😂एक साल में 52 FRIDAYS आते हैं और सही हदीस के हिसाब से FRIDAYS जुमा भी #ईद है तो टोटल #ईद 52 हुई + #ईदुलफित्र + #ईदुल_अज़हा + #यौमे_अरफाह = 55 और इससे ज़्यादा तो हदीस से साबित है😂

अब Reality सुने, जो 2 #ईदें हैं उसको #ईद_ए_शरई कहते हैं यानी उसमें Condition होते हैं….1/5
👇
खुतबा📖, तकबीरात और उसदिन रोज़ा रखना भी जाइज़ नही है

लेकिन जो हम मिलादुंनबी ﷺ को #ईद कहते हैं ये #ईदे_मुसर्रत है

क़ुरआन और सही अहादीस से पता चला कि #ईदुफित्र और #ईदु_अज़हा के अलावा दीन में और भी #ईदें (ख़ुशी का दिन) है

#ईद_ए_शरई👇

1) ईदुलफित्र - ईद
2) ईदुलअज़हा- ईद
...2/5
👇
#ईद_ए_मुसर्रत👇

3) जुमा - ईद
4) यौमे नुज़ूले माएदा- ईद
5) यौमे नुज़ूले आयाते तकमीले इस्लाम- ईद

पता चला कि⤵️

1) ईदुल फित्र और अज़हा के अलावा भी ईद है।
2) जुमा का दिन ईद है मगर उस दिन रोज़ा रखना जाइज़ है

साबित हुआ कि ईदे मुसर्रत के दिन शुकराना का रोज़ा रखना जाइज़ है।
..3/5
👇
और जब तक अल्लाह और उसके रसूलﷺ किसी अमल को हराम न करें तो कोई Wहावी हराम नही कर सकता

3) ईदे मुसर्रत के लिए खुतबा व नमाज़ ज़रूरी नही

जूलूस-ए-मिलादंनबी ﷺ ⤵️

ईद मिलादुंनबी ﷺ के दिन दुरूद ओ सलाम पढ़ते हुए जुलूस निकालना भी तक़रीबात-ए-मीलाद का ज़रूरी हिस्सा बन चुका है।
...4/5
👇
अहद-ए-रिसालत ﷺ में भी मुख़्तलिफ मौक़ों पर जुलूस निकाले गए जिनमें सहाबा शरीक हुए।

पता चला कि इस्लाम में सिर्फ़ 2 ईद नही बल्कि बहुत सारी हैं उसमें से एक मिलादुंनबी ﷺ भी है हमने पहले भी Proof किया कि ईद के माना ख़ुशी के है

🌷सरकार की आमद मरहबा🙌

💖ﷺ💖
#copy
#mevlid #mevlud

• • •

Missing some Tweet in this thread? You can try to force a refresh
 

Keep Current with 💡SA_Razavi🌶

💡SA_Razavi🌶 Profile picture

Stay in touch and get notified when new unrolls are available from this author!

Read all threads

This Thread may be Removed Anytime!

PDF

Twitter may remove this content at anytime! Save it as PDF for later use!

Try unrolling a thread yourself!

how to unroll video
  1. Follow @ThreadReaderApp to mention us!

  2. From a Twitter thread mention us with a keyword "unroll"
@threadreaderapp unroll

Practice here first or read more on our help page!

More from @SarfrazRaza313

Sep 29
अबू लहब जिसके बारे में तो एक #क़ुरआन की सुरह ही नाज़िल हो गई “सुरह लहब” इतने बड़े #काफिर शख़्स को नबी ﷺ के मिलाद पर अजर मिलता है तो हम मुसलमानो को क्यू नही.??

सोचने वाली बात है

हज़रत शैख अब्दुल हक़ मुहद्दिस देहलवी (رحمة الله عليه)ने “Ma Sabta Minas Sunna”….1/6
👇 Image
जो हदीस पोस्ट में Mention की गई उस हदीस को नक़ल फ़र्माया है।
अबू लहब की लौंडी थी जिसका नाम सोबिया था, उसने सरवर-ए-दो आलम ﷺ की पैदाइश पर अबू लहब को खबर दी थी तो रसूलअल्लाह ﷺ की पैदाइश की खबर सुनने पर अबू लहब सोबिया को आज़ाद कर दिया था

तो अबूलहब के मरने के बाद…2/6
👇
किसी ने उसे खाब में देखा, पूछा कि “कहो क्या हाल है.?”

तो वो बोला, आ-ग🔥 में हूँ अलबत्ता इतना करम है कि हर पीर की रात मुझ पर तकफीफ करदी जाती है और इशारे से बताया कि अपनी दो उंगलियों से पानी चूसता हूँ और ये इनायत मुझ पर इस वजह से है कि मुझे सोबिया ने भतीजे की पैदाइश की…..3/6
👇
Read 7 tweets
Sep 29
नीचे वाली आयत में अल्लाह अज़्ज़वजल अपने प्यारे नबीﷺ से फ़र्मा रहा है कि हमने तुम्हें 1 या 2 आलम के लिए नही बल्कि सारे आलम के लिए रहमत बना के भेजा है

यहाँ गौर करें अल्लाह ने हुज़ूरﷺ को रहमत कहा है और जो पहली आयत पेश की गई है उसमें अल्लाह ने अपनी रहमत पर ख़ुशी…..1/6
👇 Image
ख़ुशी करने का हुक्म दिया है
जो इन आयतों का मुनकिर होगा जो नबीﷺ को अपने लिए अल्लाह की रहमत और नेमत नही समझता वो आकाﷺ की विलादत की ख़ुशी से ऐतराज़ करेगा यानी वो ग़म मनाएगा प्यारे आकाﷺ की विलादत पर इब्लीस की तरह

Next Proof:-
Quran “अपने रब की नेअमतों का खूब खूब चर्चा करो”.2/6👇
(Surah Duha aayat 11)

इस आयत में अल्लाह अज़्ज़वजल ने हमें अपनी नेमतों का चर्चा करने का हुक्म दिया। हर मोमिन ये जनता है कि अल्लाह अज़्ज़वजल की सबसे बड़ी और अज़ीम नेमत हमारे लिए उसके रसूल हमारे प्यारे आका ﷺ हैं।

इस बात को समझ ने के लिए क़ुरान की एक आयत के मुलाहिज़ा फ़रमाए..3/6👇
Read 6 tweets
Sep 29
😂भाई हम पूछ पूछ के थक गए!!

कोई तो बतादो यार, कि कहाँ लिखा है..? ये लोग दलील देना छोड़ कर हमसे सवाल कर रहे हैं कि कहा लिखा है के मनाओ कहकर।

Principle(उसूल) तो ये है कि जो माना करे वो दलील दे और रोके😂

अल्लाह पाक़ ने भी क़ुरआन शरीफ़ में यही फ़र्माया है।…..1/6
👇 Image
”लाओ अपनी दलील अगर सच्चे हो।”

“Produce Your Proof, If You Are Truthful”
(Sarah Al Baqrah Aayat 111)

जो मना करते है उन्हे चाहिए कि दलील लाएँ

For Example:- अगर मै कुछ काम करूँ जो कि इस्लाम में ग़लत है तो आप को ये बताना चाहिए कि ये क्यूँ ग़लत है या इसे ग़लत अल्लाह और....2/6
👇
रसूल ﷺ ने कहा या सहाबा ने कहा है।ये बता कर आप मुझे रोक सकते हैं।

आप तो कुछ बता नही रहे है उल्टा मुझसे ही दलील माँग रहे है तो ये लॉजिक और इस्लाम दोनो के ख़िलाफ़ है।अब रही बात मिलादुन्नबी ﷺ की तो उसके रोकने वालों को चाहिए कि दलील देकर रोकें कि कहाँ पर अल्लाह ने इसे हराम...3/6
👇
Read 6 tweets
Sep 28
😂जो लोग #ईद मिलादुंनबी ﷺ को #ईद कहने पर ऐतरज करते हैं, वो आला क़िस्म के जाहिल और अहमक हैं क्यों कि न उनको अरबी आती है न ही उर्दू.😂

गूगल पे शर्च कीजिए Happy Birthday का अरबी Translation आप को लफ़्ज़ मिलेगा Eid Milad Saeed.

हमने बार बार कहा है कि ईद का मतलब ख़ुशी है लेकिन..1/4 Image
ये मानते नही इनके सर 🤯 में दिमाग़ नही गोबर💩 भरा हुआ है ये जाहिल $उदी भक्त जब किसी का Birthday Wish करते हैं तो क्या कहते हैं.?

Happy Birthday.

लेकिन इन नाजाइज़ो को ये नही पता के हैपी बर्थ डे का अरबी मीनिंग #ईद_मिलाद होता है😂,
अब ये जब जब किसी को बर्थडे विश करेगा तब..2/5
तब #ईद का लफ़्ज़ इस्तेमाल करेगा

लेकिन हम नबी ﷺ के लिए ईद का लफ़्ज़ इस्तेमाल करे तो इन भक्तों के कान खड़े होजाते हैं और कहते हैं
ईद तो सिर्फ़ दो है इस्लाम में ये तीसरी कहाँ से आगई.? Lol😂

खुद सबका बर्थडे विश करेगा इंग्लिश में तो वही मतलब होगा ओर उसमें #ईद का लफ़्ज़ ..3/5
Read 5 tweets
Sep 15
क्या आपने ग़ौर किया🤔

कॉमेंट में ज़रूर बताएँ.??

अभी कुछ दिनो पहले जो नॉन मुसलिमों का तेवहार गुज़रा है उसे बहुत सारे हमारे मुस्लिम लोगों ने भी Celebrate किया, और Wishes की
लेकिन किसी भी Wहाबी, सेल्फ़ी, तबलीगी या देवबन्दी मोलवी ने सामने आकर ये नही कहा के Celebrate मत करो..1/3
👇 Image
और Wishes मत करो न तो किसी ने Facebook पर या Twitter पर Live आकर कहा या न किसी ने अपने Official अकाउंट पर कुछ अपलोड किया🤔

चाहे वो कोई नालायक हो या कोई लाल दुपट्टे वाली आपा हों किसी ने भी कुछ नही कहा

लेकिन आप याद रखना यही लोग ईद मिलादुंनबी ﷺ पर जंगली कु/त्तों🦮 की तरह..2/3
👇
हर जगह भूकते नज़र आएँगे ये लोग विडीयो भी बनाएँगे और वही Silly Objection करेंगे की Celebrate मत करो, मत मनाओ,ETC.

इन सभी से और इनके Followers से मेरा सिर्फ़ एक☝️ सवाल है

👉क्या नान मुस्लिमों के तेवहारों से भी ज़्यादा मिलादुंनबी ﷺ मनाना तुम्हारे नज़दीक ग़लत है..??🤔
Read 4 tweets
Sep 7
इन्हों ने आला हज़रत पर PHD किया है.!

ये एक अमेरिकन स्कालर हैं इन्हों ने आला हज़रत पर रीसर्च किया और आला हज़रत पर 2 बुक्स 📚 लिखा😍

ग़ैर भी हमारे आला हज़रत पर रीसर्च कर रहे है। आला हज़रत की बुक्स पर रीसर्च कर रहे हैं. आला हज़रत की साइंटिफ़िक नॉलेज पर रीसर्च चल रहा है….1/5
👇 Image
और हम हैं कि आला हज़रत का नाम तो लेते हैं लेकिन आज तक एक किताब भी नही पढ़ सके अफ़ोस💔

ये एक नही है बहुत सारे लोग हैं जो आला हज़रत पर PHD किए हैं
सवाल ये है कि क्यू कर रहे हैं.?

इसलिए कर रहे हैं कि आला हज़रत सिर्फ़ एक आलिम या मुफ्ती नही बल्कि आप एक Scientist, Economist..2/5
👇
Astronomer, Mathematician और भी बहुत सारी फील्ड के अपने ज़माने में एक्स्पर्ट थे.

आला हज़रत इतना कुछ लिख गए अकेले और सारी दुनियाँ के सुन्नियो से उनकी लिखी हुई बुक्स और तालिमात को पढ़ना नही हुआ
आज कल इतने सारे ओलमा हैं वो सब मिल कर भी आला हज़रत की तमाम बुक्स और तालिमात को…3/5
👇
Read 6 tweets

Did Thread Reader help you today?

Support us! We are indie developers!


This site is made by just two indie developers on a laptop doing marketing, support and development! Read more about the story.

Become a Premium Member ($3/month or $30/year) and get exclusive features!

Become Premium

Don't want to be a Premium member but still want to support us?

Make a small donation by buying us coffee ($5) or help with server cost ($10)

Donate via Paypal

Or Donate anonymously using crypto!

Ethereum

0xfe58350B80634f60Fa6Dc149a72b4DFbc17D341E copy

Bitcoin

3ATGMxNzCUFzxpMCHL5sWSt4DVtS8UqXpi copy

Thank you for your support!

Follow Us on Twitter!

:(