एक महिला एक मनोचिकित्सक @NiranjanTripa16 के पास जाती है और शिकायत करती है:-“मैं शादी नहीं करना चाहती।मैं शिक्षित,स्वतंत्र और आत्मनिर्भर हूं। मुझे पति की जरूरत नहीं है।लेकिन मेरे माता-पिता मुझसे शादी करने के लिए कह रहे हैं।मैं क्या करूं?"
1
मनोचिकित्सक ने उत्तर दिया:“तुम,निस्संदेह जीवनमें बहुत कुछ हासिल करोगे।लेकिन किसी दिन अनिवार्य रूप से जिस तरह से आप चाहते हैं वैसे नहीं हो पाएगा।कुछ कुछ गलत हो जाएगा।कभी-कभी आप असफल होंगे कभी-कभी आपकी योजनाएं काम नहीं करेंगी कभी-कभी आपकी इच्छाएं पूरी नहीं होंगी
फिर किसे दोष दोगे?
उनकी वकालत की धमक लन्दन तक थी दौलत,शोहरत,प्रोपर्टी,पहचान सब हासिल कर चुके थे।एकलौते बेटे को भी अपने जैसा बनाना चाहते थे।पहले कॅरियर,फिर पोलिटीक्स
लेकिन कैम्ब्रिज से पढ़कर आये बेटे ने शुरुआत से पोलिटीक्स पकड़ ली।वह भी ड्राइंग रूम,मीटिंग्स
बयानों और डेलिगेशन की राजनीति नही..
सड़कों पर जननीति।
पुत्र ट्रंक मे चार कपड़े डालकर देश भर में घूमता।कहीं धरना, कहीं प्रदर्शन,100-200 लोगो की नुक्कड़ सभा,लाठी, जेल..महीनों गायब रहता।अखबारों से खबर मिलती।
दुनिया जब जवाहर को जानने लगी,तो बाप भी जानने लगे।पुत्र कोई मामूली शख्स
2
नही था। अब पिता ने भी बेटे की राह पकड़ी। दोनों 1930 में साथ साथ जेल गए।
●●
बुढ़ापे में पुत्र.. पिताओं को तीर्थ लेकर जाते है, कुछ वक्त साथ बिताते हैं,उनकी सेवा करते है, धर्म,जीवन,मूल्यों, आस्थाओं और भविष्य को लेकर बातें करते हैं।
प्राणप्रिय मिसिर जी निशांत जी से दो ढाई लाख रुपया उधार लिए थे! निशांत जी तकादा करने लगे! मिसिर जी की गां$ में दम नहीं था कि पैसे वापस कर दें! क्योंकि खाली'मूदी मूदी' करने से पैसा थोड़ी न बनेगा! रोजगार है नहीं! महंगाई अपनी चरम पर है! जाहिर है
1
आमदनी और बचत भी घण्टा कुछ होगी नहीं!
..तो मिसिर जी ने तरीका निकाला!
एक वर्चुअल नंबर लिया किसी मुल्ले के नाम पर! उर्दू में धमकी दे डाली निशांत जी को ताकि निशांत जी की मारे डर के फट जाए और वो पैसे वाली बात भूल जाएं!
निशांत जी कंप्लेन किये पुलिस में!ये सोचकर कि उनकोY केटेगरी की
2
सुरक्षा मिलेगी!
पुलिस ने जाँच किया तो धमकी देने वाला कोई और नहीं निशांत जी के दोस्त मिसिर जी निकले!सहरसा वाले!!
मजे की बात ये है कि भुक्तभोगी और अभियुक्त-दोनों राईट विंग वाले हैं!इनकी पहचान कपड़ों से नहीं हो सकती!
मोदी का जन्मदिन मनाना भारत के टैक्सपेयर्स को कितने सौ करोड़ का पड़ा?कृपया आरटीआई लगाकर जवाब मांगे !
दुनिया के सबसे बड़े हवाईजहाज में बोइंग 747-400का शुमार होता है,इस प्लेन में कुल 420 यात्री बैठ सकते है, 7/1
कूनो में नामीबिया से जो चीते लाए गए वह एक तरह की चार्टर्ड फ्लाईट थी और
यह कोई छोटा सा चार्टर्ड विमान नही था यह बोइंग 747-400 था जिसकी कीमत आठ हजार करोड़ रुपए के आसपास है.. यह एक इंटर कॉन्टिनेंटल फ्लाइट थी, विमान की नाक पर बाघ पर लगे इस बोइंग को यूरोप के चिसीनाउ, मोल्दोवा में स्थित एक प्रायवेट एअरलाइन टेरा एविया से किराए पर लिया गया ..
खास बात
7/2
यह भी है कि यह कोई कार्गो फ्लाइट नही थी जो सस्ते में आ जाए,....अक्सर विदेशो में जानवरों को कार्गो विमानों द्वारा या यात्री विमानों के कार्गो सेक्शन में ले जाया जाता है। लेकिन नामीबिया से आए इन चीतों की यात्रा के लिए यह कोई विकल्प नहीं था...यह आठ चीते अकेले नहीं आए थे उनके साथ
7/3
मलिका ए संघ की आख़री रसुमात कल पूरी होंगी जिसके लिए विश्व के छह देशों को छोड़कर सभी देशों के राष्ट्र प्रमुख, बादशाह और सम्मानित नेता लंदन पहुँच चुके है.
विश्व मीडिया में आने वाले मेहमानों के सम्बंध में विवरण प्रकाशित हुए है जिसमें जापान के किंग, चीन के उपप्रधानमंत्री और
1
बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख़ हसीना को विशेष स्थान दिया गया है
बाक़ी अमेरिकी राष्ट्रपति और सऊदी वली अहद मोहम्मद बिन सलमान को अतिविशिष्ट का स्तर दिया गया है.
भारतीय राष्ट्रपति महामहिम द्रोपदी मुर्मू जी भी शनिवार शाम पहुँची है जो उनकी पदेन पहली विदेशयात्रा है.
विदेश मंत्रालय
2
की विज्ञप्ति में स्पष्ट नही किया गया कि उन्हें भारत सरकार के किन वरिष्ठ मंत्रियों अथवा अधिकारियों द्वारा विदा किया गया.
क्योंकि यह उनकी पहली विदेश यात्रा थी और सदी के सबसे बड़े राजनयिक एकत्र में जा रही थी तो प्रधानमंत्री को स्वयं हवाई अड्डे पर उपस्थित होना चाहिए था.
3
सरकार 👉
बेटे ने बाप से पूछा पापा ये सरकार क्या है समझाएँ ?
पापा >बेटा समझता हूँ जैसा मैं कमाता हूँ और पैसे तुम्हारी मम्मी को देता हूँ तो मै हुआ अर्थ व्यवस्था,उसी पैसे से तुम्हारी मम्मी घर चलाती है तो वो हो गई सरकार,काम वाली बाई, जो घर की साफ सफाई खाना बनाना बर्तन धोना इत्यादि
1
काम करती है वो हो गई सरकारी कर्म चारी,तुम अभी कॉलेज मे पढ़ाई कर रहे हो,तुम हो गए देश के युवा, और तुम्हारा छोटा भाई जो पालने मे सोरहा है वो है देश का भविष्य,समझ गए बेटा
एक दिन बाद रात के 2बजे छोटे भाई की पालने मे जोर जोर से रोने की आवाज सुन के बड़े भाई की नींद खुल गई वो उठा और
2
जा के देखा साहब जादे बिस्तर पे पोट्टी कर के रो रहे हैं
सो मम्मी के कमरे मे पहुँच के आवाज दी मम्मी खर्रा टे मार के सो रही थी नहीं जगी
पापा के कमरे मे गया वहाँ झाँक के देखा तो पापा काम वाली बाई के साथ रास लीला मे मगन हैं उलटे पाँव वापस आया और बेड पे सो गया
3
मोदी जी शंघाई सहयोग संगठन की दो दिवसीय 22वीं बैठक में भाग लेने के लिए उज्बेकिस्तान के समरकंद गए हैं..भारतीय गोदी मीडिया सवेरे से चीख रही है-
"मोदी और पुतिन की होने वाली मुलाकात से पश्चिमी देश खौफजदा"
"मोदी पुतिन मुलाकात से थर्राया पाकिस्तान"
"मोदी के समरकंद प्लान से चीन चिंतित"
भक्क्...ये मीडिया है ...ये क्या दिखा रहा है आपको और क्या सिखा रहा है आपके बच्चों को....अरे चुटिया काट रहा है ये पूरे देश का... अबे ये कोई मोदी जी का समरकंद प्लान नही है... शंघाई सहयोग संगठन की बैठक है ये... सदस्य देशों को बुलाना औपचारिकता है.... बस....
हां तारीफ की बात तब होगी
जब इस शिखर सम्मेलन में सामयिक, क्षेत्रीय और अंतर्राष्ट्रीय मुद्दों, एससीओ के विस्तार और संगठन के भीतर बहुआयामी और पारस्परिक रूप से लाभप्रद सहयोग को और गहरा करने पर विचारों का आदान-प्रदान करने के संकल्पों के बीच यदि मोदी जी चीन के साथ