलमान खड़ा है,
3/1 Image दूसरे पर हिन्दू।

तुम किसे मारोगे??

बांके ने नजर घुमाई। बोर्ड में ज्यादातर चुटिया धारी, मूछवान लोग बैठे थे। उसने बुद्धि दौड़ाई, खोपड़ी खटखटाई।

और बेधड़क बोला
- " *@^%&# को मारूंगा"
●●
आज बांके ड्राइवर इन चीफ बन चुका है। मगर उस दौर के लोग आज भी बताते हैं, कि उस प्रश्न का
3/2
Jul 29, 2023 5 tweets 1 min read
काका की हालत उस व्यक्ति की तरह है, जो घर मे आग लग जाने पर भी कहता हो- आगिन लागलै त लागलै , दमकल त देखलियै। अर्थात! आग लगी तो लगी, इसी बहाने दमकल तो देख लिया।

देश मे भूख, अशिक्षा, शिक्षा का दयनीय स्तर, बेरोजगारी, स्वास्थ्य सेवाओं की स्थितियाँ और भ्रष्टाचार जस की तस हैं।
4/1
उल्टे पिछले 9 सालों में समुदायों के बीच नफरत को खूब बढ़ाया गया है। जगह-जगह गाय के नाम पर व अन्य अफवाहों की वज़ह से मॉब लिंचिंग वगैरह इसी का तो परिणाम है।
लेकिन,किंतु,परंतु बाबूलाल की एक टाँग हमेशा हवाई जहाज में ही रहती है। मने इसने रवांडा तक नहीं छोड़ा है। देश मे चाहे आग लगे
4/2
Jul 25, 2023 4 tweets 2 min read
हमारा घर अपने कस्बे में थाने के निकट था और नज़दीक ही कुम्हारो वाली गली थी जिसमे बहुतायत मे गधे होते थे, एक आध गधा थाने के आसपास चरने आ जाता था।

एक पेट्रोल पम्प था ब्रह्म शैल का फिर इंडिया आयल कम्पनी भी खुली जो मिट्टी का तेल बेचते थे।

हम डॉक्टर से पुरानी सीरिंज मांग लेते थे और
1 Image उसमे पेट्रोल भरकर गधे की पूँछ के नीचे अंधी आँख पर पुचकारा छोड़कर भाग जाते थे।

गधा पगला कर कूद फांद करता हुआ कभी थाने के अंदर,कभी इधर कभी उधर। पुलिस वाले जानते थे कि शरारत किस ने की है लेकिन पिता जी को कहने से डरते भी थे।

एक दिन एक दरोगा जी ने प्यार से समझाया कि जानवर बुढ़ा है
2
Jul 24, 2023 4 tweets 1 min read
मोदीजी ने इस साल कॉरपोरेट के अपने मित्रों पर 2 लाख करोड़ और लुटा दिए।

बताने की जरूरत नहीं कि बैंकों का डूब रहा यही पैसा अब शेयर बाज़ार और गोल्ड में झोंका जा रहा है।

देश की 80 करोड़ अवाम 5 किलो राशन पर जिंदा है। नौकरियों पर अब बाभन और सामान्य श्रेणी के भगवा भक्तों का कब्जा है।
1 Image यहां तक कि देश के हाई कोर्ट में भी 569जजों में से सिर्फ 9 आदिवासी जज हैं।

समूची सत्ता अलोकतांत्रिक और गैरकानूनी तरीके से काम कर रही है।

तो मेरा,आपका पैसा और बैंक क्यों न डूबें? आज का इंडियन एक्सप्रेस पढ़िएगा जरूर।

10साल में मोदीजी ने 15.31लाख करोड़ रूपये अमीरों पर लुटाए हैं।
2