भारत जोड़ो यात्रा का केरल में महाप्रवेश
पारासला (केरल) से दीपक असीम
-----------------------------------------
राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा शनिवार शाम तमिलनाडु की सीमा से निकलकर केरल के पारसला इलाके में आ गई है।उम्मीद से कई गुना ज्यादा पदयात्री जुड़ गए हैं।राहुल गांधी के
1
प्रति जनता का प्यार देखते ही बनता है। पद यात्रियों में भी गजब का उत्साह, है। जो लोग पहले दिन से यात्रा में शामिल है उनमें कहीं थकान नहीं दिख रही उल्टे जोश ही है,जो कदम कदम पर बढ़ता जा रहा है।
सुबह जब यात्रा शुरू हुई तो तमिलनाडु बॉर्डर के एक गांव में एक लड़की अचानक भाग कर आई और
2
उसने राहुल गांधी को रोक लिया।लड़की ने कहा आपके साथ एक सेल्फी लेनी है।राहुल ने कहा आ जाओ।सुनते ही लड़की ने अपनी सहेलियों को बुला लिया और राहुल गांधी ने सबके साथ सेल्फी खिंचाई।जैसे ही सेल्फी खिंची राहुल आगे बढ़ गए और लड़कियां खुशीसे नाचने लगी।इससे पहले शुक्रवार दोपहरको जिस चर्च में
पदयात्रा रुकी थी उस चर्च के पादरी बहुत सारे बच्चों को ले आए और राहुल गांधी ने उनके साथ कई तस्वीरें खिंचाई। एक दो बच्चों को तो उन्होंने अपनी गोद में भी बैठा लिया।
राहुल गांधी के साथ कुछ युवा बेरोजगारी के खिलाफ टी शर्ट पहन कर चल रहे थे। टी-शर्ट पर लिखा था मैं रोजगार पाने के लिए
4
चल रहा हूं।रास्ते भर राहुल गांधी का स्वागत होता रहा।किसी ने उन्हें तमिल परंपरा के अनुसार शाल पहनाई तो एक लड़कीने पास ही उगा हुआ एक जंगली फूल तोड़ कर दे दिया जिसे राहुल गांधी अपने हाथ में लेकर चलते रहे।बच्चों को लेकर राहुल गांधी में वही प्रेम है जो पंडित नेहरू में था।राहुल गांधी
5
युवाओं और बच्चों को बहुत ज्यादा आकर्षित करते हैं।युवा लड़कियां उनके साथ काफी सहजता से बात करती हैं।राहुल गांधी की एक निश्चल मुस्कुराहट उन्हें राहुल गांधी का प्रशंसक बना देती है।
कन्हैया कुमार अब रंग में आ रहे हैं।कन्हैया कुमार अब जो गाते हैं या जो नारे लगातेहैं उसमें मध्य प्रदेश
की नूरी खान पूरा साथ देतीहैं।जो लोग हिंदी नहीं जानते,वे भी कन्हैया कुमारके नारे दुहराते हैं।यही कन्हैया कुमारका करिश्मा है।
तय हुआ था कि पदयात्री एकके पीछे एक कतार बद्ध चलेंगे मगर इतनी जनता साथ आ गई है की किसी अनुशासन के लिए कोई जगह नहीं बची है।जैसे इंसानों की एक लहर कन्याकुमारी
से कश्मीर की तरफ चल पड़ी है और यह लहर बड़ी होती चली जा रही है।राहुल गांधी के चारों तरफ पुलिस वाले और एसपीजी के लोग होते हैं मगर राहुल अपने पास आने से किसीको नहीं रोकते।उल्टे अगर वह देखते हैं कि किसी को रोका जा रहा है तो उसे बुला लेते हैं और उससे बहुत प्यारसे मिलते हैं।यह पदयात्रा
अपने घोषित उद्देश्य एकता और प्यार को फैलाती हुई चल रही है। कभी-कभी तो यह काफिला करीब एक किलोमीटर लंबा हो जाता है। अगर लोगों को तीन तीन की कतार में चलाया जाए तो यह कई किलोमीटर लंबा हो जाएगा मगर तब इसमें वह जज्बा नहीं रहेगा। तब यह फौजी कवायद ज्यादा लगेगी।
9 #भारतजोड़ोयात्रा#vss
जो लोग सेना,अर्धसेना या पुलिस बल में हैं वो इस कहावत का मतलब अच्छे से जानते हैं! ऑटोमैटिक या सेमी ऑटोमैटिक बंदूकों की अपेक्षा.303रायफलें ज्यादा झटका देती हैं! इतना कि फायरिंग के वक्त अगर बन्दूक का बट्ट कंधेपर सही जगह नहीं रखा हुआ है तो बन्दूक चलाने वाले का कॉलर
1
बोन टूट सकता है!!
खुद को इस झटके से बचाने के लिए किसी अफसर ने अपने मातहत के गर्दन का सहारा लेकर बन्दूक चलायी होगी और ये कहावत बन गयी!
इसका सीधा मतलब है खुदको सुरक्षित रखते हुए अपना काम कर जाना!
भाजपा नेता तेजिंदर पाल सिंह बग्गा बिरयानी का धंधा शुरू किये हैं!स्वागत योग्य कदम है!
पंडित कपिल मिश्रा उसको प्रोमोट कर रहे हैं और एक दो मुस्लिम कस्टमर्स के रिव्यू को ट्वीट करते हुए बग्गा को बधाई दे रहे हैं!
'अब्दुल भी अब झटका खायेगा'
खटीक समाज के कंधे पर बन्दूक रखकर अब्दुल को झटका खिलाया जा रहाहै!
● सायरस मिस्त्री साहब की रोड एक्सीडेंट में मौत?मुझे तो बात जमती नही..मैं कैसे मान लूं कि ये एक एक्सीडेंट था?
- सायरस मिस्त्री का ग्रुप "कैश की कमी" से जूझ रहा था..अपनी कुछ कंपनियां बेच चुके थे या फिर बेचने की कोशिश में थे..इंफ्रास्ट्रक्चर/कंस्ट्रक्शन में बहुत बड़ा व्यापार है..
👉अफ़वाह ये चल रही थी कि सायरस मिस्त्री पर अपने ग्रुप का एक बड़ा हिस्सा बेचने का दबाव था..पर सायरस मिस्री खानदान की जो तासीर है उसमें वो किसी के दबाव के सामने नहीं झुकते..क्या सायरस मिस्त्री को अपने ना झुकने की क़ीमत चुकानी पड़ी है?
★★ सायरस मिस्त्री जैसे उद्योगपति की गाड़ी
2
सामने से उड़ गई और उनकी मौत हो गई : मेरा "डाइजेस्टिव पॉवर"अभी इतना तगड़ा नही हुआ है..उनकी सिक्योरिटी के बारे में सब जानते है..
◆मुझे "कैफ़े कॉफ़ी डे" के मालिक सिद्धार्थ की याद आ गई..सिद्धार्थ अचानक ग़ायब हो गए थे, बाद में आत्महत्या की ख़बर आई थी..सिद्धार्थ पूर्व कांग्रेस नेता
3
गुरु देव @AchryConfucious, दादू @NiranjanTripa16 और दीपक @budhwardee
3मित्र पिकनिक पे गए एन्जॉय करते करते रात हो गई प्लान बना रात यहीं आराम सुबह रवानगी दीपक भाई घर से 1कटोरी खीर ले के आए थे दीपक ने अपना बेग खोला और खीर की कटोरी निकला
खीर 1कटोरी और आदमी 3
1
गुरु देव ने कहा अभी सभी सो जाओ सुबह उठ के अपने अपने सपने बता ना जिस का सपना अच्छा हो गा वो ही खीर खाए गा
3नो रात भर आराम किया सुबह जागते ही 3नो ने सोचा कोई अच्छा सा धार्मिक सपना बता या जाए
1दादू > मैंने सपने में भगवान राम जी क़ो देखा, क्या फेस था,और क्या तेज था कक्का👌👌खीर रे..
2 दीपक > राम जी के साथ सीताजी क़ो भी जोड़ दिया 👉 क्या फेस था,क्या तेज था क्या साड़ी थी क्या कलर था कक्का खीर रे....
3 गुरु देव > मेरे सपने में हनुमान जी आए और मेरे सर के पास गदा ले के खड़े हो गए और मुझ से कहा 👉 खीर खाता है कि दूँ एक घुमा के,और मैंने खीर खा लिया... 😂😂
3
मूडीज(Moody’s)इंवेस्टर्स सर्विस नेndia’s 2022 GDP growthके अनुमान को घटा दिया है. मूडीज का कहना है कि2022 में भारत की जीडीपी7.7फीसदी की दर से बढ़ेगी. इससे पहले रेटिंग एजेंसी ने जीडीपी ग्रोथ रेट के 8.3फीसदी रहने का अनुमान जताया था. मूडीज ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि वर्ष 2023 में
भारत की जीडीपी के बढ़ने की गति साल 2022से कम होकर5.2फीसदी रहेगी
वही घरेलू बाजार में जहां करोना काल के पूर्व से जबGDPकलेक्शन1लाख25हजार से31हजार करोड़ का आंकड़ा छू रहा था आज वर्तमान में सभी वस्तुओं की कीमते दोगुनी हो चुकी हैGDPकी दरों में दुगनी तिगुनी व्रद्धि हो चुकी हैं तब के
2
मुकाबले आजGdp कलेक्शन भी दुगना दर्ज होना था, मगर उसमे महज10-15हजार करोड़ की ही व्रद्धि हकीकत में गिरती अर्थव्यवस्था की बानगी प्रस्तुत कर रही हैं, खैर कार्टून पेqr कोड छापने से अपनाGDPमें कल तक7138 रुपये47पैसे का इजाफा दर्ज हुआ है,..सबका हिसाब देगा... तेरी कह के लेगा तेरा फैजल !
3